बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर रहे जस्टिस आरएम लोढ़ा कमेटी ने फैसला किया है कि अब निवेशक अपना क्लेम फाइल कर सकते हैं.
पीएसीएल (PACL) इंडिया लिमिटेड की निवेश योजना पर्ल्स (Pearls) में पैसा लगाने वाले लाखों छोटे-बड़े निवेशकों के लिए बीते दिनों अच्छी खबर आई कि अब उन्हें उनका पैसा वापस मिल सकता है. बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर रहे जस्टिस आरएम लोढ़ा कमेटी ने फैसला किया है कि अब निवेशक अपना क्लेम फाइल कर सकते हैं. ऑनलाइन पैसा वापस पाने के लिए अलग से एक वेबसाइट बनाई गई है, आज से क्लेम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आप http://sebipaclrefund.co.in/ पर जाकर ऑनलाइन रिफंड क्लेम कर सकते हैं.
30 अप्रैल तक कर सकते हैं क्लेम
सेबी ने सख्त हिदायत दी है कि निवेशक पर्ल्स (Pearls) में निवेश के ओरिजनल दस्तावेज किसी को भी न दें. निवेशक अपना पैसा वापस पाने के लिए कैसे आवेदन करें, इस बाते में बताने के लिए सेबी ने हिंदी और अंग्रेजी में वीडियो भी तैयार किए हैं. इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. क्लेम करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2019 है. इसलिए ये बहुत जरूरी है कि सभी निवेशक इस तारीख से पहले अपना क्लेम रजिस्टर कर दें.
- PAN पर है गलत जानकारी तो घर बैठे ऐसे ठीक कराएं, 31 मार्च तक आधार लिंकिंग भी जरूरी
- जेनेवा संधि (Geneva Convention) क्या है ? | Gadgets Updates Hindi
- Keyword Research क्या है और SEO के लिए क्या benefits हैं | Bloggers के लिए Best Free Keyword Research Tools 2019 – हिंदी में
- Aadhaar Paperless Local e-KYC || How to Offline Aadhaar Data Verification || hindi
- बिना नंबर Aadhaar Card Reprint Order In Hindi | Online Aadhaar Card Kaise Download Kare ?
- How to Offline Aadhaar Data Verification ||Aadhaar Paperless Local e-KYC || hindi
- [ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन] PRADHAN MANTRI FASAL BIMA YOJANA 2019 (PMFBY) IN HINDI आवेदन , एप्लिकेशन फॉर्म
- [रजिस्ट्रेशन] दिल्ली e-district पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? Delhi e-district Portal Registration In Hindi
- How to download Ayushman Bharat golden card free 2019 | आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड ऑनलाइन फ्री में कैसे डाउनलोड करते हैं
- [आवेदन फॉर्म] Sukanya Samriddhi Yojana 2019 Kya Hai ? सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?
इस वीडियो को देखकर समझें पूरी प्रक्रिया
कैसे करें क्लेम के लिए आवेदन?
रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना PACL का रजिस्ट्रेशन नंबर दो बार डालना होगा और साथ ही मोबाइल नंबर भी डालना होगा. रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको एक पासवर्ड बनाना होगा. अगली बार लॉगइन करने के लिए आपको पीएसीएल नंबर और ये पासवर्ड डालना होगा. दावे के लिए आपको अपना वही नाम डालना होगा, जैसा पीएसीएल के सर्टिफिकेट पर लिखा है. नाम के साथ निवेश की गई रकम का उल्लेख करना होगा. इसके साथ ही आपको अपना पैन नंबर और बैंक एकाउंट की डिटेल भी देनी होगी.
कौन से दस्तावेज अपलोड करने होंगे?
आपको ये दस्तावेज अपलोड करने होंगे-
1. पैन कार्ड की कॉपी
2. हाल में खिंचवाई पासपोर्ट फोटो
3. कैसिल चैक की कॉपी
4. बैंकर का प्रमाणपत्र
5. पीएसीएल के सर्टिफिकेट की कॉपी
6. पीएसीएल की रसीदें (यदि हों तो)
इस फॉर्मेट में दाखिल करें दस्तावेज
ये दस्तावेज पीडीएफ, जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड किए जा सकते हैं. ये डॉक्यूमेंट ब्लैक एंड व्हाइट होने चाहिए और उनका जीपीआई 200 होना चाहिए. अगर आपके पास कोई दस्तावेज न हो, तो भी जितनी जानकारी उपलब्ध हो, उसे डालकर लॉग-आउट कर सकते हैं. बाद में लॉग-इन करके दावे संबंधी आवेदन को पूरा किया जा सकता है. सफलतापूर्वक क्लेम अपलोड होने पर एक एक्नॉलेजमेंट रिसीट नंबर आएगा. इसका मतलब है कि आपका आवेदन हो गया है.
अगर पैन कार्ड न हो तो?
बिना पैन कार्ड के क्लेम नहीं किया जा सकता है. इसलिए यदि किसी निवेशक के पास पैन कार्ड नहीं है, तो उसे आवेदन करने से पहले पैन कार्ड बनवाना होगा. यदि पीएसीएल खाताधारक की मृत्यु हो गई है, तो नॉमिनी के द्वारा क्लेम किया जा सकता है, लेकिन अभी नहीं. सेबी ने कहा है कि नॉमिनी द्वारा दावा करने की तारीख के बारे में अलग से जानकारी दी जाएगी. यदि निवेशकों को कोई शंका हो तो वे 022-61216966 पर फोन कर सकते हैं.