घर बैठे सिर्फ Update Aadhaar Card in 7 Steps, ये है तरीका 2023
Aadhaar Card Update:- दोस्तों आधार को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरें चल रही हैं. इसकी सुरक्षा और यूजर की निजता को लेकर कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं. साथ ही कई बार सामने आया है कि लोगों को आधार अपडेट करने में दिक्कत होती है. लेकिन अब नहीं होगी| Update Aadhaar Card in 7 Steps,
टाइम कितना हो रहा है ? : Time Kitna Ho Raha Hai [ Time Please 2022 ] – समय कितना हुआ ?
Aadhaar Card Update, आप घर बैठे अपने आधार कार्ड में सुधार कर सकते है अगर आप भी आधार को अपडेट करना चाहते हैं तो कोई परेशानी नहीं है. आपको घर बैठे ही आधार अपडेट करने की सुविधा मिलती है. क्योंकि, आपके आधार में दी गई जानकारी कई जगह इस्तेमाल होती है. इसलिए इसे अपडेट रखना जरूरी है. आधार को आप घर बैठे ही अपडेट कर सकते हैं, बस इसके लिए कुछ स्टेप्स फोलो करने होंगे.
Aadhaar Card Update in 7 Steps
सबसे पहले आपको https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा. पहला पेज खुलने पर आपको नीचे दाईं ओर दिए गए Aadhaar Card Update टैब पर क्लिक करना होगा| Update Aadhaar Card in 7 Steps, इसके बाद एक नया पेज अलग टैब में खुल जाएगा.
इसमें जानकारी दी गई है कि आप दो तरीकों से अपने आधार की गलती सुधार सकते हैं. पहली प्रक्रिया ऑनलाइन है और दूसरी प्रक्रिया फॉर्म डाउनलोड कर ऑफलाइन तरीके से इसे करने की है.
- ‘Proceed.’ के नीचे 4 स्टैप लिखे हैं. इसके लिए एक टैब बना है जिसपर To submit your address update/ correction request please लिखा है. इस टैब पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको अगले पेज पर ‘Aadhaar Self Service Update Portal’ पर आ जाएंगे.
- सुधार की प्रक्रिया के लिए सबसे पहले यहां आपको अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर डालना होगा.
- टेक्स्ट वेरिफिकेशन कोड डालने के बाद आप अपने मोबाइल पर OTP रिसीव करेंगे.
- इसके बाद अगले पेज पर आपको अपना नाम, लिंग, जन्मतिथि, अड्रेस, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी में से क्या बदलना चाहते हैं, इस पर टिक करना होगा.
- Aadhaar Card Update:- अब Data Update Request का पेज खुलेगा.
- यहां मांगी गई जानकारी भरनी होगी.
- यह जानकारी देने के बाद सब्मिट करेंगे तो पूरी इंफॉर्मेशन एक बार फिर आपके सामने होगी
- . इसमें कोई गलती नजर आती है तो उसे सुधारा जा सकता है.
अगल पेज पर आपको बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर Aadhaar Card Update, का नाम सेलेक्ट करना होगा. इसे सब्मिट करने पर अपनी रिक्वेस्ट सेंड कर देंगे. इसके बाद आपके मोबाइल पर अपडेट होने के एक मैसेज आएगा. इस मैसेज में एक URN नंबर भी दिया गया होगा. इससे आप अपनी रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकते हैं.
Aadhaar Card Update 2022 – महत्वपूर्ण लिंक देखें
Gadgets Update Hindi Home Page Link | Click Here |
Aadhaar Card Update 2022– Link | Click Here |
Aadhaar Card Update | Click Here |
Instagram Joining Link | Click Here |
telegram web | Click Here |
- Jio Network Problem Today 2022: रॉकेट की तरह मिलेगी नेट स्पीड
- JioPos Lite Agent App 2022: Jio Pos Plus, Jio Lite Apk File Donload
- Up Anganwadi Vacancy 2022: 53000 पदों पर सीधी भर्ती
- फ्री सिलाई मशीन योजना, 50 हजार महिलाओं को सरकार से मिलेगी फ्री सिलाई मशीन
- SBI Kiosk बैंक मित्र ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर, कमाए घर बैठे लाखों रुपए
- अमेज़न से बिल्कुल मुफ्त में शॉपिंग क्रेडिट कार्ड
The