“Sponsored Links”

Aadhaar-Pan Link: अब देना होगा डबल जुर्माना, बचना है, तो सिर्फ 3 दिनों में निपटा लें, आधार-पैन लिंक से जुड़ा ये काम?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

{ *- New Update – How to Link PAN with Aadhar -*}

How to Link PAN with Aadhar:-  13 अप्रैल, 2023 तक अपने आधार को लिंक करने में विफल रहने वाले करदाताओं का पैन, उनके पैन को प्रदान करने, सूचित करने या उल्लेख करने में विफल रहने पर आयकर अधिनियम के तहत सभी दंडों के अधीन होगा, सीबीडीटी ने बार-बार याद दिलाया है।

Aadhaar-Pan Link 2022

इस बीच, अगर आपको लगता है कि आपका पैन पहले से ही आपके आधार से लिंक हो सकता है, तो स्थिति जानने के लिए आप इस डायरेक्ट लिंक को चेक कर सकते हैं ।

“Sponsored Links”

Aadhaar-Pan Link:- ऐसे सभी व्यक्ति जो पैन कार्ड का इस्तेमाल करते हैं उन लोगों के लिए बहुत ही बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, या कहें कि आखरी चेतावनी निकल के सामने आ रही है |,अगर आपने भी अपने पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक नहीं कराया है | तो 2 या 3 दिनों के अंदर या कहें 30 जून 2022 के अंदर जल्द से जल्द पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करवा लें |

अन्यथा ₹500 रुपए की जगह आपको ₹1000 रुपए का जुर्माना भरना होगा | Aadhaar-Pan Link अगर आप चाहते हैं एक हजार रुपए का जुर्माना न देना तो आप समय रहते इस कार्य को अवश्य कर लें |

वही बात की जाए आधार और Aadhaar-Pan Link तो इससे संबंधित पहले अंतिम तारीख 31 मार्च 22 तारीख की गई थी उसके उपरांत ₹500 का जुर्माना सुनिश्चित किया गया था | तब जाकर भारी संख्या में लोगों ने ₹500 का जुर्माना भरकर अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराया था | (Pan-Aadhar Link Last Date) अब जारी अधिसूचना के अनुसार 30 जून 2022 से पूर्व अगर आपने अपना पैन आधार लिंक नहीं कराया है तो करा लें उसके उपरांत ₹1000 का जुर्माना लगेगा |

Aadhaar-Pan Link:- वही पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करना काफी आसान था लेकिन फिर भी लोगों ने नहीं कराया उस समय बिल्कुल मुफ्त में आधार से पैन कार्ड लिंक हो जाते थे | आधार से पैन कार्ड लिंक ना होने का सबसे बड़ा कारण यह था कि आधार कार्ड में दर्द जानकारी पैन कार्ड में 10 जानकारी से मेल ना खाने की स्थिति में कई व्यक्तियों का आधार से पैन लिंक नहीं हो पाया था |

या कहे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक ना होने की वजह से भी Aadhaar-Pan Link नहीं हो पा रहा था | इसीलिए इनकम टैक्स विभाग ने इस समय को और बढ़ा दिया है ताकि लोग जल्द से जल्द अपना आधार लिंक करा लें |

अब भरना होगा ₹1000 का फाइन – Aadhaar-Pan Link

Aadhaar-Pan Link:- इनकम टैक्स की धारा 234 के अंतर्गत 31 मार्च तक पैन को आधार से जोड़ने के लिए ₹1000 तक का जुर्माना भरना होगा | वही बात की जाए अगले साल तक आपके पैन कार्ड, आधार कार्ड लिंक कराएं भी कार्य हो सकता है | लेकिन अगर आप 2022-23 ITR दाखिल और फंड की प्रक्रिया करने जा रहे हैं तो आपको समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं | वही आप का पैन कार्ड हमेशा के लिए डीएक्टिव हो जाएगा जिससे कि आप की मुश्किलें और अधिक बढ़ जाएंगे |

ऐसा नहीं किए तो लग जाएगा भारी जुर्माना

Aadhaar-Pan Link:- अगर आपका पैन कार्ड हमेशा के लिए डीएक्टिवेट हो जाता है तो आप भविष्य में कई तरह के कार्यों को नहीं कर पाएंगे इसमें शामिल होगा  म्यूचुअल फंड, स्टॉक और बैंक अकाउंट खुलवाने जैसे काम आप अपने पैन कार्ड से नहीं कर पाएंगे | अगर आपका पैन कार्ड हमेशा के लिए बंद हो चुका होगा तो आप ही से डाक्यूमेंट्स के रूप में इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे | अगर आप ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो आयकर विभाग द्वारा जारी अधिनियम 1961 की धारा 72बी के तहत आपके ऊपर ₹10000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है |

Aadhaar-Pan Link – से कैसे लिंक देखें

  • Aadhaar-Pan Link को आधार से लिंक करने के लिए आपको www.incometax.gov.in साइट पर जाना होगा |
  • यहां आपको होम पेज पर मौजूद पैन कार्ड आधार लिंक के विकल्प पर क्लिक करें |
  • आपके सामने एक नया पृष्ठ खुलकर आएगा जहां संबंधी जानकारी होगी |
  • इसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरना होगा |
  • नीचे मौजूद विकल्प ‘I validate my Aadhaar details’ पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा |
  • अब आप के आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा उसे भरे और वैलिडेट पर क्लिक करें |
  • जुर्माना भरने के बाद आपका पैन कार्ड से लिंक हो जाएगा |

कैसे भरना होगा जुर्माना देखें? – How to Link PAN with Aadhar

  • Aadhaar-Pan Link करने हेतु आपको सर्वप्रथम भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • — https://onlineservices.tin.egov-nsdl.com/etaxnew/tdsnontds.jsp Protean
  • पर मौजूद आधार लिंक रिक्वेस्ट यह CHALLAN NO./ITNS 280 विकल्प पर क्लिक करें तथा टैक्स एप्लीकेबल को चुने |
  • अब भी पेमेंट माइनर हेड 500 मेजर हेड 0021 के तहत सिंगल चालान में करनी है |
  • अब अगले चरण में आपको अपना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से पेमेंट करने का विकल्प चुना होगा |
  • अब अगले चरण में अपना पैन नंबर भरें और एसेसमेंट ईयर चुने, एड्रेस भर कर आगे बढ़े |
  • अंत में बॉक्स में दिए गए कब्जा भरें और प्रोसेस पर क्लिक करें |

How to Link PAN with Aadhar 2023 – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Gadgets Update Hindi Home Page LinkClick Here
Aadhaar-Pan Link 2023Click Here
Lendingkart Finance Business Loan लोन आवेदनClick Here
Instagram Joining LinkClick Here
telegram webClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment