साल के आखिरी महीने में लगातार 13 दिन तक बंद रहेंगे बैंक ! अभी चेक कर ले छुट्टियों की तारीख !

Bank holidays in December 2023 : वर्ष का आखरी महीना दिसंबर में भी लगातार 13 दिन तक बैंकों में ताला बंद रहेगा | हर महीने के भांति इस दिसंबर महीने में कुल 13 छुट्टियों के संबंधित RBI के द्वारा आधिकारिक तौर पर छुट्टियों का सूची जारी कर दिया गया है | साल के आखिरी महीने में केवल 13 छुट्टियां हैं शामिल की गई हैं |

Bank holidays in December 2022
साल के आखिरी महीने में लगातार 13 दिन तक बंद रहेंगे बैंक ! अभी चेक कर ले छुट्टियों की तारीख ! 2

साल के आखिरी महीने में क्रिसमस का महीना और नए साल के स्वागत पर भी बैंक में ताला बंद रहने वाला है | RBI द्वारा जारी किए गए Bank holidays in December 2022 महीने का कैलेंडर अनुसार बैंकों में कुल 13 दिनों की छुट्टियां अलग-अलग शहर दिलों के अनुसार पूरी सूची जारी की जा चुकी है |

वही जारी किए गए इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार तथा रविवार को मिलाकर भी छुट्टियों की सूची तैयार की गई है | ऐसे में दिसंबर माह में बैंक मैं आवश्यक कार्य शादी विवाह में सम्मिलित होने हेतु छुट्टियों का मिलान करने हेतु आरबीआई द्वारा जारी किए गए छुट्टियों के लिस्ट संबंध जानकारी प्राप्त करना आवश्यक बन जाता है | आइए एक नजर डालें Bank holidays in December 2022 में बैंकों के छुट्टियों की पूरी लिस्ट पर !!

लगातार छह दिनों तक बंद रहेंगे पूरे देश के बैंक

Bank holidays in December 2022 – दिसंबर माह में कुल छुट्टियां ऐसी हैं जिसमें पूरे भारत के सभी बैंक बंद रहेंगे | जिसमें दूसरे और चौथा शनिवार के साथ रविवार की छुट्टियां भी सम्मिलित हुई है | यहां 4, 10, 11, 18, 25 दिसंबर क्रिसमस डे और 31 दिसंबर को पूरे देश के बैंक बंद रहने वाले हैं | 10 दिसंबर को दूसरा शनिवार तथा 31 दिसंबर को चौथा शनिवार पड़ रहा है | शेष बाकी दिनों में रविवार होने से अवकाश रहेगा |

अलग-अलग राज्यों के अनुसार बैंकों की छुट्टियां देखें

Bank holidays in December 2022:- आरबीआई के सूची अनुसार जारी की गई बैंकों की अवकाश सूची में दो शनिवार और रविवार अथवा क्रिसमस डे की सभी अवकाश पूरे भारत के बैंकों पर लागू होती हैं, परंतु नीचे हर एक प्रदेश अनुसार अलग-अलग बैंकों की छुट्टियां निर्धारित की गई है –

  • 3 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व की वजह से पणजी गोवा में छुट्टी।
  • 4 दिसंबर को रविवार की वजह से पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
  • 10 दिसंबर को दूसरा शनिवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद।
  • 11 दिसंबर को सप्ताहिक अवकाश रहने वाला है।
  • 12 दिसंबर को पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा की वजह से शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
  • 18 दिसंबर को रविवार
  • 19 दिसंबर को गोवा लिब्रेशन डे की वजह से पणजी में बैंक बंद रहेंगे।
  • 24 दिसंबर को क्रिसमस पर्व की वजह से शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 Bank holidays in December 2022 को रविवार को क्रिसमस पर्व पर सभी जगह
  • 26 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन, लोसूंग, नामसूंग की वजह से एजावल, गंगटोक, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
  • 29 दिसंबर के दिन गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिवस की वजह से चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे।
  • 30 दिसंबर को यू कियांग नांगबाह की वजह से शिलांग में बैंकों की छुट्टी
  • 31 दिसंबर को न्यू ईयर ईव और चैथा शनिवार की वजह से सभी जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।

Bank holidays in December 2022 – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Gadgets Update Hindi Home Page LinkClick Here
Bank holidays in December 2022Click Here
Realme 10 Pro plus launchedClick Here
Facebook PageClick Here
Instagram Joining LinkClick Here
Google NewsClick Here
telegram webClick Here

Leave a Comment