इस पोस्ट में क्या है?
न्यू आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए क्या आप पात्र हैं या नहीं इसकी जानकारी कैसे लें ?
CSC Uidai Aadhaar Payment Recovery 2019
नमस्कार दोस्तों जितने भी डिजिटल सेवा पोर्टल यूज करने वाले vle भाई हैं उन लोगों के लिए बहुत ही खास जानकारी निकल के सामने आ रही है न्यू आधार कार्ड सेंटर खोलने को लेकर इस जानकारी के समाप्त होने तक आप तय कर पाएंगे कि कौन सा vle आधार सेंटर खोलने के लिए पात्र है या नहीं है ?
दोस्तों पिछले कुछ ही हफ्तों से यह खबर निकल के आ रही है कि आधार इनरोलमेंट और अपडेट का पूरा काम फिर से सीएससी में शुरू होने वाला है इस नई खबर से सभी csc vle में उत्साह का माहौल देखा जा सकता है लेकिन इसके अंतर्गत ही कई ऐसे vle हैं जिनको इस काम से रोका जा सकता है हालांकि इसमें कुछ टर्म एंड कंडीशन है और कुछ रिकवरी के प्रावधान है अगर आप इन सभी स्टेप को फॉलो करेंगे तो आप भी आधार सेंटर खोल सकते हैं ?
UIDI के तरफ से एक लिस्ट जारी किया है जिसमे आपका नाम है और आपका csc id है,
UID Recovery sheet किया है
- How to Open Aadhaar Enrolment Center And Shifting Allahabad Gramin Bank And Others Bank ? 2019
- CSC में UIDAI Aadhar enrollment Centre और HDFC Bank का काम कैसे मिलेगा 2019
- CSC से आधार कार्ड सेंटर खोलने से पहले यह करना बहुत जरूरी UIDAI ने जारी किया दिशानिर्देश 2019
- SBI Kiosk Banking | Become Sbi Mini Banking Agent And CSC 14 banks Open
- IT Minister : Now the new Aadhaar card center will open on three lakh Common Service Centers | अब तीन लाख कॉमन सर्विस सेंटरों पर खुलेंगे नए आधार कार्ड सेंटर
UID Recovery sheet में उसी का नाम है जो पहले आधार में काम कर चुके है अगर आप आधार में काम करते थे तो आपका भी नाम होगा
UID Recovery sheet यानि अपने आधार कार्ड में काम करते थे और आपका पेमेंट नहीं हुवा है आपका इस लिस्ट में नाम है तो आपको भी पैसे जमा करना होगा तभी आपको आधार काम मिलेगा जितना भी पेमेंट है total जमा करना होगा ,
लेकिन आपको जमा करने से पहले एक बार अपना DM से मुलाकात करने से अच्छा होगा , Aadhaar Payment Recovery 2019 से निपटने के बाद की आधार का काम करने का मौका मिलेगा |
कैसे पता करे की आपका कितना पैसा बाकि है
आपका csc id दिखेगा और आप अपना csc से पता कर सकते है की आपका कितना बाकि है अपने जो भी आधार एनरोलमेंट किया है सब सो नहीं होगा आपका जो बाकि का पैसा है ओ सो होगा |
उपरोक्त रकम ना जमा करने पर आपके द्वारा किये गए CSC के सभी प्रोजेक्ट की Future Payments रोक दी जायेगी और बनाने वाली रकम से आपकी CSC Uidai Aadhaar Payment Recovery 2019 की भरपाई की जाएगी
CSC Uidai Aadhaar Payment Recovery 2019 इस एवज में कई vle के सीएससी वॉलेट का पिन भी वर्क नहीं कर रहा है |