csc economic survey, Arthik jangadna, 7th arthik jangadna, csc jangadna, csc, digital seva, csc login, csc services, Secc survey, 7th secc suevey,
इस पोस्ट में क्या है?
CSC Economic Survey VLE Registration
VLE दोस्तो,
आप सब का एक बार फिर से बहुत-बहुत स्वागत है हमारे इस पोस्ट पर आज के इस नए पोस्ट में हम बात करने वाले हैं
CSC VLE Registration for 7th Economic Census!
सातवी आर्थिक जनगणना का जो कार्य मिल गया है तो उसमें किस प्रकार से कार्य होगा और अगर जो भी VLE 7th आर्थिक जनगणना में कार्य करना चाहते हैं तो वह किस प्रकार से अपना पंजीकरण कर सकते हैं ताकि वह भविष्य में इस सर्विस का प्रयोग करके अच्छी खासी कमाई कर सकें!
तो सबसे पहले यह जान लेते हैं की 7th आर्थिक जनगणना करने के लिए
CSC VLE के शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
अभी तक की जानकारी के अनुसार 7th आर्थिक जनगणना करने के लिए
CSC VLE को कम से कम इंटरमीडिएट पास होना चाहिए!
दूसरी सबसे बड़ी बात यह निकल कर आ रही है कि से
CSC VLE को 7th आर्थिक जनगणना करने के लिए कितनी तनख्वाह दी जाएगी कितना पैसा मिलेगा ?
इसके लिए मंत्रालय द्वारा बताया जा रहा है कि 7th आर्थिक जनगणना करने के लिए CSC VLE को ₹15000 प्रतिमा सैलेरी /तनख्वाह दी जाएगी!
लेकिन अभी पूरी तरीके से कंफर्म नहीं है की सीएससी e-governance वाली को कमिशन बेस पर यह काम देगी या फिर तनख्वाह बेस पर क्योंकि अभी तक CSC-Egov ने कोई भी कार्य VLE को तनख्वाह के बेस पर नहीं दिया है तो हमारा अंदाजा है कि vle को यह काम कमीशन Based ही मिलेगा,
जितना ज्यादा जो कार्य करेगा उतना ज्यादा ही उसे कमीशन मिलेगा!
VLE आर्थिक जनगणना का कार्य कैसे करेंगे ?
सीएससी ई गवर्नेंस के द्वारा अभी तक जो जानकारी मिली है तो वह आर्थिक जनगणना करने के लिए
सभी VLE को सीएससी की तरफ से एक टेबलेट दिया जाएगा जिसमें एक एप्लीकेशन इनस्टॉल होगा, इस एप्लीकेशन के माध्यम से ही VLE आर्थिक जनगणना का कार्य करेंगे!
अब हम जान लेते हैं कि अगर जो व्यक्ति जो भी VLE आर्थिक जनगणना में हिस्सा लेना चाहते हैं कार्य करना चाहते हैं अपनी ग्राम पंचायत में के लोगों का आर्थिक जनगणना का कार्य करना चाह कर जाते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं तो
सातवीं आर्थिक जनगणना में 15 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार
केंद्र सरकार सातवीं आर्थिक जनगणना के तहत व्यवसायिक उद्यमों का पंजीकरण करा कारोबारी रजिस्टर बनाने की तैयारी में है। इस कार्य को पूरा करने के दौरान 15 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। यह गणना वित्त वर्ष 2019-20 में पूरी कर ली जाएगी। केंद्रीय सांख्यिक मंत्रालय के सचिव प्रवीन श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को बताया कि आर्थिक जनगणना के तहत देश के 20 करोड़ घरों और प्रतिष्ठानों से सूचना एकत्र करने में सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) बड़ी भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमारा देश में 160 प्राधिकारों का नेटवर्क है, जिससे हम समय पर आंकड़े जुटा लेंगे। योजना के तहत व्यवसायिक उद्यमों को पंजीकृत करने का प्रस्ताव है जिन्हें आने वाले दिनों में लगातार अपडेट किया जाएगा और इसका लाभ केंद्र व राज्य सरकारों समेत विभिन्न हिस्सेदारों को मिलेगा।
हर सीएससी पर 5 तैनाती
योजना के तहत देशभर में प्रत्येक सीएससी पर पांच गणनाकारों की तैनाती की जाएगी जिन्हें सीएससी-एसपीवी की ओर से आर्थिक सर्वे के लिए प्रशिक्षित और पंजीकृत किया जाएगा। पंजीकरण के बाद इनका इस्तेमाल सभी तरह के आंकड़े जुटाने में किया जा सकेगा। देशभर में 3 लाख सीएससी हैं। लिहाजा इस सर्वे के लिए 15 लाख गणनाकारों की जरूरत होगी।