सीबीएसई (CBSE) द्वारा सीटीईटी (CTET) परीक्षा 9 दिसंबर को देशभर के 92 शहरों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में करीब 17 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा (CTET Exam) दी थी, अब उन्हें आंसर-की (CTET Answer Key 2018) का इंतजार है. सीटीईटी आंसर-की जल्द जारी कर दी जाएगी. आंसर-की इस सप्ताह जारी होने की उम्मीद है. उम्मीदवार आंसर-की (CTET 2018 Answer Key) सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट Ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे. सीटीईटी पास उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सर्वोदय स्कूल, केंद्रीय तिब्बत स्कूल और सभी केंद्र शासित प्रदेशों के तहत आने वाले स्कूलों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस बार 2 साल बाद सीटीईटी परीक्षा आयोजित की गई थी.
CTET Answer Key 2018 जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर आंसर-की डाउनलोड कर पाएंगे.
CTET Answer Key 2018 ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
– उम्मीदवारों को आंसर-की डाउनलोड करने के लिएसीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट Ctet.nic.in पर जाना होगा.
– वेबसाइट पर दिए गए आंसर-की के लिंक पर क्लिक करना होगा.
– आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
– अब आप अांसर-की डाउनलोड कर पाएंगे.
डिजी लॉकर में मिलेगी मार्कशीट
सीटीईटी परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों की मार्कशीट और योग्यता प्रमाणपत्र उनके डिजिटल लॉकर एकांउट में आएगी. ये मार्कशीट और प्रमाणपत्र डिजिटली साइन होंगे जो कि आईटी एक्ट के तहत कानूनी रूप से मान्य होंगे. बता दें कि सभी प्रमाण पत्रों में क्यूआर कोड होगा जिससे कि उनकी सिक्यूरिटी और बढ़ जाएगी.