इस पोस्ट में क्या है?
[रजिस्ट्रेशन] दिल्ली e-district पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? Delhi e-district Portal Registration In Hindi
दिल्ली e-district पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन – दिल्ली राज्य सरकार प्रदेश के गरीब नागरिकों के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है | इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र नागरिकों को आवेदन करना होता है | आवेदन करने के पश्चात उनके पात्रता की जांच की जाती है | और यदि वह पात्र पाए जाते हैं | तो उन्हें उस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है | लेकिन गरीबों की सबसे बड़ी समस्या यह है | कि कोई भी सरकारी कर्मचारी उनकी नहीं सुनता है | जब भी कोई गरीब नागरिक किसी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहता है | तो उसे ऑफिसों के चक्कर कटवाए जाते हैं | काफी भागदौड़ करने के बाद भी किसी योजना का लाभ गरीब नागरिक को नहीं प्राप्त हो पाता है |
इसलिए अब दिल्ली राज्य सरकार ने प्रदेश के नागरिकों को सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग कर रही है | अब कोई भी नागरिक घर बैठे ऑनलाइन ही किसी भी सरकारी योजना अथवा सेवा के लिए आवेदन कर सकता है | और योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है | इसके लिए सरकार द्वारा दिल्ली e-district पोर्टल की सुविधा प्रदेश के नागरिकों को प्रदान की गई है | इस पोर्टल पर कोई भी नागरिक अपना रजिस्ट्रेशन करके सरकार द्वारा प्रदान की जा रही योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है |
यदि आप भी e-district पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं | और सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं | तो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दिल्ली ई डिस्टिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया बताई जाएगी | आप यहां पर दी जा रही जानकारी का उपयोग करके अपना रजिस्ट्रेशन दिल्ली e-district पोर्टल पर कर सकते हैं |
दिल्ली e-district पोर्टल क्या है –
दिल्ली राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों को सभी सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए दिल्ली e-district पोर्टल का निर्माण किया गया है | इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी नागरिक दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है | और उनका लाभ प्राप्त कर सकते हैं | दिल्ली राज सरकार द्वारा दिल्ली e-district पोर्टल का निर्माण करने का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों को सभी सेवाएं सुगमता पूर्वक उपलब्ध कराना है | और विभागों के कार्यों में पारदर्शिता लाना है | साथ ही ई डिस्टिक सेवा पोर्टल के माध्यम से सरकार प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को भी खत्म करने का कार्य कर रही है |
दिल्ली e-district पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
दिल्ली राज सरकार द्वारा शुरू किए गए दिल्ली e-district पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है | जिन के माध्यम से ही आप इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | यह दस्तावेज इस प्रकार है –
- पहचान प्रमाण पत्र – क्योंकि यह पोर्टल केवल दिल्ली के नागरिकों के लिए लांच किया गया है | इसलिए इस पोर्टल का उपयोग करने के लिए आपको अपना पहचान प्रमाण पत्र जैसे – आधार कार्ड वोटर , आईडी कार्ड , पैन कार्ड , पासपोर्ट आदि मे से कोई एक सम्मिट करना होगा | तभी आप ही पोर्टल का उपयोग कर सकेंगे |
- मोबाइल नंबर
- इंटरनेट कनेक्शन
दिल्ली e-district पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें –
यदि आप दिल्ली ई डिस्टिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं | और सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं | तो आप यहां पर बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से दिल्ली e-district पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | और अपने मोबाइल का उपयोग करके ही सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई ऑनलाइन सेवाओं का लाभ घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं |
- दिल्ली ई डिस्टिक पोर्टल पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in पर जाना होगा | आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं |
- वेबसाइट पहुंचने के पश्चात आपको सिटीजन कार्नर सेक्शन के न्यू यूजर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे | आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
- इस पेज पर आपको सबसे पहले वह डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करना होगा | जिसके माध्यम से आपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं | रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड में से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं |
- डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करने के पश्चात आपको नीचे दिए गए बॉक्स में उस डॉक्यूमेंट का नंबर भरना होगा | इसके पश्चात दिया गया कैप्चा चेक कोड दिए गए बॉक्स में भरकर समित बटन पर क्लिक करना होगा |
- जैसे ही आप सभी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे | आपके सामने एक सिटीजन रजिस्ट्रेशन का फॉर्म ओपन होकर आएगा | इस फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी |
ध्यान दें – यहां पर आपको सेलेक्ट किए गए डॉक्यूमेंट के अनुसार ही सभी जानकारी भरनी है | यदि आप कोई गलत जानकारी भरेंगे | तो आपका रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट किया जा सकता है |
- सभी जानकारी भरने के पश्चात आपको अपना फॉर्म सबमिट करना होगा | फॉर्म सबमिट करने के पश्चात आपका रजिस्ट्रेशन दिल्ली e-district पोर्टल पर हो जाएगा | और एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप भी आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी |
- रजिस्ट्रेशन स्लिप में आपका यूजरनेम डेट , ऑफ बर्थ , जेंडर , रजिस्ट्रेशन डेट , ईमेल आईडी आदि की जानकारी दिखाई देगी | आप इसे अपने पास सुरक्षित सेव भी कर सकते हैं |
- इसके साथ ही आप के मोबाइल नंबर पर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड भी भेज दिया जाएगा | आपको आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए आईडी पासवर्ड के माध्यम से ही पोर्टल पर लॉगइन कर सकते हैं | और इस पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं |
दिल्ली e-district पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं –
दिल्ली e-district पोर्टल पर सरकार द्वारा बहुत सी सेवाएं उपलब्ध कराई गई है | साथ ही लगातार नई सुविधाएं भी नागरिकों के लिए जोड़ी जा रही हैं | जिनका उपयोग आप इस पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं | दिल्ली e-district पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं और योजनाएं कुछ इस प्रकार हैं | जिनके लिए आप अपने अकाउंट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं –
DEPARTMENT OF REVENUE –
- 1 Issuance of Caste (OBC) Certificate
- 2 Issuance of Caste (SC) Certificate
- 3 Issuance of Solvency Certificate
- 4 Issuance of Domicile Certificate
- 5 Issuance of Income Certificate
- 6 Issuance of Land Status Report
- 7 Mutation
- 8 Issuance of Delayed Birth Order
- 9 Issuance of Delayed Death Order
- 10 Issuance of Surviving Member Certificate
- 11 Issuance of Lal dora Certificate
- 12 Issuance of Caste (ST) Certificate
- 13 Registration of Marriage
- 14 Solemnization of Marriage
- 15 Enrollment as Civil Defence Volunteer
- 16 Grant of License of Cinematograph
- 17 Renewal of License of Cinematograph
- 18 Provisional Certificate of Cinematograph
- 19 Issuance of Permanent Identity Card to the Disabled Person
- 20 Payment and Relief Service
- 21 Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana
DEPARTMENT OF SOCIAL WELFARE –
- 22 Handicap Pension Scheme
- 23 Delhi Family Benefit Scheme
WOMEN & CHILD DEVELOPMENT DEPARTMENT –
- 24 Delhi Pension Scheme to Women in Distress
DEPARTMENT OF FOOD & SUPPLY –
- 25 Surrender of AAY/Priority Household Card
- 26 FPS Change in the AAY/Priority Household Card
- 27 Head of Family Change in the AAY/Priority Household Card
- 28 Other Details Updation in the AAY/Priority Household Card
- 29 Updation of Member Details in the AAY/Priority Household Card
- 30 New Member Addition in the AAY/Priority Household Card
- 31 Member Deletion in the AAY/Priority Household Card
- 32 Issuance of Priority Household Card
DEPARTMENT OF WELFARE OF SC/ST –
- 33 Pre Matric Scholarship schemes for SC
- 34 Scholarship/Merit Scholarship to SC/ST/OBC/Minority Students for the in School(for Class I to XII) and for OBC (Class VI to XII)
- 35 Financial Assistance for purchase of Stationery to SC/ST/OBC/Minority Category
- 36 Merit Scholarship to SC/ST/OBC/Minority Students of College/Professional Institutions
- 37 Pre Matric Scholarship for OBC Students(PMS-OBC)
- 38 Post Matric Scholarship for OBC Students(PMS-OBC)
- 39 Reimbursement of Tution Fees for Students Belonging to SC/ST/OBC/Minority Category
- 40 Post matric Scholarship schemes for SC
HIGHER EDUCATION –
- 41 Modified Higher Education and Skill Development Guarantee Scheme
- 42 Merit-cum-Means Income Linked Financial Assistance Scheme of Delhi Higher Education Aid Trust
LABOUR DEPARTMENT –
- 43 Approval of Installation of Passenger Lift, Lift Shaft and Machine Room
- 44 Grant of Registration of Establishment employing Building Workers of BOCW (RE&CS) Act, 1996
- 45 Application Form for Issuance of Certificate of Competency Class-I (Electrical Supervisor)
- 46 Application Form for Grant of Electrical Contractor’s Licence
- 47 Grant of Registration of Establishment Employing Contract Labour under Section 7 of Contract Labour (Regulation & Abolition) Act, 1970
- 48 Grant of Licence for Contractor under Section 12 of Contract Labour (Regulation & Abolition) Act, 1970
- 49 Grant of License For Working Of Passenger Lift
- 50 Periodical Inspection of Lifts
BSES RAJDHAANI POWER LTD. –
- 51 Issuance of New Connection
- 52 Bill payment of Energy Charges
- 53 Status Tracking of request/complaint
- 54 Modification in Category (low to high or high to low)
- 55 Load change (enhancement or reduction)
- 56 Modification in Address
- 57 Modification in Name
BSES YAMUNA POWER LTD –
- 58 Bill payment of Energy Charges
- 59 Status Tracking of request/complaint
- 60 Modification in Name
- 61 Issuance of New Connection
- 62 Load change (enhancement or reduction)
- 63 Modification in Category (low to high or high to low)
- 64 Modification in Address
TATA POWER – DDL –
- 65 Status Tracking of request/complain
- 66 Modification in Category (low to high or high to low)
- 67 Issuance of New Connection
- 68 Load change (enhancement or reduction)
- 69 Bill payment of Energy Charges
- 70 Modification in Name
- 71 Modification in Address
DELHI JAL BOARD –
- 72 Bill Payment
- 73 Application Tracking
- 74 Reopening Delhi
- 75 Mutation Delhi
- 76 Issuance of New Connection Delhi
e-district Delhi Helpline Number –
यदि आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है | या आपको किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज करनी है तो आप नीचे बताई जा रही कांटेक्ट डिटेल्स पर आप कांटेक्ट करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकतें हैं –
फोन नम्बर – 011-23935730 , 011-23935731 , 011-23935732 , 011-23935733 , 011-23935734
ईमेल ID – edistrictgrievance[at]gmail[dot]com
ऑफिसियल साईट – https://edistrict.delhigovt.nic.in
डिपार्टमेंट वाइज कांटेक्ट डिटेल्स देखने के लिए यहाँ क्लीक करें |
तो दोस्तों यह थी दिल्ली ई डिस्टिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बारे में जानकारी | आप अपना रजिस्ट्रेशन दिल्ली e-district पोर्टल पर करके सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है | सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं | और योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे , तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें | ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी हो सके | साथ ही यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हम जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे || धन्यवाद ||