इस पोस्ट में क्या है?
Order Aadhaar Reprint
नमस्कार दोस्तों कई ऐसे व्यक्ति हैं जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर न रजिस्टर होने की वजह से वे लोग आधार कार्ड की प्रिंट नहीं कर पाते हैं और कई ऐसे सरकारी संस्थानों में अपना आधार कार्ड नहीं जमा कर पाते हैं या फिर ऐसे व्यक्ति जिनके आधार कार्ड खो गया है या फिर जल गया है
इन सारी समस्याओं को सुलझाने के लिए यूआइडीएआइ आधार निर्माता कंपनी के तरफ से एक नया और आसान तरीका लाया गया है जिसकी मदद से आप ₹50 का चार्ज देकर अपने आधार कार्ड का प्रिंट आउट अपने घर पर पोस्ट ऑफिस की मदद से मंगा सकते हैं इसी टॉपिक के ऊपर जानकारी देने वाला हूं कि आप लोग यह प्रक्रिया कैसे करेंगे
Download Your Aadhaar Without Register Mobile Number
सबसे पहले आप लोगों को इस वेबसाइट पर आना होगा https://uidai.gov.in/ और Aadhaar Online Services सेक्शन में सबसे नीचे
-
Aadhaar Online Services
Aadhaar Enrolment
Aadhaar Update
ऑर्डर आधार रिप्रिंट का लिंक दिया गया होगा इस लिंक पर आपको क्लिक करना है इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा जैसे कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं
ORDER AADHAAR REPRINT(*Beta ver.)
इस पेज पर आने के बाद आप लोगों को यहां पर अपना आधार नंबर और कैप्चा टाइप करना है उसके जस्ट नीचे दो ऑप्शन दिया गया है रिक्वेस्ट ओटीपी के लिए पहले वाले ऑप्शन में अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से रजिस्टर नहीं है तब आप लोगों को फर्स्ट वाला ऑप्शन चूज करना है और सेकंड वाले ऑप्शन में अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है तो आप लोग सेकंड वाला ऑप्शन चूज करेंगे
तो यहां पर बात हो रही है विदाउट रजिस्टर मोबाइल नंबर कैसे आप लोग आधार डाउनलोड करेंगे या फिर अपने पोस्ट ऑफिस से ऑर्डर करेंगे तो आप लोग यहां पर पहले वाले लिंग पर ही क्लिक करें और सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दीजिए और ₹50 का पेमेंट आपको करना है
उसके बाद आप के अस्थाई पते पर जो पता आपका आधार कार्ड दे दिया गया होगा उसी पर पोस्ट ऑफिस की मदद से भेज दी जाएगी तो दोस्तों इस तरह से आप लोग बहुत ही आसानी से किसी भी रेसिडेंट का आधार कार्ड बना सकते हैं वह भी ओरिजिनल दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को अच्छा लगा अच्छा लगे तो कमेंट के माध्यम से जवाब दें धन्यवाद
Note:
- 1. Order Aadhaar Reprint is a paid service.
- 2. If you need reprint of your Aadhaar Letter post – update or due to loss of original Aadhaar Letter, you may order Aadhaar Reprint by paying a nominal fees of Rs. 50/- (inclusive of GST & speed post charges).
- 3. To order reprint of Aadhaar you may use Aadhaar Number/Virtual Identification Number(VID).
- 4. Reprinted Aadhaar Letter will be handed over to India Post within 5 working days for delivery to your registered address via speed post.
Validation through OTP:
- 1. One-Time-Password(OTP) will be sent to your Registered Mobile Number with Aadhaar database.
- 2. If you wish to use TOTP, please use m-Aadhaar Application.
- 3. If you have not registered a mobile number with Aadhaar, you may order a reprint via Non-registered mobile number.
- 4. Preview of Aadhaar details is not available for Non-registered mobile based Reprint Order.