Driving License Link Aadhaar Card: केंद्र सरकार आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर एक बड़ा कदम लेने जा रही है. सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि है कि आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक किया जायेगा, जिसकी प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.
भारत सरकार आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही है. जी हैं जल्द ही केंद्र सरकार ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए कदम बढ़ा रही है.
सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि है कि जल्द ही ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिकं करने की प्रक्रिया शुरू करने के संकेत दिए हैं.
गौरतलब है कि पंजाब के फगवाड़ा जिले की मशहूर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस के कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा कि हम जल्द ही एक ऐसा कानून लेके आ रहे हैं
जिसके तहत आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से जोड़ना अनिवार्य कर दिया जायेगा. तो वहीं भारत सरकार के इस फैसले का महत्व यह बताया जा रहा है
कि ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक करने से ड्राइविंग लाइसेंस धारक की आसानी से पहचान करने में सहायता मिलेगी. इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस का दुरूउपयोग होना बंद हो जायेगा और फर्जी लाइसेंस बनने पर भी पाबंदी लग जायेगी.
ऐसे में हम आपको बतायेंगे कि ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से कैसे लिंक करायेंगे. उसके लिए हमने नीचे कुछ स्टेप दिए हैं जिनकी मदद से आप आसानी से
ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से जोड़ सकते हैं.
1- सबसे पहले केंद्रशासित प्रदेश या राज्य परिवहन विभाग की ऑफिशयल वेबसाइट पर लॉग ऑन कीजिए.
2- होमपेज पर लिंक आधार (link Aadhaar) विकल्प को ध्यान पूर्वक पढ़ कर क्लिक करें.
3- उसके बाद आप की स्क्रीन पर दिए गए ड्रॉप-डाउन मेनू से ड्राइविंग लाइसेंस विकल्प को चुनिए.
4- फिर उसमें परिचय के तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर को सबमिट कर क्लिक करने के साथ विवरण प्राप्त करें.
5- उसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस का पूरा विवरण आपकी स्क्रीन पर होगा.
6- इसके साथ ही आप 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर और यूआईडीएआई (UIDAI) रजिस्ट्रेट मोबाइल नंबर जमा करें.
7- प्रक्रिया पूरे होने के साथ आपको अपने रजिस्ट्रेट मोबाइल नंबर पर इसका कन्फर्मेशन मैसेज मिल जायेगा.