इस पोस्ट में क्या है?
{Pm Rojgar} Grib Klyan Abhiyan yojana 125 Din Rojagar Yojana | प्रधानमंत्री ने किया ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’
Garib Kalyan Rojgar Abhiyan
गरीब कल्याण रोजगार अभियान को मिली हरी झंडी
नमस्कार दोस्तों आज सुबह 11:00 AM बजे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा और बिहार राज्य के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए Garib Kalyan Rojgar अभियान की शुरुआत की गई इस योजना की शुरुआत बिहार राज्य के ग्राम पंचायत तेलिहार प्रखंड बेलदौर जिला खगरिया से शुरुआत की गई, इस योजना के अंतर्गत छह राज्यों के 116 जिलों में 125 दिनों के अभियान का उद्देश्य प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए मिशन मोड में काम करना है।
गरीब कल्याण रोजगार अभियान का माननीय प्रधान मंत्री के कर कमलों से शुभारंभ
National Launch of Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan by Hon’ble Prime Minister of India 20th June 2020
सीधा प्रसारण देखें गरीब कल्याण रोजगार अभियान के बारे में
pm garib klyan rojagar abhiyan live Live Webcast-https://pmindiawebcast.nic.in/
प्रधानमंत्री Garib Kalyan Rojgar अभियान योजना के मुख्य उद्देश्य
हमारे प्रधानमंत्री जी ने प्रवासी कामगारों को संबोधित करते हुए कहा “श्रमेव जयते “आप स्वयं की पूजा करने वाले लोग हैं आपको काम चाहिए रोजगार चाहिए इस भावना को सर्वोपरि रखते हुए सरकार ने इस योजना को बनाया है इस योजना को इतने कम समय में लागू किया है
प्रधानमंत्री ने कहा आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है आज गरीब कल्याण रोजगार योजना के लिए उसकी रोजगार के लिए एक बहुत बड़ा अभियान शुरू हुआ है यह अभियान समर्पित है हमारे श्रमिक भाई बहनों को हमारे गांव में रहने वाले नौजवानों ,बहनों बेटियों को
- इस योजना के अंतर्गत 6 राज्यों के 125 जिलों के ऐसे प्रवासी श्रमिक मजदूर जो अपना जीवन यापन करने के लिए किसी और राज्य में काम करने के लिए गए थे
- उन लोगों को प्रधानमंत्री Garib Kalyan Rojgar अभियान के अंतर्गत 125 दिनों के अंतर्गत सरकार उनको काम देगी
- आप लोगों को पता होगा किस समय कोरोनावायरस की महामारी की वजह से सभी मजदूर अपने घरों पर बेरोजगार बैठे हुए हैं
- उनको रोजगार मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार के लिए बहुत ही शानदार और लाजवाब स्कीम साबित होगी
- ₹50000 की लागत वाले इस योजना के तहत रोजगार प्रदान करने और बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 25 विभिन्न प्रकार के कार्यों का गुण और केंद्रित कार्यान्वयन शामिल होगा
- इस अभियान की शुरुआत बिहार जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलिहार गांव से शुरू किया गया है
- यह योजना 12 मंत्रालयों और विभागों ग्रामीण विकास पंचायती ,राज सड़क परिवहन और हाईवे खनन पेयजल व सेनिटेशन के जरिए सफल होगा
- इस योजना को मिशन मोड में चलाया जाएगा ताकि लोगों के स्थिति में कुछ सुधार हो सके यह योजना उन गरीब नौजवानों प्रवासी मजदूरों के लिए लाभदायक योजना होगी
PM Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan | पीएम गरीब कल्याण रोज़गार अभियान,50 हजार करोड़ रुपये के फंड
Garib Kalyan Rojgar अभियान के 25 विकास कार्य
प्रधानमंत्री Garib Kalyan Rojgar अभियान योजना के अंतर्गत निम्नलिखित 25 विकास कार्य देखें
- सामुदायिक स्वच्छता परिसर
- ग्राम पंचायत भवन
- फाइनेंस कमीशन फंड के तहत कार्य
- राष्ट्रीय राजमार्ग कार्य
- जल संरक्षण एवं सिंचाई के कार्य
- कुआं निर्माण
- पौधारोपण (कैंपा फंड सहित )
- बागवानी
- आंगनवाड़ी केंद्र
- ग्रामीण आवास पीएमएवाई ग्रामीण (pmawas gramin)
- संपर्क पीएमजीएसवाई एवं सीमा सड़क कार्य
- रेलवे के कार्य
- श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन रूरल मिशन
- पीएम कुसुम कार्य
- भारत नेट के तहत ऑप्टिकल बिछाना
- जल जीवन मिशन के तहत कार्य
- प्रधान मंत्री उर्जा गंगा प्रोजेक्ट के तहत कार्य
- केवीके KVK द्वारा आजीविका प्रशिक्षण
- जिला खनिज फंड से कार्य
- ठोस और तरल अभीष्ट (कचरा) प्रबंधन कार्य
- तालाब निर्माण
- पशुपालन शेड
- बकरी पालन शेड
- मुर्गी पालन शेड
- वर्मी कंपोस्टिंग
गरीब कल्याण रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन
इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है सीएससी ई गवर्नेंस द्वारा जारी सीएससी न्यूज़ (CSCNEWS) के मुताबिक प्रधानमंत्री Garib Kalyan Rojgar योजना के संबंधित ऑनलाइन आवेदन या इसके संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी जल्द ही कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से हर एक गांव स्तर पर दिए जाएंगे अगर वहां से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की जाती है तो जितने भी श्रमिक मजदूर है कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं |
CSC सेंटर संचालक लाइव प्रसारण गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना
आज दिनांक 20 जून 2020 को जितने भी ग्रामीण स्तर पर या SAHARI स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर संचालक VLE हैं उन सभी ने अपने अपने CSC सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखते हुए 15 या फिर 20 लोगों की संख्या में प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को चलाया और लोगों को जागरूक किया प्रधानमंत्री Garib Kalyan Rojgar के संबंधित इससे लोगों के अंदर विश्वास और अधिक बढ़ेगा कि सीधे प्रधानमंत्री जी की लाइव वार्ता उन्होंने सुना और इस योजना के संबंधित पूरी जानकारी लिया नीचे कुछ इमेज मैं शेयर कर रहा हूं आप लोग इमेज को देख सकते हैं |
तो दोस्तों आज का आर्टिकल आप लोगों को कैसा लगा कमेंट के माध्यम से जरूर बताइएगा और इस पोस्ट को अधिक से अधिक संख्या में जरूर शेयर करें ताकि उन सभी श्रमिक मजदूरों के पास जानकारी पहुंच सके और वे लोग भी प्रधानमंत्री Garib Kalyan Rojgar अभियान योजना के बारे में जान सके और इसका लाभ ले सके लगातार ऐसे ही सरकारी योजनाओं के संबंधित जानकारी पाने के लिए Gadgetsupdateshindi.com के ऑफिसियल पेज को जरूर फॉलो करें धन्यवाद |
इसे भी पढ़े
Garib Kalyan Rojgar Abhiyan के संबंधित जुड़े सवाल-जवाब
What is Garib Kalyan Rojgar Abhiyan ?
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत ऐसे प्रवासी श्रमिक जो कि अपने गांव में आए हुए हैं कोरोनावायरस के चलते जो कि इसमें बेरोजगार बैठे हैं उन लोगों को इस योजना के अंतर्गत सीधे फायदा होगा और 125 दिनों का रोजगार दिया जाएगा
गरीब कल्याण रोजगार योजना से क्या लाभ होगा?
इस योजना से बेरोजगार श्रमिक को को उनके ही गांव में रोजगार की व्यवस्था कराई जाएगी तथा सरकार इस योजना के अंतर्गत मिशन मोड में काम करेगी
इस योजना में किस तरह का काम मिलेगा
इस योजना के अंतर्गत 25 तरह के विकास कार्यों को की सूची तैयार की गई है जो कि ऊपर आपको दे सकते हैं उसी के अंतर्गत आप लोगों को काम करना होगा |
क्या इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा ?
अभी तो इस पर कोई भी जानकारी नहीं आई है लेकिन हां जैसे ही इस योजना के संबंधित ऑनलाइन आवेदन या फिर कोई नई जानकारी निकलकर सामने आती है तो आप लोग सीधे तौर पर कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर इस योजना के संबंधित जानकारी ले सकते हैं |
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना सभी के लिए है?
नहीं अभी ऐसा नहीं है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान केवल 6 राज्यों के 125 जिलों तक ही सीमित है जैसे ही इसकी अवश्यकता होगी पूरे राज्य में जारी किया जाएगा |