Gold Price Today: आ गई अच्छी खबर! र‍िकॉर्ड तेजी के बाद फिर औंधे मुंह गिरा गोल्ड ज्वैलरी; कीमतों में बड़ी गिरावट!

Gold Price Today good news : सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी के साथ सोने की कीमतों में कुछ गिरावट दर्ज की गई है | बुधवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और सर्राफा बाजार मैं तेजी का नया रिकॉर्ड बनाया था |

Gold Price Today good news
Gold Price Today: आ गई अच्छी खबर! र‍िकॉर्ड तेजी के बाद फिर औंधे मुंह गिरा गोल्ड ज्वैलरी; कीमतों में बड़ी गिरावट! 2

इसके साथ ही गुरुवार के दिन (MCX) सोने और चांदी के दामों में कुछ गिरावट भी दर्ज की गई है | वहीं बुधवार को सोना की कीमतों में 61,000 रुपये और चांदी की कीमतें 75,000 रुपये पर चली गई थी | इस आंकड़े को देखा जाए तो फरवरी महीने में सोने ने तेजी के मामलों में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं | वही कीमतों में गिरावट आने के बाद इसमें तेजी भी देखी जा रही है |

सोना चांदी दोनों तेजी के रिकॉर्ड बनाएंगे

Gold Price Today good news – कुछ एक्सपर्ट का दावा है कि आने वाली दिवाली पर दोनों धातुओं की कीमतों में नए रिकॉर्ड बनने की उम्मीद जताई गई है | मीडिया सूत्रों के अनुसार मिलने जानकारियों मैं सोना दिवाली पर 65,000 रुपये और चांदी 80,000 रुपये आज तक पर पहुंच सकती है |

बृहस्पतिवार को मल्टी कमोडिटी अल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने और चांदी के रेट में थोड़ी सी गिरावट देखी जा रही है | वहीं सुबह करीब 10:00 बजे, ₹240 की गिरावट के साथ 60616 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के भाव पर आ गया है |

₹75000 हजार रुपए के पार पहुंच सकते हैं चांदी के भाव

Gold Price Today good news :- वहीं बुधवार के दिन सोने की कीमतों में 60856 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 74555 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर मार्केट बंद हुआ वही सुबह सराफा बाजार की जबरदस्त तेजी के साथ मार्केट खुला और शाम तक यह हरे निशान के साथ बंद हुआ |

Gold मार्केट खुले समय मैं 24 कैरेट सोने का कीमत 60781 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 73834 रुपये प्रत‍ि क‍िलो भाव पर बंद हुआ | इसके अलावा 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 60538 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 55675 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर कीमत भाव पर बंद हुआ |

Gold Price Today good news – चेक करें रेट्स

आप घर बैठे ही सोने के कीमतें जान सकते हैं इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर सोने और चांदी के भाव को पता कर पाएंगे | वही आप जिस नंबर से मैसेज करेंगे उसी नंबर पर आपको सोने की कीमतों की जानकारी प्राप्त हो जाती है |

महत्वपूर्ण लिंक –  Gold Price Today good news Price

Gold Price Today good news BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here
✅Website Click Here

Leave a Comment