Huawei के सब-ब्रैंड Honor ने मंगलवार को अपना नया स्मार्टफोन Honor 10 Lite लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन Flipkart एक्सक्लूसिव होगा। फ्लिपकार्ट के साथ यह स्मार्टफोन Honor India की ऑफिशल वेबसाइट hihonor.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की सेल 20 जनवरी 2019 को रात 12 बजे शुरू होगी। कंपनी ने रिलायंस जियो के नए यूजर्स के लिए एक इंट्रोडक्ट्री ऑफर भी पेश किया है।
Honor 10 Lite की इतनी है कीमत
यह स्मार्टफोन 4GB और 6GB रैम इन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले Honor 10 Lite की कीमत 13,999 रुपये होगी। वहीं, 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपये होगी। Honor 10 Lite का सबसे बड़ा फीचर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस वाला 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।
इस कैमरे में 8 अलग-अलग मोड होंगे। Honor 10 Lite के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी, फोन के बैक में दो कैमरे होंगे। स्मार्टफोन के बैक में पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा। फ्रंट कैमरे की तरह बैक कैमरे में भी कई आर्टिफिशल इंटेलिजेंस मोड होंगे।
- Aadhar Center Kya Hai? Aadhar Center Kaise Khole – जानिए आधार सेंटर खोलने के नियम हिंदी में!
- NIOS DElEd Second Year 513- WBA|Lesson Plan|TMA|514-Practice Teaching|Gadgets updates hindi
- How to Open Aadhaar Enrolment Center And Shifting Allahabad Gramin Bank And Others Bank ? 2019
- csc vle जनगणना में काम करना है तो जान लो पूरी जानकारी | 7th economic census csc vle 2019
- जन औषधि केंद्र खोलने के लिए, सरकार देगी 2.5 लाख रुपए की सहायता ,आज ही करे हैं अप्लाई
स्मार्टफोन में है पावरफुल Kirin 710 प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन में पावरफुल Kirin 710 प्रोसेसर दिया गया है। Honor 10 Lite पिछले साल चीन में लॉन्च हुआ था। चीन में इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 1,399 युआन है। यह कीमत 4GB वाले वेरिएंट की है। वहीं, Honor 10 Lite के 6GB वाले वेरिएंट की चीन में कीमत 1,699 युआन है।