टाइम कितना हो रहा है ? : Time Kitna Ho Raha Hai [ Time Please 2022 ] – समय कितना हुआ ?
Download KCC Form – PM-Kisan
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं व ऑनलाइन अप्लाई करें 2022

केंद्र सरकार ने आम बजट में किसानों के कल्याण के लिए 16 सूत्रीय एक्शन प्लान को शुरू करने का फैसला किया है। जिससे अब मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े सभी किसान लाभार्थियों (PM Kisan Samman Nidhi Yojana Beneficiaries) को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card – KCC) की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 (Kisan Credit Card Apply Online – KCC) के तहत किसानों को बिना किसी गारंटी के 3 लाख रुपये तक का कृषि ऋण आसानी से मिल सकेगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कार्ड (KCC Application Form In Pdf Format) बनवाने के लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट से पीडीएफ़ फ़ारमैट में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020-21 के तहत ऑनलाइन अप्लाई फॉर्म (KCC Application Form PDF) किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों (PM-KISAN Beneficiaries) के लिए 10 फरवरी से 25 फरवरी 2020 तक आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे। यही नहीं दिये जाने वाले कर्ज पर ब्याज भी सिर्फ 4 फीसदी का ही होगा। सरकार का मानना है कि इससे किसानों की साहूकारों पर निर्भरता घटेगी और उन्हें खेती और कृषि से संबन्धित अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए आसानी से पैसा मिल सकेगा।
- Kisan Samman Nidhi Yojna / केवल इन किसानों को मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की दूसरी किस्त, जानें यहां(Opens in a new browser tab)
- PM Kisan : 24 फरवरी को मिलेगी पहली किस्त, ऐसे चेक करें नाम(Opens in a new browser tab)
- किसान सम्मान निधि का किसे मिलेगा लाभ, कहीं छूट तो नहीं गए आप?(Opens in a new browser tab)
- Pradhan Mantri KIsan SAmman Nidhi Yojana portal Live (PM-KISAN) 2019(Opens in a new browser tab)
- Bihar Ration Card Online Apply कैसे करें? बिहार में राशन कार्ड 2019 कैसे बनाए? BPL Card Bihar(Opens in a new browser tab)
- New Aadhar Card Center will open from UIDAI on 59 new cities(Opens in a new browser tab)
- How To Download List From Pmkisan.nic.in In Pdf File formate. Can we download list from Pmkisan.nic.in(Opens in a new browser tab)
- राज्य सरकार ने मांगी प्राइवेट स्थान पर आधार बनाने वाले ऑपरेटरों की रिपोर्ट, अब सरकारी परिसर में ही बनेंगे आधार कार्ड
अभी तक इस स्कीम से 9.5 करोड़ किसान जुड़ चुके हैं जिसके तहत पहले राउंड में इन किसानों को क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे। इस तरह शुरुआत में करीब 10 करोड़ किसानों को क्रेडिट कार्ड स्कीम से जोड़ा जाएगा।
किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाना है और ऑनलाइन आवेदन (Kisan Credit Card Online Registration Form – KCC) कैसे करना है इससे संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- लाभार्थी किसान भाइयों को सबसे पहले pmkisan.gov.in पीएम किसान पोर्टल पर जाना होगा।
- किसान पोर्टल के होमपेज पर मुख्य मेन्यू में “Download KCC Form” पर क्लिक करना है।
- डाइरैक्ट लिंक : किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन फॉर्म | Kisan Credit Card (KCC) Online Application Form for PM Kisan Beneficiaries
- जिसके बाद केसीसी लोन ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल जाएगा जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है।

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन पत्र – जरूरी बातें
केसीसी ऋण कार्ड प्राप्त करने के लिए लाभार्थी किसान के पास क्या-क्या दस्तावेज (Documents Required to Apply Online Form for Kisan Credit Card – KCC) होने चाहिए इसकी सूची नीचे दी गई है:
- बैंक में बचत खाता जो आधार नंबर से जुड़ा होना चाहिए
- आधार कार्ड
- किसान के ऊपर पहले से ही किसी अन्य बैंक का कर्ज नहीं होना चाहिए
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- रिहायसी प्रमाण पत्र
जैसा की आप सभी जानते ही हैं की देश में कृषि क्षेत्र को उन्नत बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और केंद्र सरकार की यह नई नीति किसानों की आय को 2022 तक दोगुना (Doubling Farmers Income by 2022) करने में भी मदद करेगी। इसके अलावा मोदी सरकार किसानों को 6,000 रुपए सालाना पहले से ही दे रही है और आगे के लिए अन्य योजनाओं पर भी काम चल रहा है जो किसानों को बेहतर जीवन देने में काफी हद तक मदद करेगी।
बजट (Union Budget 2020-21) में किसानों के लिए 30 पर्सेंट का इजाफा किया गया है बता दें कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए इस साल बजट में 1,42,761 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। पिछले बजट के मुकाबले यह 30 फीसदी का इजाफा है। सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के लिए 75,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसके अलावा 15,695 करोड़ रुपये का आवंटन प्रधानमंत्री फसल बीमा स्कीम के लिए आवंटित किए गए हैं।
जोधपुर उम्मेद नगर तेसिल तिवारी जीला
राजस्थान GordhanRam BabuRam
02926