Indusind बैंक ने जारी किया ज़ब्त हुई गाड़ियों की नीलामी, मात्र ₹1 लाख रुपए में ले जाएं Car, 20 हज़ार में Bike & Scooty

Indusind Bank easy wheels platform: अगर आप भी दुपहिया और चार पहिया वाहन सस्ती कीमत में खरीदना चाहते हैं, वह भी अच्छी कंडीशन में सेकंड हैंड के तौर पर तो आपके लिए यहां पर बेहतर विकल्प लेकर आया है इंडस बैंक! जी हां एक मीडिया रिपोर्ट में छपी खबर के अनुसार बैंक द्वारा अपने नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने का मौका सभी को दे रहा है |

Indusind Bank easy wheels platform
Indusind बैंक ने जारी किया ज़ब्त हुई गाड़ियों की नीलामी, मात्र ₹1 लाख रुपए में ले जाएं Car, 20 हज़ार में Bike & Scooty 2

ऐसे में अगर आप भी इच्छा रखते हैं कि एक अच्छी कंडीशन के साथ सस्ते में सेकंड हैंड चार पहिया और दुपहिया वाहन खरीदना तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प रहेगा | यहां मिलने वाली गाड़ियां ऐसी गाड़ियां होती हैं जो बैंक से लिए हुए लोन को चुका न पाने की वजह से बैंक द्वारा उन्हें ज़ब्त कर लिया जाता है, और नीलामी के लिए ndus easy wheels platform द्वारा नीलामी करके बेचा जाता है |

IndusInd Bank ऐसे करेगा ज़ब्त हुई गाड़ियों की नीलामी

Indusind Bank बैंक के जरिए लोन पर ली गई गाड़ियों का किस्त सही समय पर न चुका पाने के कारण बैंक द्वारा उसे अधिग्रहण करके रख लिया जाता है | अगर व्यक्ति समय रहते अपनी किस्त को पूरी तरह से जमा कर देता है तो वह गाड़ी लेकर चला जाता है | पर ऐसा न करने पर गाड़ी को एक तय समय सीमा के अंतर्गत नीलामी के लिए पेश किया जाता है | ऐसे में इस नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेकर आप दो पहिया या चार पहिया बहनों को नीलामी के तौर पर खरीद सकते हैं |

काफी सस्ती कीमत में मिल जाती है गाड़ियां

ऐसी नीलामी हर बैंकों द्वारा या हर फाइनेंस कंपनियों द्वारा नीलामी के तौर पर जानकारियां पेश की जाती है | ऐसे में इच्छुक खरीदार बैंक द्वारा ऐसी दो पहिया चार पहिया गाड़ियों पर मोहन मूल कीमत के 30% दाम पर ही बिक्री हो रही हैं | ऐसे में किसी गाड़ी की कीमत ₹10 लाख रुपए है तो वह आपको आराम से 3 लाख रुपए मिल सकती है |

Indusind Bank easy wheels platform द्वारा मिलेगा यह भरोसा

  • गाड़ी के संबंधित संपूर्ण पेपर और एनओसी सर्टिफिकेट
  • गाड़ी का इंश्योरेंस गाड़ी प्रमुख सर्विस गाड़ी पर लोन
  • गाड़ी पर उपलब्ध रोडसाइड असिस्टेंट और खराब होने की सर्विस

Auction Link Indusind

अगर आप भी इच्छुक हैं ऐसे सेकंड हैंड चार पहिया और दुपहिया वाहनों को सस्ते कीमत पर खरीदने के लिए तो आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | ऐसी नीलामी समय-समय पर बैंकों द्वारा पेश की जाती हैं | जिसकी पड़ताल आपको स्वयं करनी होती है |

महत्वपूर्ण लिंक – Indusind Bank easy wheels platform

Indusind Bank easy wheels platformBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here
✅Website Click Here