इस पोस्ट में क्या है?
how to register in national career service portal (NCS) In Hindi | Make Money Online, Work From Home
नमस्कार दोस्तों जी हां दोस्तों आज उन सभी भाइयों एवं बहनों के लिए मैं विशेष तौर पर जानकारी लेकर आ रहा हूं जो इस लॉकडाउन में घर पर बेरोजगार बैठे हैं या लॉकडाउन की वजह से उनके कामों पर प्रभाव पड़ा है वह कैसे घर बैठे या फिर बाहर कौन सी Government Job आई हुई है |
इसका पता कैसे लगाएंगे वही यह पूरी प्रक्रिया सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय National Career Service Portal (NCS) के जरिए आप लोगों को मिलेगा |NCS कैसे रजिस्ट्रेशन करना है और कैसे आप लोग एक अच्छा रोजगार की तलाश कर पाएंगे इसके संबंध में पूरी जानकारी मिलने वाली है इस पोस्ट के माध्यम से |
नेशनल करियर सर्विस क्या है (What is National Career Service)
National Career Service इस पोर्टल की शुरूआत करने का मुख्य उद्देश्य रोजगार देने वाले और रोजगार खोजने वाले के लिए एक मंच बनाया जाए ताकि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच जारी Private Sector and Government Sector जैसे रोजगार को एक पोर्टल पर लाकर खड़ा कर दिया जाए जिससे कि रोजगार खोजने वालों को और रोजगार देने वाले को आपस में मिलकर काम कर सके National Career Service Portal की शुरूआत 46वें भारतीय श्रम सम्मेलन के अंतर्गत नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की शुरूआत की गई |
National Career Service से देश के विभिन्न रोजगार विनिमय में रजिस्टर्ड करीब 2 करोड़ लोगों को लाया जाएगा वहीं पोर्टल रोजगार देने वाली करीब करीब 9 लाख कंपनियों और संस्थानों को भी लाया जाएगा इस National Career Service Portal Registration फ्री में किया जा सकेगा। लेकिन इस पोर्टल पर गलत इस्तेमाल ना हो इसे रोकने के लिए नौकरी तलाशने वालों को अपना आधार कार्ड लिंक करना होगा इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए कंपनियों और संगठनों को सोसायटी रजिस्ट्रेशन या कंपनी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करनी होगी।
NCS brings together -एनसीएस एक साथ कैसे लाता है –
- ⇒Career center-कैरियर केंद्र
- ⇒Registered Job Applicant-पंजीकृत नौकरी आवेदक
- ⇒Get career guidance from a career counselor-कैरियर काउंसलर से कैरियर मार्गदर्शन प्राप्त करें
- ⇒Skills providers with career building courses-कैरियर निर्माण पाठ्यक्रमों के साथ कौशल प्रदाता
- ⇒Employer registration-नियोक्ता पंजीकरण
National Career Service Portal Update 03/07/2020
Note ⇒कोरोनावायरस का प्रसार एक वैश्विक संकट में बदल गया है, जिससे भारत सहित कई देशों में कई सेवाओं और सामान्य जीवन को बाधित किया जा रहा है, जो लॉकडाउन में भी है। वर्तमान परिदृश्य में Work from home काम करने का नया तरीका बन गया है।
NCS पोर्टल पर उपलब्ध रोजगार वर्क फ्रॉम होम-(Employment Work from Home available on National Career Service Portal.)
National Career Service पोर्टल पर अब आप घर बैठे भी काम कर सकते हैं चाहे आप पार्ट टाइम काम करें या फुल टाइम भी काम कर सकते हैं जितना काम करेंगे उतना पैसा आपको मिलेगा नीचे मैं कुछ Work from Home की लिस्ट दे रहा हूं |
Direct Job Postings on NCS-Job Postings by NCS Partners
- ⇒Work from Home in Share Market
- ⇒HR Coordinator (1 – 5yrs)
- ⇒Assistant supervisor
- ⇒Insurance Advisor
- ⇒DTP Operator (More than or equal to 5yrs)
इसे भी पढ़ें-⇒
- E-challan Online Pay: ई-चालान ऑनलाइन जमा करना सीखें | Vahan E-challan Pay online
- IIBF BC Admit Card And result Download kaise kare | Download IIBF BC certificate
- {igrsup.gov.in} स्टांप पेपर और रजिस्ट्री संबंधित सेवाएं ऑनलाइन | UP E-Stamp Paper and Land Registry Documents
- (जनसुनवाई) UP Jansunwai Portal, mobile Apps,उत्तर प्रदेश Complaint @jansunwai.up.nic.in
- CSC aadhar center registration 2020 – Open Adhaar Center New ECMP OTA Client
- CSC DIGITAL SEVA PORTAL LIVE ON AADHAAR UCL DEMOGRAPHIC UPDATE PAC PROSESS 2020
National Career Service portal india-पोर्टल की खास बातें
- NCS पोर्टल में आप बिल्कुल फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
- आप इस पोर्टल गलत इस्तेमाल नहीं कर सकते इसके लिए नौकरी तलाशने वाले को अपना आधार कार्ड लिंक करना होगा
- उसी तरह इस एनसीएस पोर्टल पर स्टेशन के लिए कंपनियों और संगठनों को भी अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करनी होती है
- सरकार ने पहले चरण में देश के 100 रोजगार कार्यालय के आधुनिकीकरण का फैसला किया है
- National Career Service के Main stakeholders में शामिल है
- रोजगार की तलाश कर रहे बेरोजगार उम्मीदवार
- career advice की तलाश करने वाले विद्यार्थी Vocational occupational guidance की तलाश करने वाले कैंडिडेट
- अशिक्षित तथा समाज के सुविधा हीन वर्ग के लोग
- Placement और मार्गदर्शन की तलाश कर रहे वेतन भोगी कर्मचारी
- इसके लिए 190 करोड़ रुपये आवंटित किए गए
- रोजगार कार्यालय अब Counseling centers का भी काम करेंगे।
- आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अभी देशभर में महज 956 रोजगार कार्यालय हैं, जहां 4,47,00,000 लोग रजिस्टर्ड हैं। इनमें कम से कम 2,68,80,000 लोग 29 साल से कम उम्र के हैं
- अभी 1031 Career center, 2,04,07,548 Registered Job Seekers, Career guidance के लिए 129 Career advisor, Career building courses के साथ 23,936 कौशल प्रदाता, 1,684 Registered Employer, 53 क्षेत्रों में सक्रिय नौकरियां इस पोर्टल से जुड़े हैं।
- पहले से ही रजिस्टर्ड दो करोड़ लोगों और नौ लाख संस्थाओं और कंपनियों को इस पोर्टल पर लाना है।
राष्ट्रीय कैरियर सर्विस पोर्टल रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक डाक्यूमेंट्स-
- Aadhaar Card or
- PAN Card
- Email ID
- Mobile Number
- Bank Account Bank Passbook.
National Career Service portal registration (ncs.gov.in)
- सबसे पहले आप नेशनल करियर पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाइए-www.ncs.gov.in
- यहां आने के बाद आप लोगों को रजिस्टर एनसीएस NCS पोर्टल पर क्लिक करना है |
NCS पोर्टल में रजिस्ट्रेसन करने से पहले को दिए हुए स्टेप को फॉलो करना होगा |
- jobseeker
- employer
- local service
- household leader
- skill provider
- counsellor
- placement organisation
- government department
ऊपर दिए हुए श्रेणी में से आप National Career Service Portal में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं यहां में jobseeker यानी रोजगार की तलाश करने वाले नागरिक कैसे रजिस्ट्रेशन करेंगे इसके बारे में जानकारी देने वाला हूं |
रजिस्टर में अगर आप jobseeker सिलेक्ट करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा इस फॉर्म को आप को भरना है
National Career Service job seeker online registration फॉर्म को भरते समय सावधानी बरतें और दिए गए जानकारी को सही-सही भरने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करें |
Ncs job seeker form को सफलतापूर्वक भरने के बाद जैसे ही आप लोग सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक वन टाइम पासवर्ड जाएगा उस वन टाइम पासवर्ड को आप लोगों को NCS Portal पर verification कराना होगा |
Note ⇒ऊपर बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके आप NCS National Career Service Portal में अपना सफलतापूर्वक पंजीकरण कर लिया होगा अब नीचे के स्टेप में हम लोग जानेंगे कि आप अपने हिसाब से रोजगार कैसे खोजें गे |
National Career Service Portal-Booking a Counsellor
National Institute for National Career Service (NICS)
About NICS | https://labour.gov.in/nics |
---|---|
Training Calendar of NICS | https://labour.gov.in/sites/default/files/NICS_Noida_Training_Calendar_2020-2021.pdf |
Upcoming Trainings at NICS | https://labour.gov.in/upcoming-training-programmes-nics |
NICS Newsletters | https://labour.gov.in/nics-e-newsletter |
How to find employment in National Career Service Portal.
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल में रोजगार कैसे खोजें ?
आपको किसी भी तरह का रोजगार सर्च करना हो तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें आप भी बहुत ही आसानी से घर बैठे रोजगार ढूंढ सकते हैं और किसी भी तरह के काम को करके अच्छी खासी इनकम कर पाएंगे |
प्यारे दोस्तों आप लोगों को भी समझ में आ गया होगा कि National Career Service Portal क्या है ? कैसे रजिस्ट्रेशन करना है क्या डॉक्यूमेंट लगता है इसके अलावा एनसीएस पोर्टल में रोजगार कैसे खोजें जायेंगे पूरी जानकारी आपको मिल गई हो कि आपके मन में कोई भी सवाल या फिर सुझाव हो तो आप लोग कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं वही Gadgetsupdateshindi.com को फॉलो करना मत भूलिए ! धन्यवाद |
Name of the person who gave information about National Career Service Portal – Jeet Jaiswal