RBI जारी करेगा 1000 रुपये के नए नोट, बैंकों में वापस लौट जाएंगे 2000 रुपये के पुराने नोट, देखें पूरी सच्चाई !

new notes of 1000 rupees : सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है ! जिस पर आप आंख बंद करके भरोसा नहीं कर सकते ! क्योंकि कुछ ऐसे अफवाह होते हैं जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से दौड़ लगाते हैं | परंतु हर वीडियो या हर खबर हर फोटो को एक नजरिए से सच्चाई मान कर चलना उचित नहीं रहता है | इसलिए जब तक वायरल हो रहे खबर की सच्चाई न जान ले तब तक किसी और के पास इसे शेयर करना भी अपराध का हिस्सा हो जाता है |

new notes of 1000 rupees
RBI जारी करेगा 1000 रुपये के नए नोट, बैंकों में वापस लौट जाएंगे 2000 रुपये के पुराने नोट, देखें पूरी सच्चाई ! 2

ठीक वैसे ही इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से यह वायरल हो रहा है कि 1 जनवरी, 2023 से 1000 रुपये का नया नोट जारी होने वाला है | जिसमें एक ₹1000 का नया नोट जो हरे रंग में प्रिंट है के साथ वायरल किया जा रहा है | वहीं से ₹2000 का नोट बैंकों में वापस लौट जाएगा |

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में new notes of 1000 rupees जारी होने का दावा

new notes of 1000 rupees, सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म यूट्यूब, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम जैसे अन्य सभी पर दावा किया जा रहा है | कि 1 जनवरी 2023 से आरबीआई या सरकार द्वारा ₹1000 का नया नोट लांच किया जाएगा और ₹2000 के पुराने नोट को बैंक में वापस जमा कराया जाएगा |

फिलहाल अधिकारिक तौर पर मिलने जानकारियों के अनुसार सरकार या आरबीआई द्वारा ऐसी कोई जानकारी या सूचना जारी नहीं हुआ है | इस खबर की जांच पड़ताल के लिए new notes of 1000 rupees, PIB Fact Check ने सोशल मीडिया पर हो रही वीडियो वायरल खबर की पड़ताल की तो सच्चाई कुछ और निकली नीचे ट्विटर पर सच्चाई देख सकते हैं |

PIB Fact Check की जांच में पाया गया फेक वीडियो

जी हां बिल्कुल PIB Fact Check के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी साबित हुई है इसका सीधा मतलब हुआ कि 1 जनवरी 2023 से ना तो ₹1000 के नए नोट लॉन्च हो रहा है | ना ही ₹2000 के नोट बैंक में वापस जा रहे हैं ₹2000 का नोट पहले की तरह बाजार में चलता रहेगा |

वही PIB Fact Check ने एक अपील की कि ऐसे किसी भी भ्रामक मैसेज को किसी व्यक्ति के साथ साझा ना करें या किसी ग्रुप में फॉरवर्ड ना करें |

new notes of 1000 rupees 2023 – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Gadgets Update Hindi Home Page LinkClick Here
Redmi Note 12 Pro Plus 5G 2023Click Here
Redmi Note 12 Pro DSLR CameraClick Here
Facebook PageClick Here
Instagram Joining LinkClick Here
Google NewsClick Here
Telegram WebClick Here

Leave a Comment