MAHATMA GANDHI NATIONAL RURAL EMPLOYMENT GUARANTEE ACT , मनरेगा रोजगार गारंटी योजना ।
NREGA Job Card List 2023 – मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 के अंतर्गत महात्मा गांधी नेशनल रूरल एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट के तहत जितने भी ग्रामीण स्तर पर मनरेगा मजदूर होते हैं उन लोगों को एक जॉब कार्ड जारी किया जाता है इस जॉब कार्ड के अंतर्गत आप जितने भी मजदूरी का काम करेंगे उन सभी कामों का विवरण एक डाटा फाइल बनाकर तैयार किया जाता है |
इस पूरे प्रोसेस को आपके गांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुखिया के द्वारा किया जाता है और इसे ब्लॉक में जमा कराया जाता है ताकि जितने भी काम मजदूरों ने किया हो उनका पैसा उनके खाते में सीधे चला जाता है तो आप लोग कैसे NREGA Job Card List 2023 डाउनलोड करेंगे या फिर लिस्ट में अपना नाम देखेंगे पूरी जानकारी इस इस पोस्ट में मैं देने वाला हूं |
जॉब कार्ड सूची (देश भर में सभी 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों सहित) योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर वर्ष 2009-2010 से लेकर वर्ष 2020-2021 तक उपलब्ध है। इस सूची को डाउनलोड करने के लिए अथवा अपना नाम चेक करने के लिए नरेगा की वेबसाइट पर आपको साल, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का चुनाव करना है। NREGA Job Card List 2022 आसानी से मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर देख सकता है।
NREGA Job Card List 2022 का उपयोग करके आप अपने गांव / शहर के मनरेगा धारकों की सूची ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं या देख सकते हैं जो आगामी वित्तीय वर्ष में MGNREGA के तहत काम करेंगे। हर साल नए लोग नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट (NREGA Job Card List) में जोड़े जाते हैं और कुछ योग्यता मानदंडों के आधार पर हटा भी दिए जाते हैं। आप नरेगा जॉब कार्ड की राज्य के अनुसार लिस्ट डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे बताए गए चरणों का पालन करें।
NREGA Job Card List 2022 –राज्यानुसार लिस्ट
यहाँ पर आपके लिए लेकर आये हैं सभी राज्यों की NREGA Job Card List 2022। इस सूची में अपना नाम चेक करने के लिए अथवा डाउनलोड करने के लिए अपने राज्य के नाम वाले लिंक पर क्लिक करें। सभी राज्यों की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कैसे करें इसकी पूरी प्रक्रिया इस सूची के नीचे दी हुई है।
NREGA Job Card List 2022 – केंद्र शाषित प्रदेश
क्रमांक | केंद्र शाषित प्रदेशों की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट |
---|---|
1 | ➡️ अंडमान और निकोबार जॉब कार्ड लिस्ट |
2 | ➡️ चंडीगढ़ जॉब कार्ड लिस्ट |
3 | ➡️ दादरा और नगर हवेली जॉब कार्ड लिस्ट |
4 | ➡️➡️ दमन और दीव जॉब कार्ड लिस्ट |
5 | ➡️जम्मू कश्मीर और लद्दाख जॉब कार्ड लिस्ट |
6 | ➡️लक्षद्वीप जॉब कार्ड लिस्ट |
7 | ➡️➡️पुदुच्चेरी जॉब कार्ड लिस्ट |
ऊपर दिए गए लिंक्स पर जाकर आप अपने अपने केंद्र शाषित प्रदेश में नरेगा लाभार्थियों की जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर सकते हैं |
NREGA Job Card List 2022 – नरेगा योजना सूची – डाउनलोड
आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करके NREGA Job Card List 2022, महात्मा गांधी नरेगा योजना जॉब कार्ड लिस्ट / मनरेगा धारकों की सूची (MGNREGA Job Card List) जॉब कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं:-
https://nrega.nic.in/netnrega/statepage.aspx?Page=C&Digest=GmpYzpnzFJIVhl6rY0MeSw
- ➡️➡️सबसे पहले ऊपर दी हुई टेबल में अपने राज्य के लिंक पर क्लिक करना है जिसके बाद मनरेगा ग्राम पंचायत मॉड्यूल रिपोर्ट का पेज खुल जाएगा।
- या फिर इस लिंक पर क्लिक करें और अगले पेज (जैसा कि नीचे दिखाया गया है) पर अपने राज्य या केंद्र शाषित प्रदेश के नाम पर क्लिक करें।
- ➡️➡️➡️NREGA Job Card List 2022
- ➡️ उसके बाद अपने नाम के आगे लिखे हुए जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करें जिसके बाद मनरेगा जॉब कार्ड खुल जाएगा।
- ➡️ आपका नरेगा जॉब कार्ड कुछ इस तरह से दिखाई देगा।
- ➡️➡️अगर आप चाहे तो जॉब कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं, जिसका इस्तेमाल आप रोजगार पाने के लिए कर सकते हैं।
आप नीचे दिए हुए लिंक पर जाकर आधिकारिक वेबसाइट से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 के तहत शामिल सभी लाभार्थियों की जॉब कार्ड सूची देख सकते हैं।
मनरेगा योजना (अधिनियम 2005) क्या है ?
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा / MNREGA) भारत में गरीब लोगों को गारंटी के साथ रोजगार उपलब्ध कराने की एक सरकारी योजना है, NREGA Job Card List 2022, जिसे 7th सितंबर 2005 को विधान द्वारा अधिनियमित किया गया था।
यह NREGA Job Card List 2022 योजना मुख्य रूप से प्रत्येक वित्तीय वर्ष में किसी भी ग्रामीण परिवार व उनके वयस्क सदस्यों को 100 दिन का गारंटी के साथ रोजगार उपलब्ध कराती है जो प्रतिदिन 220 रुपये की सांविधिक न्यूनतम मजदूरी पर सार्वजनिक कार्य-सम्बंधित अकुशल मजदूरी करने के लिए तैयार हैं। 2010-11 वित्तीय वर्ष में इस योजना के लिए केंद्र सरकार का कुल परिव्यय 40,100 करोड़ रुपए था।
इस अधिनियम का एक पहलू यह भी हैं की अगर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के पास रोजगार होगा तो उनकी बाजार में वस्तुओं को खरीदने की क्षमता बढ़ेगी जिसका सीधा असर अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा और इससे भारत देश और भी ज्यादा मजबूत होगा साथ में उनकी जीवन शैली में भी परिवर्तन होगा।
NREGA Job Card List 2022 आवेदन प्रक्रिया कैसे होती है ?
ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी परिवार के वयस्क सदस्य, ग्राम पंचायत के पास एक तस्वीर के साथ अपना नाम, उम्र और पता जमा करते हैं। जिसके बाद ग्राम पंचायत, घरों को पंजीकृत करता है और उसकी सूची तैयार करता है की किस परिवार से कितने वयस्क सदस्यों ने अपना विवरण जमा कराया है और जांच के बाद मनरेगा लिस्ट तैयार की जाती है और लाभार्थियों को एक NREGA Job Card List 2022 प्रदान किया जाता है।
जॉब कार्ड में पंजीकृत वयस्क सदस्य का ब्यौरा और उसकी फोटो शामिल होती है। एक पंजीकृत व्यक्ति या तो पंचायत या कार्यक्रम अधिकारी को लिखित रूप से यह प्रस्तुत करता है की वह (निरंतर काम के कम से कम चौदह दिनों के लिए) काम करने के लिए तैयार है जिसके संदर्भ में एक आवेदन प्रस्तुत करता है।
इस अधिनियम के तहत पुरुषों और महिलाओं के बीच किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता है इसलिए, पुरुषों और महिलाओं को समान वेतन भुगतान किया जाता है। आवेदन की यह शर्त भी है की केवल वयस्क ही मनरेगा के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं।
मनरेगा योजना (अधिनियम 2005) किस प्रकार से सहायक है ?
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) 2005 देश के गरीब परिवारों को नरेगा जॉब कार्ड प्रदान करता है जिनमें जॉब कार्ड धारक या NREGA लाभार्थी द्वारा किए जाने वाले कार्यों का विवरण शामिल होता है इसके साथ ही इस नरेगा कार्ड में उसकी पूरी जानकारी शामिल होती है।
हर साल नरेगा लाभार्थी सूची जारी की जाती है जिसके अनुसार एक नया नरेगा जॉब कार्ड तैयार किया जाता है। कोई भी उम्मीदवार जो नरेगा के योग्यता और मानदंड को पूरा करता है वह नरेगा जॉब कार्ड (NREGA Job Card) के लिए आवेदन कर सकता है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना – प्रोग्रेस
नरेगा को 2 फरवरी, 2006 में लागू किया गया था। जिसको चरणों के हिसाब से देश में हर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाना था जैसे की पहले चरण में इसे देश के 200 सबसे पिछड़े जिलों में लागू किया गया था। दूसरे चरण में वर्ष 2007-08 में इसमें और 130 जिलों को शामिल किया गया था।
शुरुआती लक्ष्य के अनुरूप अगर देखा जाये तो नरेगा को पूरे देश में पांच सालों के अंदार-अंदर फैला देना था। बहरहाल, पूरे देश को इसके दायरे में लाने और माँग को दृष्टि में रखते हुए योजना को एक अप्रैल 2008 से सभी शेष ग्रामीण जिलों तक विस्तार दे दिया गया।
जिसके बाद इसका नाम नरेगा से बदल कर नया नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना (MGNREGA) कर दिया गया।
संदर्भ / NREGA Job Card List 2022
आधिकारिक वेबसाइट: http://nrega.nic.in
नरेगा टोल फ्री नंबर / MGNREGA Helpline Number
1800-110-707
NREGA Job Card List 2022 – महत्वपूर्ण लिंक देखें
Gadgets Update Hindi Home Page Link | Click Here |
NREGA Job Card List 2022 Link | Click Here |
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना Home Page | Click Here |
Instagram Joining Link | Click Here |
telegram web | Click Here |
- ऐसे करें चुटकियों में अपना ITR दाखिल, जाने पूरी प्रक्रिया सिर्फ 5 मिनट में
- आ गया नया तरीका,घर बैठे बिना किसी दस्तावेज के आधार कार्ड में सुधार करें
- Up Anganwadi Vacancy 2022: 53000 पदों पर सीधी भर्ती
- फ्री सिलाई मशीन योजना, 50 हजार महिलाओं को सरकार से मिलेगी फ्री सिलाई मशीन
- SBI Kiosk बैंक मित्र ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर, कमाए घर बैठे लाखों रुपए
- अमेज़न से बिल्कुल मुफ्त में शॉपिंग क्रेडिट कार्ड
FAQ :- NREGA Job Card List 2022
मनरेगा जॉब कार्ड क्या है?
MNREGA job card महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA) के अंतर्गत दी जाने वाली 1 कार्ड है जिसके बदौलत मनरेगा के लाभार्थियों की पहचान की जाती है । NREGA Job Card List 2022 के बदौलत ही मनरेगा योजना के तहत लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें रोजगार दिए जाते हैं । मनरेगा योजना का लाभ लेने के लिए job card list होना अति आवश्यक है ।
नरेगा का नाम कब बदलकर मनरेगा कर दिया गया?
1 अप्रैल 2007 को 130 जिलों में पहले नरेगा का नाम बदलकर मनरेगा कर दिया गया उसके बाद 285 जिलों में 1 अप्रैल 2008 को इसका नाम बदला गया ।
वैसे National Rural Employment Guarantee (Amendment ) Act के नाम को केंद्रीय स्तर पर 2009 में NREGA से बदलकर MANREGA ,Mahatma Gandhi National Ruler Employment Guarantee Act कर दिया गया ।
NREGA Job Card List 2022 क्या है?
National rural employment guarantee Act 2005 और नरेगा नंबर 42 के ही नाम को Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee mgnrega कर दिया गया । इसके तहत व्यक्ति को कार्य करने का अधिकार दिया गया है । अधिक जानकारी आप इस पोस्ट के ऊपर में पढ़ सकते हैं ।
मनरेगा के लाभ?
मनरेगा योजना के तहत सबसे ज्यादा लाभ गांव में रहने वाले लोगों और गरीब मजदूरों को दिया जाता है जिसके तहत इन्हें ।
निश्चित रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं और मनरेगा के तहत 1 वर्ष में कम से कम 100 दिनों तक रोजगार दिया जाता है ।
मनरेगा योजना के तहत इन कारीगरों को कम से कम ₹220 प्रति दिन का भुगतान किया जाता है ।
क्या मनरेगा केवल बीपीएल परिवारों के लिए ही है?
अगर बात की जाए तो मनरेगा योजना के अंतर्गत Households को शामिल किया जाता है यानी ऐसे गरीब परिवार जो श्रमिक हैं और रोजगार की आवश्यकता है योजना का लाभ ले सकते हैं ।
मनरेगा योजना के तहत Below Poverty Line यानी BPL परिवार के साथ After Poverty Line यानी APL परिवार को भी शामिल किया गया है । जबकि RSBY टारगेट केबल BPL परिवारों को ही दिया जाता है ।