यह तगड़ी फीचर्स वाला Electric स्कूटर कर दिया 100 किलोमीटर रेंज देने का वादा, सिंपल लुक में खेला बिगड़ेगा

Omega Mopido Electric Scooter: आजकल मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट के अंतर्गत बहुत सारे इलेक्ट्रिक वाहन देखने को मिल रहे हैं और ग्राहकों के बीच पहले की तुलना में आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदने की होड़ मची हुई है | वही इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मोपेड भी लांच होने लगी है | वही इन सभी इलेक्ट्रिक मोपेड का काफी कमर्शियल इस्तेमाल हो रहा है |

Omega Mopido Electric Scooter
यह तगड़ी फीचर्स वाला Electric स्कूटर कर दिया 100 किलोमीटर रेंज देने का वादा, सिंपल लुक में खेला बिगड़ेगा 3

ऐसे में अगर आप भी एक बेहतरीन कीमत में दमदार रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है तो इसे अपनी फेवरेट सूची में अवश्य शामिल कर ले | आज के इस पोस्ट के जरिए हम बात करेंगे Omega Mopido इलेक्ट्रिक मोपेड के बारे में जो इस समय सीधे तौर पर टीवीएस एक्सएल100 (TVS XL100) ब्रांड को जोरदार टक्कर दे रहा है |

Omega Mopido Electric Scooter रेंज और बैटरी पैक डिटेल

अगर हम बात करें ओमेगा ओपीडी इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर मिलने वाली बैटरी पावर की तो Omega Mopido में 2.15 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी ऑफर कर रहा है | जिसके साथ में आपको 150w पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल रहा है | इस न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर को BLDC तकनीक तकनीक के आधार पर बनाया गया है | इसके अंदर लगाई गई पहाड़ जैसी पावरफुल बैटरी के जरिए आप 100 किलोमीटर की रेंज प्राप्त कर सकते हैं ऐसा कंपनी का दावा है | वही इस बैटरी पैक को आप 4 से 5 Ghante Meफुल चार्ज कर सकते हैं | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है |

ओमेगा ओपीडी इलेक्ट्रिक स्कूटर

वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मोपेड के फ्रंट में रियल भीड़ में आपको ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन मिलता है | इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियल में स्प्रिंग बेस्ट साकर के साथ बेहतर सस्पेंशन देखने को मिल जाएगा |

अगर हम बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आधुनिक फीचर्स की तो आपको इसमें पुश बटन स्टार्ट, 15 लीटर स्टोरेज, एक एलइडी तैल लाइट, एलइडी हैडलाइट और ई-एबीएस जैसे शानदार फीचर्स शामिल की गई है | इस इलेक्ट्रिक मोपेड को कंपनी द्वारा ₹83590 की शुरुआती कीमत पर एक्स शोरूम बाजारों में उतारा गया है | ऑन रोड यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹87640 तक पहुंच जाती है |

महत्वपूर्ण लिंक –  Omega Mopido Electric Scooter Price in Bharat

Omega Mopido Electric Scooter BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here
✅Website Click Here

Leave a Comment