“Sponsored Links”

OnePlus Nord CE हैंडसेट में मिल रहा है “OxygenOS 13” कंप्लीट अपडेट! दिखेंगे यह नए जबरदस्त फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OnePlus Nord CE OxygenOS 13 Update : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस का सर्वाधिक बिकने वाला मोबाइल हैंडसेट OnePlus Nord CE फोन में आपको 6.43 इंच की FHD+ AMOLED दिया गया है इसमें आपको 1080×2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन के साथ आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और 90 गीगाहर्टज रिफ्रेश रेट दिया गया है |

Oneplus Nord Ce Oxygenos 13 Update

वही वनप्लस कंपनी द्वारा इस न्यू OnePlus Nord CE हैंडसेट को लेकर अपना खुद का कस्टम एंड्राइड स्कीम लेटेस्ट वर्जन OxygenOS 13 के साथ लांच किया गया था |

इस सीरीज के सभी फोन में 1 प्लस ने पहले ही अपडेट जारी कर दिया है वही हाल ही में 1 प्लस द्वारा OnePlus Nord CE के लिए एंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13 अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है आइए जाने इस न्यू अपडेट के बारे में विस्तार पूर्वक सभी जानकारी ….

“Sponsored Links”

OnePlus Nord CE OxygenOS 13 Update

OnePlus Nord CE OxygenOS 13 Update : OnePlus के आधिकारिक कम्युनिटी फोरम में दी गई जानकारी के अनुसार OnePlus Nord CE हैंडसेट में आपको फर्मवेयर वर्जन EB2103_11_F.04 के साथ में ही OxyegenOS 13 पूरा कंपलीट अपडेट किया जाता है | फिलहाल इस अपडेट को ग्लोबली तौर पर उपलब्ध कराया गया जिसमें आपको Google द्वारा Android 13 के साथ किस करते हुए 1 प्लस के नए फीचर्स और गिफ्ट भी शामिल किए हैं |

ग्लोबली तौर पर Oneplus द्वारा लांच किए गए अपने न्यू फ्रेमवर्क वर्जन अपडेट के अंतर्गत अब आपके फोन में एक नया साइड बार टूलबॉक्स दिया गया है | वही अप्लीकेशन के आइकन में ऊपर की तरफ आपको ओपन करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है |

वहीं इसके बाद आपको सिक्योरिटी प्राइवेसी और प्रोडक्टिविटी फीचर्स देखने को मिल जाएगा | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OnePlus Nord CE को 2021 में Android 11 OS के साथ 2021 में इस फोन लॉन्च किया गया था |

OnePlus Nord CE फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord CE OxygenOS 13 Update :- OnePlus Nord CE में 6.43 इंच की एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई थी | रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल के साथ इस फोन में 90 गीगा हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा वही इस फोन में प्रोसेसर के रूप में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 750G चिपसेट प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया था |

फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा | प्राइमरी कैमरा के रूप में 64MP मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8MP मेगा अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है |

सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है | फोन को पावर बैकअप देने के लिए फोन के पिछले हिस्से में 4,500mAh दगड़ी बैटरी उपलब्ध कराई गई थी |

महत्वपूर्ण लिंक – OnePlus Nord CE OxygenOS 13 Update

OnePlus Nord CE OxygenOS 13 Update BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here
✅Website Click Here

भारत में जब से जिओ 4G नेटवर्क का विस्तार हुआ तभी से मुझे टेक्नोलॉजी सीखना तथा उसके बारे में लोगों को बताना अच्छा लगता था | इसलिए मैं गैजेट अपडेट हिंदी.कॉम के साथ पिछले चार वर्षो से जुड़ा हूं! पर गैजेट्स, कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य क्षेत्र के संबंध आर्टिकल लिखना मैं 1 वर्ष पहले से ही शुरू किया है | और मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पोस्ट लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं | मैं लोगों की उन आम समस्याओं को बड़े ही सरल तरीके से बताने की पूरी कोशिश करता हूं! ताकि उन्हें एक बार किसी भी जानकारी को ग्रहण करने को उपरांत बार-बार कहीं और जाने की आवश्यकता ना हो |

इसी आर्टिकल से जुड़ी हुई अन्य जानकारी को देखें.....

Read More

Leave a Comment