इस पोस्ट में क्या है?
PM Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan | पीएम गरीब कल्याण रोज़गार अभियान,50 हजार करोड़ रुपये के फंड
देश के 80 करोड़ से ज़्यादा लोगों को मुफ्त राशन प्रदान करने वाली कल्याणकारी PM गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर के अंत तक बढ़ाने के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूँ, अभिनंदन करता हूँ।
Addressing the nation. https://t.co/7urZ7A7nPu
— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2020
PM Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan
भारत सरकार जल्द ही गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत करने जा रही है सरकारी न्यूज़ एजेंसी PIB INDIA पीआईबी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मोदी सरकार गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है इस अभियान के दौरान लॉकडाउन में अपने राज्यों और गांव वापस लौटने वाले लाखों प्रवासी लोगों को रोजगार और पुनर्वास के लिए पूरा रूपरेखा तैयार किया गया है प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक 6 राज्यों के 116 जिलों में 125 दिनों तक के अभियान चलेगा इस अभियान की शुरुआत बिहार राज्य से किया जाएगा PM Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan के सरकारी तंत्र प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए मिशन मोड में काम करेंगे |
PM Modi to launch ‘Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan’ on 20 June to boost livelihood opportunities in rural India. The campaign of 125 days across 116 districts in 6 states to work in mission mode to help migrant workers: Prime Minister’s Office
(file pic) pic.twitter.com/nSu55zqH4H— ANI (@ANI) June 18, 2020
Curtain Raiser Press Conference on launch of #GaribKalyanRojgarAbhiyaan at National Media Centre, #NewDelhi
PM Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan 50 हजार करोड़ का फंड
अभियान के तहत करोना वायरस की महामारी के दौरान वापस अपने राज्य आए प्रवासी मजदूरों को के लिए 125 दिनों का यह अभियान मिशन मोड में चलाया जाएगा ₹50000 के फंड से एक तरफ प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए अनेक प्रकार के 25 कार्यो को तेजी से कराया जाएगा वही दूसरे और देशों के ग्रामीण क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा
इन प्रवासी मजदूरों को होगा सीधे फायदा
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार 116 जिलों के 25000 से असंगठित प्रवासी श्रमिकों के साथ इस अभियान में बिहार ,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, और ओडिशा इन छह राज्यों को चुना गया है
इस योजना की शुरूआत बिहार राज्य से होने वाली है इसके साथ ही इच्छा जताने वाले 27 जिले शामिल है इन जिलों में से दो तिहाई प्रवासी श्रमिकों के लाभान्वित लाभान्वित होने का अनुमान है
इसी बीच सरकार के प्रस्तावित राष्ट्रीय रोजगार नीति पर काम तेज कर दिया गया है इस नीति को 50 करोड़ श्रमिक श्रम शक्ति को संगठित क्षेत्र के दायरे में लाने की लिहाज से डिजाइन किया गया है वही लेबर मार्केट में मौजूद जॉब संकट के बीच केंद्र और कई राज्य देश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए श्रम कानून को स्वर्ग बना रहे हैं इसमें योगी सरकार कुछ दिन पहले ही श्रम आयोग का गठन किया है जो कि सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा निर्देश में काम करेगा
- E-district portal registration Kaise kare | Jan Seva Cendra Online registration All State(Opens in a new browser tab)
- How to check Aadhar UCL credential file create | Aadhar ucl software install process(Opens in a new browser tab)
- PM Sauchalay Yojana Online Apply | Shauchaalay form online Swachh Bharat Mission(Opens in a new browser tab)
- (Job Card List) MANREGA scheme,मनरेगा जॉब कार्ड योजना लिस्ट कैसे देखें ?(Opens in a new browser tab)
- New List} Online Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List | प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2020 कैसे देखें?
PM to launch Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan on 20th June
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान-मिल रही सूचनाओं के अनुसार इस योजना की शुरुआत 20 जून को होने वाली है बिहार राज्य से वही इस योजना को प्रवासी मजदूरों को पहुंचाने के लिए या फिर योजना के संबंधित पूरा जानकारी देने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) को यह काम दिया जाएगा |
PM Modi to launch Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan on 20th June toopportunities in Rural India
PM Modi to launch Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan on Scope of work
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के अंतर्गत कौन-कौन से क्षेत्र के कामों को श्रमिकों के लिए दिया जाएंगे | इस अभियान के अंतर्गत 12 विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों से जुड़े कार्यों को कराया जाएगा
- अभियान 12 विभिन्न मंत्रालयों / विभागों, अर्थात् ग्रामीण विकास,
- पंचायती राज, सड़क परिवहन और राजमार्ग,
- खान, पेयजल और स्वच्छता,
- पर्यावरण, रेलवे, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस,
- नई और नवीकरणीय ऊर्जा,
- सीमा सड़क के बीच एक समन्वित प्रयास होगा। ,
- दूरसंचार और कृषि।
*”गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ”* ?
प्रिय वीएलई,
आप सभी को सूचित करना है कि दिनांक 20 जून 2020 को माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा “गरीब कल्याण रोजगार अभियान” का शुभारंभ होना प्रस्तावित है जिसका सीधा प्रसारण सभी सी.एस.सी. केंद्रों द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाना आवश्यक है।
प्रसारण के समय की सूचना आपको जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी।
अतः आप सभी से अपेक्षित है कि उक्त कार्यक्रम हेतु निम्नलिखित निर्देशों का पालन करते हुए आज से ही कार्यक्रम की तैयारी करना सुनिश्चित करें जिससे आप सभी को इस कार्यक्रम से सम्बंधित कोई आकस्मिक समस्या उत्पन्न ना हो।
1. कार्यक्रम का प्रसारण सिर्फ और सिर्फ सीएससी केंद्रों पर ही होना आवश्यक है **जिसके बैकग्राउंड में सीएससी के आधिकारिक बैनर का होना आवश्यक है।*
2. कार्यक्रम के प्रसारण में सीएससी वीएलई के साथ ग्राम प्रधान अथवा वार्ड मेंबर, गांव अथवा वार्ड में आए हुए प्रवासी मजदूर के साथ सरकारी योजनाओं के लाभार्थी जैसे कि – आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना इत्यादि के लाभार्थियों को सम्मिलित होना है।
3. सीएससी केंद्र पर प्रसारण के दौरान उपस्थित नागरिकों की संख्या 10 से 15 तथा 15 से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही साथ अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क तथा सैनिटाइजर का उपयोग अति-आवश्यक है।
4. आप सभी को एक URL उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें आप सभी को इस कार्यक्रम का आयोजन करते हुए नागरिक के साथ टेलीकास्ट के स्क्रीन वाली फोटो अपलोड करनी है जिसमें प्रति सेशन ₹200 का भुगतान किया जाएगा। **भुगतान सिर्फ और सिर्फ उपरोक्त निर्देशों का पालन करने के साथ अपलोड किए गए फोटोग्राफ के वेरिफिकेशन के बाद ही देय होगा*