PRADHAN MANTRI Sauchalay Yojana Online Apply | Shauchaalay form online Swachh Bharat Mission
PM Sauchalay Yojana Online Apply | शौचालय निर्माण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे [लिस्ट] शौचालय सूची में नाम कैसे देखें | प्रधानमंत्री शौचालय योजना | प्रधानमंत्री शौचालय योजना सूची में नाम कैसे देखें | उत्तर प्रदेश शौचालय सूची | ग्रामीण शौचालय सूची ग्रामीण शौचालय योजना 2019 | शौचालय की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें | शौचालय लिस्ट | Toilet list | pm toilet yojana | pm shochalya yojana
आप सभी जानते हैं मेरे वेबसाइट पर सरकार की तरफ से चल रही सभी सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ देने की कोशिश करते हैं ताकि आप सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें और अपनी इच्छाओं को पूरा कर सकें दोस्तों जो भी हमारे देश में अपना शौचालय बनवाना चाहते हैं |
आप चाहे तो ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है | आज हमारा प्रयोजन यही है कि हम आपको अपने पोस्ट में बताएं यदि आप भी अपने घर में शौचालय का निर्माण करवाना चाहते हैं तो आप किस प्रकार से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और शौचालय बनवाने के लिए राशि प्राप्त कर सकते हैं दोस्तों यदि आप भी PM Sauchalay Yojana करना चाहते हैं तो जल्दी से पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े और रजिस्ट्रेशन करें !!!!!!!
SAUCHALAY YOJANA APPLY
देश की सरकार का मानना है कि हमारे देश में अभी भी बहुत से ऐसे गरीब परिवार है जो कि अपना शौचालय बनवाने में समर्थ सक्षम नहीं है उन परिवारों के लिए सरकार राशि प्रदान कर रही है ताकि वह अपने घर पर PM Sauchalay Yojana बनवा सके और अपने गांव तथा शहर को स्वच्छ रख सके |दोस्तों इस के लिए सरकार का सहयोग करें और इस राशि को प्राप्त करके अपने घर में शौचालय बनाए तथा साफ सुथरे रहे!इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 12000 की धनराशि रक़म प्रदान की जाएगी।
शौचालय {Sandas} निर्माण के लिए पात्रता
- PM Sauchalay Yojana के अंतर्गत केवल वही लोग पत्र माने जायेंगे जिनके पास पहले से शौचालय {Latrine} न हो |
- इस योजना के अंतर्गत सिर्फ वही लोग पात्र अभ्यर्थी होंगे जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं।
- ऐसे परिवार जो पहले इसे शौचालय निर्माण अनुदान प्रदान कर चुके हैं या फिर से शौचालय निर्माण करवाना चाहते हैं वह पात्र नहीं होंगे
- शौचालय निर्माण अनुदान के लिए आवेदन कर्ता उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- Pradhar mantri Sauchalay Yojanaअनुदान के लिए आवेदन करने के लिए आय प्रमाण पत्र भी होना अनिवार्य है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर्ता के पास आधार कार्ड भी होना अनिवार्य है।
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर्ता के पास वोटर ID कार्ड भी होना अनिवार्य है।
- इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदन कर्ता के अपना खाता किसी नहीं बैंक में होना चाहिए ।

शौचालय {प्रसाधन} निर्माण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
- दोस्तों रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आप को स्वच्छ भारत की वेबसाइट पर जाकर क्लिक करना होगा| http://swachhbharaturban.gov.in/
- दोस्तों अब आपके सामने वहां पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा
- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी पूछी गई हो उस को ग़ौर से भरें |
- कोई भी गलती ना करें|
- अब आप सबमिट बटन पर क्लिक करें|
- इस प्रकार से आपका शौचालय निर्माण राशि के लिए आवेदन हो जाएगा और जल्दी ही राशि आपके खाते में आ जाएगी|
शौचालय निर्माण के लिए ऑफलाइन आवेदन
- दोस्तों आज हम आपको बताना चाहते हैं यदि आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं तो आप शौचालय निर्माण के लिए ऑफलाइन {Offline} आवेदन भी करवा सकते हैं|
- इसके लिए आपको अपने नजदीकी पंचायत के कार्यालय में जाना होगा|
- वहां पर आप इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं ||
- अब इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरिए पंचायत के कार्यालय में जाकर जमा करवाइए |
- आपका ऑफलाइन आवेदन हो जाएगा|
स्वच्छ भारत अभियान टॉयलेट के लिए ONLINE आवेदन कैसे करे?
आप न्यू एप्लिकेंट हो तो,
- Swachh Bharat Abhiyan PM Sauchalay Yojana करने के लिए पहेले Swachh Bharat Abhiyan की Official Website पर जाना होगा
- इसके बाद, आप न्यू एप्लिकेंट ऑप्शन पर क्लिक करेगे, तो एप्लिकेंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा |
Swachh Bharat Abhiyan shauchalay Online Apply - जिसमे आपको नाम, मोबाइल नंबर, E-mail इनफा
- र्मेशन भर के “Register” ऑप्शन पर क्लिक करे|

- PM Sauchalay Yojana अब, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर के अपना एप्लिकेंट लोग इन Id प्राप्त करे|
- पासवर्ड के लिए, “Applicant Get OTP” पर क्लिक कर के अपना नाम और ईमेल Id लिखिके Send ऑप्शन पर क्लिक करे आपका पासवर्ड आपको ईमेल और रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर के थ्रू मिल जाएगा|
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद Log In Id और Password के साथ लोग इन करे|
- अब आपके ब्राउज़र में PM Sauchalay Yojana Toilet Application Form खुलेगा जिसमे आपको दो फॉर्म A और B में डिटेल फिल करने है|
- जैसे की, Form A में आपका स्टेट, डिस्ट्रिक्ट/जिला, तालुका और अपना वार्ड नंबर लिखिए
- और Form B में अपना नाम, पति या पिता का नाम,पता, आधार नंबर, बैंक अकाउंट के डिटेल्स, और फोटोग्राफ
- यह सारी डिटेल फिल कर के आपको फॉर्म के निचे I Agree दिया होगा उस पर मार्क करे और आखिर में Apply ऑप्शन पर क्लिक करे|
- उसके बाद, आपकी एप्लीकेशन सही से सबमिट हो गयी है तो, आपके ब्राउज़र विंडो में Acknowledgement स्लिप दिखाई देगी जिसका नंबर आपको प्रिंट करना है|
- PM Sauchalay Yojana Acknowledgement स्लिप के आधार पर अपनी एप्लीकेशन स्टेटस के बारे में जान सकते है|

PM Sauchalay Yojana APPLICANT ONE TIME PASSWORD
यहा पर यदि आप Login करना चाहते है लेकिन अपना Password भूल गए हटो तो आप Applicant One Time Password का इस्तेमाल कर सकते है।
- सबसे पहेले आपको यहा CLICK करना है।
- अब आपको अपना Login ID, E-Mail लिखना है।
- अब आप खाली खाने मे चित्र मे दिखाई दे रहे शब्दांकों को लिखे।
- अब आखिर मे आपको Send One Time Password बटन पर CLICK करना है।
- अब आपका Password आपके E-mail पर आ जाएगा।.
Read More:
- UP Ration Card 2019 ऑनलाइन आवेदन करे | फॉर्म डाउनलोड | Online Ration Card Kaise Banaye
- Bihar Ration Card Online Apply कैसे करें? बिहार में राशन कार्ड 2019 कैसे बनाए? BPL Card Bihar
- Ayushman Bharat Yojana List of Hospitals 2018 2019 | [Hospitals List] आयुष्मान भारत अस्पताल सूची ऑनलाइन 2019
- [आवेदन फॉर्म] Sukanya Samriddhi Yojana 2019 Kya Hai ? सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?
- UP मुफ्त बिजली का कनेक्शन (सुगम संयोजन योजना) के लिए आवेदन कैसे करें ? Sugam Sanyojan Yojna
HOW TO CHECK PM Sauchalay Yojana IHHL APPLICATION STATUS
आपने एप्लीकेशन तो कर दी पर एप्लीकेशन कहा तक पहोची होगी और उसका एप्लीकेशन स्टेटस क्या होगा?
इन सारे सवालों का जवाब ये है की आपको खुद से PM Sauchalay Yojana IHHL Application Status चेक करे|
IHHL Application Status चेक करने के लिए
- पहेले, इस लिंक Swachh bharat.gov.in पर क्लिक करे।
- अब, आप इस लिंक ओपन करेगे तब आपको पहेले लोग इन करना होगा।
- फिर, “Status” मेनू पर क्लिक करे और अब अपना Application Id और Applicant का नाम लिख के Search मेनू पर क्लिक करे|
- अब आपको अपनी डिटेल्ड Application और इनफार्मेशन मिलेगी और आप उसकी प्रिंट भी निकाल सकते हो|
IHHL LIST (SWACHH BHARAT URBAN LIST)
ONLINE IHHL LIST
- IHHL List के तहत Online आवेदको की जानकारी के लिए आप यहा CLICK करे।
- अब आपको अपने राज्य, जिले, तहसील और गाँव का चयन करना है।
- अब आपके सामने जिनहोने Online आवेदन हुआ है उनकी सूची आएगी।

PM Sauchalay Yojana IHHL LIST BY NAME SEARCH
- इसके लिए आप यहा CLICK करे।
- अब आप आवेदक का नाम लिखे। (आवेदक के नाम के Spelling मे गलती नहीं होनी चाहिए।)
- आखिर मे Search बटन पर CLICK करे।
APPLICATION FORM PDF new IHHL
PM Sauchalay Yojana IHHL Application Form PDF को Download करने के लिए आप यहा CLICK करे।
IHHL Application Form User Guide PDF को Download करने के लिए आप यहा CLICK करे।
PM Sauchalay Yojana SWACHH BHARAT ABHIYAN TOILET CONTACT DETAILS
Contact Us
Your valuable suggestions are welcome. Please Mail to: sbm-mud@nic.in |
Ministry of Housing and Urban Affairs |
Nirman Bhawan |
New Delhi – 110108 |
Email: sbm-mud@nic.in |
For any operational problem |
Please Mail to : sbm-mud@nic.in |
Contact to:1969 |
शौचालय सूची / शौचालय लिस्ट (PM Sauchalay Yojana)
PM Sochalay Yojana List: प्रधानमंत्री शौचालय योजना शहरी/ग्रामीण लोगों के लिए चलाई गई योजना है। शाैचालय योजना से उन ग्रामीण इलाकों में शौचालय बनाना है जहां पर आज भी शौचालय नहीं बन सके। प्रधानमंत्री का सपना है सभी के घर में शौचालय बन जायें इसलिए शौचालय योजना को शुरू किया गया। प्रधानमंत्री शौचालय योजना के अन्तर्गत आपको सरकार 12,000/- बारह हजार रूपये देती है जो कि सीधे आपके बैंक खाते में डाले जाते है, और इसमें कोई बिचौलिया भी नहीं होता। सीधा 12000 रूपये आपके अकाउन्ट में ट्रांसफर किये जाते है।
अब हम आपको बतायेगें कि PM Sauchalay Yojana List में नाम कैसे देखें और पता लगाये कि आपको सरकार 12,000/- बारह हजार रूपये देगी कि नहीं।
PRADHAN MANTRI SHOCHALYA YOJANA
शौचालय सूची/शौचालय लिस्ट में अपना देखने के लिए आपको हम कुछ स्टेप बतायेगें आपको उन स्टेपस को फोलो करना है और आप आसानी से अपना नाम PM Sochalay Yojana List में देख सकते हो। शौचालय सूची/शौचालय लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले यहां क्लिक करना है।
उसके बाद आपके सामने सरकार की साइट ओपन हो जायेगी।
आपको नीचे स्क्रीन में दिखाई गई है कुछ इस तरह से।

अब आपको सबसे पहले [A 03] Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail Entered लिखा हुआ दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विन्डो नई साइट ओपन होगी।
अब आपके सामने तीन ऑप्शन आयेगें जिसमें आपको All State, All District, All Block दिखाई देगें।
![PM Sauchalay Yojana Online Apply 2022: Shauchaalay form online Swachh Bharat Mission 12 [लिस्ट] शौचालय सूची में नाम कैसे देखें |प्रधानमंत्री शौचालय योजना](https://gadgetsupdateshindi.com/wp-content/uploads/2020/05/2sho-768x156-1.jpg)
LIST 2020
लिस्ट में नाम देखने के लिए आपको इन तीनों कॉलम में अपनी जानकारी डालनी होगी। सबसे पहले आपको अपना राज्य लेना है उसके बाद अपना जिला जिस भी जिले में आप रहते हो, अब आपको अपना ब्लॉक यानि तहसील लेनी है उसके बाद लास्ट में View Report पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने
Swachh Bharat Mission – Gramin की एक नई विन्डो खुल जायेगी।
![PM Sauchalay Yojana Online Apply 2022: Shauchaalay form online Swachh Bharat Mission 13 [लिस्ट] शौचालय सूची में नाम कैसे देखें |प्रधानमंत्री शौचालय योजना](https://gadgetsupdateshindi.com/wp-content/uploads/2020/05/3sho-768x574-1.jpg)
यही है शौचालय की सूची/शौचालय लिस्ट आपको इसमें कुछ ऑप्शन दिखाई देगें। आपकी तहसील में जितने भी गांव है आपको सभी गांवों की लिस्ट दिखाई देगी। अब आपको अपने गांव के सामने यह पता लगेगा कि कितने लोगों को आपके गांव में शौचालय का रूपया मिला है। यानि कितने लोगों ने फार्म भरा है, कितने लोगों को सरकार ने शौचालय आवंटित किया है, कितने लोगों का फार्म पास हुआ है, कितने लोगाें का फार्म रिजेक्ट हुआ है।
कौन-कौन लोग BPL में आते है आदि।
PM SHACHALYA SCHEME 2020
अब आपको अपने गांव के सामने सन दिखाई देगें
जैसे 2014, 2015, 2016, 2017 आपको उसके नीचे आपको नीले कलर में अक्षर दिखाई देगें आपको उस पर क्लिक करना है। उसमें आपको यह भी पता लग जायेगा कि गांव में कितने लोगों को शौचालय दिया गया है। क्लिक करने के बाद आपके सामने शौचालय सूची/शौचालय लिस्ट आ जायेगी।

अब आपके सामने पूरी शौचालय की सूची आ जायेगी बस आपको इस शौचालय की सूची में अपना ढूंढना है और अगर आपका नाम इस सूची में आता है तो समझो आपको शौचालय योजना में जोड दिया गया है और जो शौचालय योजना का रूपये है यानि 12,000/- बारह हजार वो आपके बैंक खाते में डाल दिये जायेगें। अधिकारिक वेबसाइट
तो दोस्तो इस तरीके आप शौचालय की सूची/शौचालय की लिस्ट में अपना नाम देख सकते हो। अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमें कमेन्ट भी कर सकते हो।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
पहले से मेरे घर में शौचालय है, तो क्या मुझे इस योजना का लाभ मिलेगा ?
अगर आप पात्र है और शौचालय योजना में आपका नाम है तो आपको बिलकुल मिलेगा। आप ग्राम प्रधान के पास जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हो।
शौचालय योजना पात्रता सूची में नाम नहीं है क्या करें ?
अगर आपका नाम पात्रता लिस्ट में नहीं है तब आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा। अगर आपको लगता लगया है कि आप पात्रता रखते है और गलती से आपका नाम नहीं आया है तो ग्राम प्रधान या सम्बंधित कार्यालय में अपना आवेदन दे सकते है।
शौचालय बनवाने के लिए पैसा कैसे मिलेगा ?
इसके लिए पैसा सीधे आपके अकाउंट में आएगा। इसके बाद आप घर में टॉयलेट निर्माण कार्य शुरू कर सकते हो।
क्या शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर है ?
ग्रामीण शौचालय के लिए ऑफलाइन अपने ग्राम प्रधान के पास आवेदन करना है। अगर आप शहरी टॉयलेट के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है।
शौचालय लिस्ट डाउनलोड या प्रिंट कैसे करे ?
जब आपके ग्राम पंचायत की शौचालय सूची ओपन हो जाये तो उसका स्क्रीनशॉट ले सकते हो। या ब्राउज़र के मेनू में जाकर Print विकल्प के द्वारा लिस्ट प्रिंट या डाउनलोड भी किया जा सकता है।
निष्कर्ष (Conclusion)
शौचालय योजना लिस्ट 2020 कैसे चेक करें इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप इस आर्टिकल में बताया गया है। एसबीएम रिपोर्ट के द्वारा ग्राम पंचायत शौचालय सूची में नाम बहुत आसानी से पता कर सकेंगे।
दोस्तों, फिर भी शौचालय सूची में नाम देखने में आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बताइये। हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

CSC Bal Vidyalay Diksha Kendra Visual learning education Centers Project
दोस्तों स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शौचालय योजना के लिए आप लोगों ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे लगभग लगभग पूरी जानकारी मैं इस आर्टिकल में कवर कर दिया हूं अगर आपको इसके बाद भी कोई भी समस्या या फिर समाधान चाहिए तो आप लोग कमेंट करके पूछ सकते हैं |
इस वेबसाइट को फालो करने के लिए आप लोग मेंबरशिप ज्वाइन कर सकते हैं जो कि बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट में है और आप लोग फेसबुक पेज को भी फॉलो कर सकते हैं
- CSC Bal Vidyalay Diksha Kendra Visual learning education Centers Project
- CSC ICICI Bank BC CSP Registration 2020 Apply Online | ICICI CSC बैंक मित्र रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- EWS Full Form – जानिए क्या होता है EWS प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन
- Pm Svnidhi yojana 2020 online। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अप्लाई ऑनलाइन
- IIBF BC Admit Card And result Download kaise kare | Download IIBF BC certificate
People also ask english(pm Sauchalay yojana)
How much does it cost to build a PM Sauchalay Yojana in India?
A typical construction of a toilet using textile mesh will cost Rs. 15,000, though SERC is confident that the cost could go less, especially since the material can be produced on site and needs no extra expenditure for transportation.
शौचालय योजना पात्रता सूची में नाम नहीं है क्या करें ?
अगर आपका नाम पात्रता लिस्ट में नहीं है तब आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा। अगर आपको लगता लगया है कि आप पात्रता रखते है और गलती से आपका नाम नहीं आया है तो ग्राम प्रधान या सम्बंधित कार्यालय में अपना आवेदन दे सकते है।