इस पोस्ट में क्या है?
Pradhan Mantri vyapar Maandhan Scheme PMVMY ,प्रधानमंत्री व्यापारी मानधन योजना PM-VMY
PMVMY CSC Free vyapar Registration Kaise kare
PMVMY CSC Free vyapar Registration Kaise kare: भारत सरकार द्वारा Pradhan Mantri
vyapar Mandhaan Yojana (PMVMY scheme) के तहत भारत के व्यापारी को एक बहुत बड़ा
उपहार दिया है जिसके भीतर पात्र सभी व्यापारी को सरकार द्वारा 3000रु/ प्रति माह के हिसाब से
सीधे उनके बैंक खाते में पैसे भेजे जाने का प्रावधान है, और दोस्तो आज हम आपको बताएँगे की
इस योजना में आपको इसका लाभ कैसे मिलेगा, क्या दस्तावेज लगेंगे, और PMVMY CSC Free
kisan Registration Kaise kare या इसके लिए आवेदन कहाँ करे |
Pradhan Mantri vyapar Maandhan Scheme PMVMY के बारे में
भारत सरकार ने प्रधान मंत्री मानधन योजना (PMVMY csc) के नाम से हमारे देश के व्यापारी का
वृद्धावस्था सुरक्षित करने के उद्देश्य से एक स्वैछिक अंशदान वाली योजना शुरू की है, जिसमे 15000
प्रति माह तक की आय वाले किसानो जिनकी आयु 18-40 साल के मध्य है उनको लाभ दिए जाने का प्रावधान है |
आवश्यक दस्तावेज
Pradhan Mantri vyapar Maandhan Scheme PMVMY का लाभ उठाने हेतु सभी पात्र व्यापारी को कुछ निश्चित
दस्तावेज उपलब्ध करवाना अनिवार्य है जो निम्नलिखित है
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- खसरा खतौनी/ लैंड रिकॉर्ड
- मोबाइल नंबर
PMVMY Scheme हेतु Online आवेदन
सभी व्यापारी जो ऊपर बताई गयी शर्तो को पूरा करते है वो आवश्यक दस्तावेजो के साथ PMVMY CSC
योजना में Online आवेदन करने हेतु अपने नजदीकी Common Service Center जनसेवा केन्द्र पहुच
सकते है, और इस योजना हेतु PMVMY CSC Free vyapar Registration करवा कर लाभ उठा सकते है
अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र csc की जानकारी हेतु यहाँ क्लिक करे- https://maandhan.in/
PMVMY CSC VLE Free vyapar Registration Kaise kare
दोस्तों यदि आप एक CSC VLE है और आप जानना चाहते है की CSC PMVMY योजना हेतु पंजीकरण हेतु
आने वाले व्यापारी का फ्री पंजीकरण कैसे करे तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को पूरा करे
- सर्व प्रथम इस योजना के Online आवेदन हेतु – https://maandhan.in/ पर जाए
- फिर वेबसाइट पर दिए गए Start Enrollment / Login पर क्लिक करे
- अब स्क्रीन पर दिए गए New Enrollment वाले लिंक पर क्लिक करे
- अब आगे वाली स्क्रीन पर किसान की आधार संख्या और बेसिक जानकारी भरे
- जनाकारी सबमिट करने पर आपको पेमेन्ट का विकल्प मिलेगा जिसमे
- CSC wallet और किसान बैंक अकाउंट विकल्प में से
- किसान बैंक अकाउंट का विकल्प चुने और कार्ड को डाउनलोड करे
- आपने एक किसान का नामांकन पूरा कर लिया है
व्यापारी Registration पर vle को कितना पैसा मिलेगा
PMKMY Commission CSC VLE:
यदि आप एक csc vle है और यह सोच के हैरान है की फ्री व्यापारी पंजीकरण करने पर आपको
कोई कमीशन मिलेगा या नहीं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है की इस योजना में दोनों तरह
के पंजीकरण जिनमे आप अपने csc Wallet या व्यापारी के खाते से भुगतान करते है उन दोनों
स्थिति में आपको प्रत्येक सफल पंजीकरण 30 रूपये के हिसाब से भुगतान किया जायेगा |
CSC WALLET या किसान के खाते से भुगतान में क्या अंतर है
CSC WALLET से भुगतान करने पर आपको तत्काल कमीशन मिल जाता है जबकि किसान के
खाते से भुगतान करने पर आपको आपका कमीशन तभी मिलेगा जब एनरोलमेंट का पैसा
किसान के बैंक खाते से कटेगा |
इस योजना का लाभ उठाने के लिए कितना भुगतान करना पड़ेगा
जैसा की आप सभी को ज्ञात होगा की यह एक स्वैछिक पेंशन योजना है जिसके भीतर किसानो को 60 वर्ष तक
की उम्र तक हर माह एक निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होता है और सरकार भी किसान द्वारा जमा किये
गए शुल्क के बराबर की धनराशी का भुगतान प्रत्येक माह करती है
अर्थात यदि कोई किसान हर माह 55 रूपये का भुगतान करता है तो सरकार भी किसान के खाते में 55 रूपये
जमा करेगी जिससे एक महीने का कुल जमा 110 रूपये हो जायेगा जबकि किसान ने मात्र 55 रूपये ही जमा किये है
इसी तरह किसान की आयु 60 वर्ष पूरी होने तक यह पैसा जमा होता रहेगा और उम्र पूरी होने अर्थात
कबसे मिलेगा 3000 रूपये महीना
60 साल के बाद व्यापारी को प्रत्येक माह 3000 रूपये पेंशन दिया जायेगा जिसमे यदि व्यापारी की किसी कारण
मृत्यु हो जाती है तो इसका आधा पैसा 1500 रूपये प्रति माह उसकी आश्रिता यानी पत्नी को प्रति माह मिलता रहेगा
किसान को प्रत्येक माह कितना पैसा जमा करना होगा
इस योजना में किसान द्वारा हर माह जमा किया जाने वाले पैसे की रकम किसान की उम्र के
ऊपर निर्भर करती है इसकी अधिक जानकारी हेतु आप दिए गए लिंक पर क्लिक करे
https://maandhan.in/scheme/pmkmy