“Sponsored Links”

RBI ने दिया ग्राहकों को तोहफा! इन सरकारी बॉन्ड में करें निवेश पाएं बैंकों की FD से सर्वाधिक ब्याज !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RBI Announces 7.69 Interest Rate 2023: अगर आप ही अपने पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करके अच्छा ब्याज दर कमाना चाहते हैं | यहां तक की सर्वाधिक संख्या में एफडी पर इंटरेस्ट रेट देने के मामले में जो बैंक सबसे आगे हैं उनसे भी अच्छी ब्याज दर हेतु आरबीआई ने इन सरकारी बॉन्ड में निवेश करने पर आपको 7.69 Interest Rate का ब्याज दर मिलेगा ऐसा घोषणा किया है | जो बिल्कुल सुरक्षित है जिसमें आपको फिक्स डिपाजिट (FD) से सर्वश्रेष्ठ दर पर ब्याज पर उपलब्ध कराएगा |

Rbi Announces 7.69 Interest Rate 2023

जिसमें सरकार द्वारा फ्लोटिंग रेट बॉन्ड पर अगले 6 महीने के लिए 7.69 फीसदी की ब्याज दर प्राप्त किया जा सकता है | इसके संबंधित जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मंगलवार को इन सभी बॉन्ड पर मिलने वाले ब्याज दरों की जानकारी मुहैया कराइ है |

RBI Announces 7.69 Interest Rate 2023

RBI Announces 7.69 Interest Rate:- जिसमें आरबीआई द्वारा बताए गए निर्देशों में 7 दिसंबर 2022 से लेकर 6 जून 2023 तक अवधि के दौरान केंद्र सरकार की फ्लोटिंग रेट बॉन्ड 2031 (FRB 2031) ब्याज दर 7.69 फीसदी प्रतिवर्ष दी जाएगी |

“Sponsored Links”

इसलिए आप समझ चुके होंगे कि इतना अधिक ब्याज दर किसी भी प्राइवेट अथवा सरकारी बैंकों द्वारा फिक्स डिपाजिट fd पर नहीं दी जाती है | परंतु ध्यान रहे कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) द्वारा इससे अधिक ब्याज दर जरूर मिल जाते हैं |

आरबीआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि आप सभी को याद रखना चाहिए एफआरबी, 2031 मैं एक कूपन होगा जिसका बेस रेट 182 दिन के टी-बिल्स (182 Day T Bills) पिछले 3 ऑक्शन की एवरेज यील्ड (WAY) के के बराबर होगी | वही वेटेड एवरेज यील्ड की गाना 1 साल में 365 दिनों की गाना के द्वारा की जाएगी |

यहां कोई कूपन फिक्स रेट नहीं होगा

RBI Announces 7.69 Interest Rate – फ्लोटिंग रेट बॉन्ड, उन सिक्योरिटीज को कहा जाता है जिन पर कोई फिक्स कूपन रेट या ब्याज दर नहीं होता है | इसमें कई कूपन रेट शामिल होते हैं जिसे पहले से तय समय अंतराल पर सेट अथवा बंद रहता है | वही रेट ब्रांड में कुल 182 दिन वाले ट्रेजरी बिल की पिछले तीन नीलामी यों की weighted-average बेस रेट के साथ एक कूपन शामिल होता है |

नीलामी के दौरान तय किया गया निश्चित स्प्रेड शामिल होता है | इससे स्पष्ट होता है कि बॉन्ड यील्ड का मतलब बॉन्ड मिलने वाला रिटर्न ही होता है | वहीं मंगलवार 6 दिसंबर को सरकारी बढ़ते क्रम के साथ बंद हुई क्योंकि ट्रेडर्स आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी के फैसले से पहले सतर्क रुख अपनाए हुए हैं |

कैसे होगा इसमें निवेश

RBI Announces 7.69 Interest Rate – आपके भी जहन में यह सवाल चल रहा होगा कि फ्लोटिंग रेट बॉन्ड मैं इन्वेस्ट करने के लिए क्या करना होगा | यहां आपको बता दूं आप ऑनलाइन अपने नेट बैंकिंग से फ्लोटिंग रेट बॉन्ड की खरीदारी कर सकते हैं | इसके अलावा आपके क्या ड्राफ्ट के जरिए सीधे बैंक में इन्हें खरीद सकते हैं |

RBI Announces 7.69 Interest Rate 2022 – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Gadgets Update Hindi Home Page LinkClick Here
Vivo Y01A Smartphone Under 10KClick Here
RBI Announces 7.69 Interest RateClick Here
Facebook PageClick Here
Instagram Joining LinkClick Here
Google NewsClick Here
telegram webClick Here


मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

इसी आर्टिकल से जुड़ी हुई अन्य जानकारी को देखें.....

Read More

Leave a Comment