इस पोस्ट में क्या है?
This rumor was rejected by uidai and this new false news
Rejected by Uidai and this new false news In Aadhaar card
इस अफवाह को uidai ने सिरे से किया ख़ारिज ! जाने इस नए झूठे खबर को
आज के दौर में ग्रामीण इलाकों में Adhaar Card में किसी भी तरह का सुधार(update),बच्चों का नया (Child Enrollment Aadhaar Card.) आधार कार्ड या Adhaar card Enrollment Center बनवाने में काफी दिक्कत आ रही है , इसी बीच लोगों में यह अफवाह फैल रही है कि,अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो, #OadderAadhaarReprint इस सर्विस का इस्तेमाल करने के दौरान जो मोबाइल नंबर आप देंगे वह आपके आधार कार्ड में रजिस्टर (Register mobile in aadhar card) हो जाएगा लेकिन UID ने इस अफवाह को सिरे से खारिज कर दिया |
What does the company that makes Aadhaar card uid say
आधार कार्ड (UIDAI) बनाने वाली कंपनी का क्या कहना है ?
You can #OrderAadhaarReprint if your mobile number is not registered in Aadhaar. However, using this service does not mean that the new mobile number you give will get registered in your Aadhaar.
यदि आपका मोबाइल नंबर Adhaar Card में पंजीकृत नहीं है, तो आप #OadderAadhaarReprint कर सकते हैं। हालांकि, इस सेवा का उपयोग करने का मतलब यह नहीं है कि आप जो नया मोबाइल नंबर देंगे, वह आपके आधार में पंजीकृत हो जाएगा।
You can #OrderAadhaarReprint if your mobile number is not registered in Aadhaar. However, using this service does not mean that the new mobile number you give will get registered in your Aadhaar. pic.twitter.com/MOMbnRnLK6
— Aadhaar (@UIDAI) July 2, 2020
How to register mobile number online in your Aadhar card.
अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन रजिस्टर कैसे करें
अगर आपके भी है Mobile number registered in Aadhar card नहीं है या रजिस्टर मोबाइल नंबर खो गया है तो आप लोग फिर से नया मोबाइल नंबर कैसे जुड़ेंगे इसके लिए आप लोगों को किसी भी Adhaar Card सेंटर पर जाना होगा और register mobile number online in your Aadhar card इसके लिए फॉर्म भरना होगा जैसे ही आपको सेंटर पर पूरा प्रोसेस करा लेंगे तो 7 दिनों के अंदर आपके Adhaar Card में मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाता है अगर आप चाहे तो यह पूरी प्रक्रिया ADHAAR CARD ONLINE Appointment Book लेकर करा सकते हैं |
ADHAAR CARD ONLINE SERVICE (Download Adhaar)
इसे भी पढ़े
FAQ AADHAAR card Service 2020
Adhaar Enrollment/Update Center कैसे खोजे ?
आपको Uidai के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर दिए हुए लिंक पर आप डायरेक्टली क्लिक करके Adhaar Enrollment/Update Center खोज सकते हैं-https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx
Adhaar Book an Appointment कैसे करे ? Adhaar Book an Appointment करने के लिए आपको अपने नजदीकी dhaar Enrollment/Update Center के बारे में पता होना चाहिए उसके बाद आप लोग दिए हुए लिंक https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx पर जाकर अपनी पूरी जानकारी को भरकर Appointment लेना होता है | एंप्लॉयमेंट लेने के लिए कुछ रुपए का चार्ज देना होता है चार्ज Aadhar Card मैं किस तरह का सुधार करवाना है उस पर निर्भर करता है | Aadhaar Update History पूरी एक्टिविटी कैसे देखें ? आधार कार्ड में आपने कितनी बार सुधार किया है और Aadhar Card पर कितने सिम कार्ड और कितने Bank account से लिंक है पूरी जानकारी या कहें कि Aadhaar की History कैसे देखें ? इसके लिए आप के Aadhar Card में Mobile number register होना जरूरी है नीचे दिए गए लिंक से अपनों को क्लिक करके यह पूरी गतिविधि देख सकते हैं|-https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-updatehistory j Aadhar Card Original है या नहीं Verify an Aadhaar Number कैसे करें ? Verify an Aadhaar Number सबसे पहले आप लोगों को आधार कार्ड की Official website पर जाना होता है और Aadhaar Number को टाइप करके नीचे Captcha Verification भरना होता है उसके बाद आप लोग Process to verify पर क्लिक करेंगे, यहां पर यह चेक किया जाएगा कि आपका Aadhar Card UIDAI के डेटाबेस में है या नहीं ! यह जानकारी आप ले सकते हैं नीचे लिंक पर क्लिक करें-https://resident.uidai.gov.in/verify