SBI CSP Registration 2023: SBI Kiosk बैंक मित्र ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर, कमाए घर बैठे लाखों रुपए महीना,

आज इस लेख के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक के साथ जुड़कर आप भी कैसे घर बैठे SBI CSP Registration 2023 खोलकर लाखों रुपए महीने कमाएंगे, संबंधित सभी जानकारी विस्तार पूर्वक आपके साथ साझा की जाएगी |

आप ग्रामीण क्षेत्रों में या शहरी क्षेत्रों में देखते होंगे State Bank Of India Mini Branch या कहें कि SBI Kiosk Banking, sbi Bank csp, खोल कर लोग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सेवाएं जैसे कि – नया खाता खोलना, पैसे जमा, निकासी तथा एसबीआई लोन आवंटन करके अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं |

अगर आप भी SBI Bank Mitra के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं, तो कैसे संबंधित सभी जानकारी के लिए इस पोस्ट को आप को पूरा पढ़ना पड़ेगा संबंधित जानकारी इस आर्टिकल पोस्ट में दर्ज है | यहां केवल State Bank Of India Mini Branch, SBI CSP Registration 2023 खोलना ही संभव नहीं है!

अपितु आप :- Punjab National Bank, Bank Of Vadodara, Purvanchal Gramin Bank, Axis Bank, HDFC Bank, ICICI Bank, देश में मौजूद सभी बड़े बैंकों का SBI CSP Registration 2022 खोलकर अपने क्षेत्र के लोगों को बैंक से जुड़ी हुई सभी सेवाएं उपलब्ध करा सकते हैं |

इसके अलावा प्रधानमंत्री जनधन खाता भी लोगों का अपने ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से खोल सकते हैं | अगर आपसे कोई किसी भी बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के नाम पर पैसे का डिमांड करता हो | तो आप ऐसे लोगों के चक्कर में ना पड़े |

SBI CSP Registration 2022 खोलने के नाम पर लाखों लोगों के साथ धोखाधड़ी हो चुकी है | यहां मिनी ब्रांच ग्राहक सेवा केंद्र खोलने हेतु सही जानकारी आपके साथ साझा की जाएगी तथा न्यू सीएसपी सेंटर खोलने हेतु लगने वाले आवश्यक तथा पात्रता मापदंड की भी जानकारी उपलब्ध की गई है |

SBI CSP Registration 2022, Earn lakhs of rupees a month by opening SBI Kiosk Bank Mitra Customer Service Center, sitting at home
SBI CSP Registration 2023: SBI Kiosk बैंक मित्र ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर, कमाए घर बैठे लाखों रुपए महीना, 4

SBI CSP Registration 2022 – Overview

कंपनी का नामCSC e Governance, SBI Bank, Myoxigen, Paypointindia, Alankit, NICT-CSC,
आर्टिकल पोस्ट का नामSBI CSP Registration 2022: SBI Kiosk बैंक मित्र ग्राहक सेवा खोलकर कमाए लाखों रुपए महीना
बैंक मित्र सर्टिफिकेट नेमIIBF Certificate
बैंक का नामभारतीय स्टेट बैंक
SBI CSP Registration 2022 लाभार्थीबैंक मित्र पास भारत के सभी जिम्मेदार नागरिक
आवेदन करने का प्रकारऑनलाइन
SBI CSP Full FormState Bank of India, Customer Service Point
सीएसपी प्रोवाइडर का नामState Bank of India
सीएसपी के उद्देश्यदूरदराज के ग्रामीण इलाकों में बैंकों के संबंधित मिलने वाली सभी सेवाओं को पहुंचाना
SBI CSP Login Portal LinkClick Here
State Bank Of India Official Home Pagehttps://www.onlinesbi.com/
SBI CSP ContactContact Use – Mail – [email protected] / Call Us: 08395890101,8395890100

SBI CSP Registration 2022 – मिनी ब्रांच क्या होता है जाने

देश में मौजूद सभी शीर्ष बैंकों का भारत के दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले सभी नागरिकों को बैंकिंग सेवाएं उनके ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाना संभव नहीं है | इसीलिए भारतीय रिजर्व बैंक के आदेशानुसार बैंकों द्वारा देश के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में Sbi mini branch खोलकर बैंक के संबंधित सभी सेवाएं पहुंचाने के संबंध में [SBI CSP Registration 2022] ग्राहक सेवा केंद्र खोले जाते हैं |

जिससे कि उनको उनके ही क्षेत्र में बैंकिंग सेवाएं प्रदान हो सके | अगर आप भी बेरोजगार हैं और घर बैठे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मिनी ब्रांच प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके संबंधित क्या योग्यताएं आपके पास होनी चाहिए, और आप कैसे इसके लिए पंजीकरण करेंगे संबंधी जानकारी निचे को मौजूद मिलेगी देखें |

SBI CSP Registration 2022 – आवश्यक पात्रता मापदंड

एक SBI CSP Registration 2022, न्यू स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने हेतु लगने वाले आवश्यकता मापदंड को पूर्ण करना अनिवार्य है:-

SBI CSP Registration 2022: SBI Kiosk बैंक मित्र ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर कमाए लाखों रुपए महीना, घर बैठे
  • IIBF का Certificate होना चाहिए |
  • Police Verification Certificate होना चाहिए |
  • उम्र कम-से-कम 21 वर्ष (AT LEAST 21 YEARS OF AGE)
  • न्यूनतम दसवीं पास होना जरूरी
  • एफिडेविट
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान रखने वाले
  • सीएसपी सेंटर खोलने हेतु लगने वाले खर्चे जैसे कि– लैपटॉप, कंप्यूटर, बायोमैट्रिक डिवाइस, इनवर्टर बैटरी, जनरेटर, इंटरनेट, अन्य !
  • Furniture including chairs for customers
  • Electricity
  • Laptop
  • Internet Connectivity
  • Printers: (a) General and (b) Thermal
  • Web cam
  • Finger Print Scanner

SBI CSP Registration 2022 – BANKING SERVICES

किसी भी बैंक का एक बार मिनी ब्रांच या ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के उपरांत नीचे निम्नलिखित सेवाएं आप अपने क्षेत्र में ग्राहकों को प्रदान कर सकते हैं:-

  • Account opening
  • Providing debit and credit cards and PIN
  • Enabling general banking transactions
  • Loan Deposit
  • EKYC Verification
  • Savings Bank Account Opening
  • RD Account Opening
  • Cash – Deposit
  • Cash – Withdrawal
  • Transaction – A/C To A/C Remittance
  • Fixed Deposit

SBI CSP Registration 2022Portal Process

SBI Customer Service Poin Free में लेने के लिए आपके के पास एक CSC ID होना चाहिए SBI CSP Registration 2022 आपको CSC e-Governance Services India Limited , Provide करेगा | याद रहे जिसके नाम से CSC ID होगा उसी के नाम से SBI BC Registration होगा बिकुल Free में होता है |

CSC SBI CSP Registration 2022:- CSC VLE के लिए बड़ी खुशखबरी CSC का Official SBI BC Portal Lunch हो चूका है | आप एक CSC VLE तो आज यहाँ पर आपको ये पता चलेगा SBI CSP कैसे ले और पहले से आपके पास sbi kiosk id है तो लॉग इन कहा और कैसे करना है |

CSC Sbi csp portal website

साथ में आपके पास sbi kiosk id नही है तो क्या Process है sbi customer service point Open करने का पूरी जानकारी मिलेगा | याद रहे आपके पास पहले से एक CSC id होना चाहिए |

SBI CSP Registration 2022 – आवश्यक इन्फ्राट्रक्चर

एक ग्राहक सेवा केंद्र यामिनी ब्रांच खोलने हेतु बैंक मित्र को नीचे बताए गए निम्नलिखित इन्फ्राट्रक्चर के अनुरूप ही कार्यों को करना होता है! अन्यथा आपका SBI CSP Registration 2022 आवेदन फॉर्म निरस्त हो सकता है:-

  • आवेदन कर्ता के पास लैपटॉप या कंप्यूटर होना अनिवार्य है |
  • बैंक को संबंधित कार्य करने हेतु पावर बैकअप अति आवश्यक है |
  • 5 घंटे का पावर बैकअप के रूप में इनवर्टर बैटरी, जरनेटर तथा बिजली बिल कनेक्शन होना अनिवार्य है |
  • ग्राहक सेवा केंद्र कम से कम 100 या 150 वर्ग मीटर में होनी चाहिए |
  • आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडो 7 या लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम लाइसेंस के साथ होना चाहिए |
  • बैंक मित्र के पास एक प्रिंटर, एक स्कैनर तथा बायोमैट्रिक डिवाइस रखना अनिवार्य है|
  • सेंटर में कम से कम 10 लोगों के बैठने का जगह होना चाहिए |
  • ग्राहक सेवा केंद्र में शुद्ध पेयजल का व्यवस्था होना चाहिए |

SBI CSP Registration 2022 – सीएससी से कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले आप CSC Bank Mitra Portal में Registration करे |
  • अब आप अपने District Manager या फिर State Head Manager से Contact करे|
  • ( याद रहे Registration करते वक़्त आपके पास आपका CSC id पूछा जायेगा  CSC id के बिना Registration नही हो पाएगा ) |
  • सिर्फ आपके पास ऊपर दिए List में सब होना चाहिए और CSC Bank Mitra Porta करना है |
  • बाकि का सारा Process District Manager करेगा बिलकुल Free में सभी Important Link  निचे दे दिया गया है |

SBI CSP Registration 2022 – अन्य कंपनियां जो सीएसपी सेंटर प्रोवाइड करती है

नीचे दिए हुए लिस्ट में आप उन सभी कंपनियों के बारे में जान सकते हैं, जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या भारत में सरकारी अथवा गैर सरकारी चलने वाले शीर्ष सभी बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र प्रोवाइडर के रूप में जाने जाते हैं:-

  • CSC e Governance
  • SBI Bank
  • Myoxigen
  • Paypointindia
  • Alankit
  • NICT-CSC
  • Click Here

आपने क्या सीखा

इस लेख के माध्यम से ऐसे बेरोजगार व्यक्ति जो ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं या भारतीय स्टेट बैंक का मिनी ब्रांच खोलना चाहते हैं | उन लोगों के लिए CSC SBI CSP Registration 2022 का मिनी ब्रांच कैसे खोले संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई है! आर्टिकल पोस्ट में मौजूद जानकारी आपको पसंद आई हो तो शेयर जरूर करें तथा संबंधित सवाल जवाब के लिए आप कमेंट भी कर सकते हैं |

CSC SBI CSP Registration 2022 – महत्वपूर्ण लिंक

Gadgets Update Hindi Home Page LinkClick Here
CSC Official SBI BC Portal Link Click Here
State Bank Of India Official Home PageClick Here
Bank Mitra Portal Registration कैसे करेClick Here
CSC District Manager Contact Number FindClick Here
State Head Manager Contact Number FindClick Here
Instagram Joining LinkClick Here

FAQ :- SBI CSP Registration 2022

SBI CSP Registration 2022 सेंटर कैसे खोलें?

अगर आप भी SBI CSP Registration 2022 खोलना चाहते हैं तथा स्टेट बैंक द्वारा माही गए सभी पात्रता मापदंडों को पूर्ण करते हैं तो संबंधित जानकारी इस पोस्ट में मौजूद मिलेगी |

स्टेट बैंक का मिनी ब्रांच खोलने हेतु कितना शुल्क लगता है?

स्टेट बैंक का मिनी ब्रांच खोलने हेतु फिलहाल तो कोई शुल्क नहीं लगता लेकिन संबंधित रिक्वायरमेंट में जो भी खर्चा आता है वह बैंक मित्र को ही वाहन करना होता है |

बैंक मित्र बनने के लिए कौन सा परीक्षा पास करना होता है?

किसी भी बैंक का बैंक मित्र मिनी ब्रांच खोलने हेतु बैंक मित्र को iibf bc exam देना होता है, तथा आईआईबीएफ का सर्टिफिकेट प्राप्त करना होता है |

iibf bc exam हेतु आवेदन कैसे करें?

अगर आप भी iibf bc exam फॉर्म भरना चाहते हैं, तो उसके संबंधित दिए हुए लिंक पर क्लिक को मिलेगी |

एसबीआई सीएसपी पोर्टल क्या है?

स्टेट बैंक का सीएसपी पोर्टल लॉगइन लिंक http://sbibc.csccloud.in/index.jsp यहां है |

सीएससी से किस बैंक का सीएसपी प्राप्त हो जाता है?

कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से स्टेट बैंक आफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सभी शीर्ष बैंकों का सीएसपी सेंटर प्राप्त कर सकते हैं |

16 thoughts on “SBI CSP Registration 2023: SBI Kiosk बैंक मित्र ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर, कमाए घर बैठे लाखों रुपए महीना,”

  1. मेरे csc id में ऐसे बता रहा है apply किये मुझे 6 month हो गया है, अभी तक id नहीं मिला है district मेनेजर ने बैंक मेनेजर से बात करने को कहा
    Registration Completed, your application is under observation. Contact your district manager for verification.

    Reply

Leave a Comment