मजदूरों को तोहफा, 15 हजार रुपये महीना कमाने वालों को मिलेगी पेंशन |Senior citizens will get 3 thousand rupees pension every month
मोदी सरकार आज संसद में अंतरिम बजट पेश कर रही है. लोकसभा में अरुण जेटली की जगह वित्त मंत्रालय संभाल रहे पीयूष गोयल इस बार बजट पेश कर रहे है. बजट पेश होने से पहले जैसा की मीडिया जगत से लेकर सियासी जगत में कयास लगाए जा रहे थे की मोदी सरकार अपने अंतरिम बजट में किसानों और युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती है. वैसा होता भी नजर आ रहा है..
प्रधानमंत्री श्रम योगी मनधन योजना के तहत सरकार 60 साल की उम्र पार कर चुके मजदूरों को प्रतिदिन 100 रुपये के हिसाब से हर महीने 3000 रुपये पेंशन के तौर पर देगी सरकार.
Senior citizens will get 3 thousand rupees pension every month
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने मजदूरों के बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मनधन योजना शुरू की है। इस योजन के तहत 15 हजार रुपए कमाने वाले मजदूर को तीन हजार रुपए हर महीने पेंशन दी जाएगी।
पीयूष गोयल ने कहा कि 21 हजार से कम वेतन वाले मजदूरों को 7 हजार रुपये का बोनस मिलेगा। न्यूनतम मजदूरी भी बढ़ाई गई। मजदूरों को कम से कम 1 हजार रुपये और अधिकतम 3,000 रुपये पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि रोजगार के मौके बढ़े हैं। 2 करोड़ ईपीएफओ अकाउंट खोले गए। 10 करोड़ मजदूरों के लिए पेंशन योजना। वहीं जिनका ईपीएफ कटता है उन्हें 6 लाख रुपये का बीमा दिया जाएगा।
- Good new csc VLE rap registration free 2019
- Digital Seva Portal : ऐसा नहीं करने पर बंद हो जाएगा आपका Digital Seva पोर्टल
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अभियान की 10 बड़ी बातें 2019
- UPSSSC recruitment notification 2019 for 672 posts released; submit application from January 30 at upsssc.gov.in
- UP Bhu Naksha उत्तर प्रदेश भू-नक्शा ऑनलाइन मैप रिकॉर्ड प्रतिलिपि प्राप्त करें -Sarkari Yojana – Gadgets updates hindi
- Aadhaar Authentication to Withdraw LPG subsidy at Micro-ATMs – UIDAI
- पीएफ का पैसा कैसे निकालें। Online EPF Withdrawal Process in Hindi 2019 | PF क्लेम करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना 2019 शिक्षित बेरोजगार-आवेदन फार्म | Pradhanmantri Rojgar Loan Yojana 2019
Senior citizens will get 3 thousand rupees pension every month
पीयूष गोयल ने कहा कि पशुपालन और मत्स्य पालन करने वाले किसानों को ब्याज में 2 प्रतिशत की छूट मिलेगी। फसलों का एमएसपी लागत डेढ़ गुना किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को मंजूरी। 2 हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसान को हर साल 6 हजार रुपये मिलेंगे। किसानों के खाते में 3 किश्तों में पैसे जाएंगे। इसका फायदा 12 करोड़ किसानों को मिलेगा। 1 दिसंबर 2018 से लागू होगी योजना। किसान निधि के लिए 75,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।