“Sponsored Links”

मात्र 5999 रुपए में अपना बनाएं शानदार डिस्पले क्वालिटी और तगड़ी बैटरी बैकअप वाला MOTOROLA स्मार्टफोन !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Motorola G52 Smartphone 2023 : 8 तारीख से 14 तारीख तक फ्लिपकार्ट पर चल रहे दमदार ऑफर सेल Flipkart Mobile Bonanza Sale के अंतर्गत खरीदें MOTOROLA G52 का मोबाइल और आपको मिलेगा बंपर छुट्टी !! मार्केट में लगभग इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रूपये में बिक रही है लेकिन खेल के दौरान यह स्मार्टफोन आपको 13,999 रुपए मिल जाएगा |

Motorola G52 Smartphone

इसके अलावा अगर आपके पास Flipkart Axis Bank Card मौजूद हो तो आपको अलग से 5% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट लाभ भी प्राप्त हो जाएगा | अगर आप भी लेटेस्ट में 15000 रुपए के बजट वाली स्मार्टफोन जिसमें डिस्पले क्वालिटी और दमदार बैटरी बैकअप वाले विकल्प देख रहे हैं, तो यह आपके लिए यह Motorola G52 Smartphone अच्छा विकल्प साबित होगा |

आइए एक नजर डालें Motorola G52 Smartphone फ्लिपकार्ट विशेष ऑफर सेल तथा स्मार्ट फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के ऊपर ….

“Sponsored Links”

Specifications of Motorola G52 Smartphone

Specifications of Motorola G52 Smartphone :- मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Motorola G52 Smartphone जिसमें आपको 6.6 Inches की 1080 X 2400 Pixels और FHD+, POLED एचडी डिस्पले मिल रहा है | जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz तक सपोर्ट करेगा |

वही इस मोबाइल फोन के in-display कैमरा कटआउट के साथ आती है | इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन के AOLED स्क्रीन होने के चलते आपको कम बजेलस और बॉटम चिन देखने को मिलेगा |

Battery And Charging: अगर बात की जाए मोटरोला के इस स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने हेतु आपको 5000 MAh दमदार बैटरी उपलब्ध कराए गए हैं | जिसे आप 30W USB Type-C से फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी प्राप्त कर पाएंगे |

Camera: अगर बात की जाए कैमरा फीचर्स की तो इसमें Motorola G52 Smartphone आपको बैक साइड में ट्रिपल लेयर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा | प्राइमरी कैमरा 50 MP, और 8 MP, F/2.2, 118˚ (Ultrawide) तथा 2 MP माइक्रो कैमरा मिलेगा | इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए आपको 16 MP, F/2.5, (Wide) एंगल कैमरा से शानदार सेल्फी ले सकते हैं |

MOTOROLA G52 देखें प्रोसेसर और कनेक्टिविटी क्षमता

इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें तो आपको Qualcomm का Snapdragon 680 4G का बेहतरीन प्रोसेसर देखने को मिलेगा | जो 6 Nm बेस्ड Octa-Core से सुसज्जित किया गया है |

इसके अलावा कनेक्टिविटी और स्टोरेज के लिए आपको Motorola G52 Smartphone में हाइब्रिड सिम कार्ड स्लॉट और एसडी कार्ड स्लॉट भी उपलब्ध कराया गया है | इसमें dual 4G सिम और 4G प्लस नेटवर्क को भी सपोर्ट करने की क्षमता है |

MOTOROLA G52 Andoid V12 को आसानी से सपोर्ट करता है जिसकी मदद से आप को क्लीन और Bloatware Free UI का बेहतरीन एक्सपीरियंस अनुभव होगा | सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें Android V13 Update आपको लगातार 3 साल तक मिलेगा |

Color And Models: मोटोरोला द्वारा बनाए गए इस स्मार्टफोन के दो कलर विकल्प Charcoal Grey और Metallic White देखने को मिलेगा | अगर बात की जाए वेरिएंट की तो इसमें आपको 6GB + 128GB और 4GB RAM + 64GB का वेरिएंट शामिल किया गया है |

MOTOROLA G52 Price In India

अगर बात की जाए भारतीय बाजारों में MOTOROLA G52 6 GB RAM + 128 GB Storage कीमत की तो फिलहाल यह आपको ₹16,499 रूपये मैं देखने को मिलेगा | इसके अलावा दूसरे वेरिएंट 4 GB RAM + 64 GB Storage की कीमत आपको लगभग ₹12,999 रूपये मैं मिलेगी | अगर फ्लिपकार्ट या अमेज़न पर ऑफर के तहत लेंगे तो इस कीमत में काफी कमी देखने को मिलेगी |

मोटोरोला के आने धांसू स्मार्टफोन सूची देखें

महत्वपूर्ण लिंक –MOTOROLA G52 Price in india

MOTOROLA G52 Price BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment