Supreme Court decision: Aadhaar card can also be verified through registered post | रजिस्टर्ड डाक के जरिए भी मंगा सकेंगे आधार कार्ड
Aadhaar card पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब आधार की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया गया है. इसी का नतीजा है कि भारतीय डाक विभाग आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए फिर से रजिस्टर्ड ए. डी. डाक से डिलिवरी शुरू करने जा रहा है.Aadhaar card की डिलिवरी को लेकर भारतीय डाक विभाग और UIDAI के बीच नया समझौता हुआ है. समझौते में अब Aadhaar card को सामान्य डाक के साथ साथ रजिस्टर्ड डाक से भी मंगवाने की व्यवस्था की जा रही है. UIDAI और भारतीय डाक विभाग ने Aadhaar card की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और लोगों की मांग पर ये व्यवस्था दी है.
Supreme Court decision: Aadhaar card can also be verified through registered post
इससे पहले वर्ष 2013 में Aadhaar card की डिलिवरी अनिवार्य रूप से नि:शुल्क और सामान्य डाक से ही करने की व्यवस्था की गई थी. लेकिन सामान्य डाक से Aadhaar card की सुरक्षा और कार्ड धारक तक पहुंचने में कई शिकायतें सामने आ रही थी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद डाक विभाग ने Aadhaar cardको कार्ड धारक की इच्छा के अनुसार सामान्य डाक और रजिस्टर्ड डाक के जरिए आधार कार्ड घर तक पहुंचाने की व्यवस्था होगी.
Supreme Court decision: Aadhaar card can also be verified through registered post
रजिस्टर्ड डाक से आधार कार्ड मंगवाने के लिए कार्ड बनवाते समय ही Aadhaar card धारक को निर्धारित शुल्क जमा करवाना होगा. जबकि सामान्य डाक से आधार कार्ड अभी भी नि:शुल्क पहुंचाने की व्यवस्था होगी.