इस पोस्ट में क्या है?
(TCL QLED TV) आज India में लॉन्च करेगी QLED TV लाइव स्ट्रीमिंग यहां देखें | टीवी की खूबियां
जी हां TCL QLED TV आज हिंदुस्तान में एलईडी टीवी लाइन भारत में लॉन्च लॉन्च करीगी कंपनी 1 ऑनलाइन इवेंट प्रोग्राम जो की दोपहर 12:00 बज्टे नेटवेव लाइन-अप को भारत बाजार में लॉन्च करी।
D2h HD RF सेट-टॉप बॉक्स के साथ मैजिक स्टिक कॉम्बो ऑफर 2,198 रुपये में
What to expect -TCL QLED TV Launch
TCL 4K QLED TV भारत में आज दोपहर 12.30 बजे लॉन्च की जाएगी। इस लॉन्च इवेंट के लाइव स्ट्रीमिंग को TCL की ऑफिशियल वेबसाइट और YouTube पर देख सकते हैं। हम आपको नीचे टीसीएल के यूट्यूब चैनल का लिंक दे रहे हैं जहां आप इस लॉन्च इवेंट को आसानी से देख सकते हैं। TCL ने ये भी कंफर्म किया है कि प्री रजिस्ट्रेशन करने वाले बायर्स को आकर्षक पुरस्कार और ऑफर्स मिलेंगे। कंपनी की वेबसाइट पर 65-inch QLED TV लिस्ट है, जो कि आज भारत में लॉन्च होना है।
टीसीएल भारत में अपनी फ्लैगशिप 4K Android TV को भारत में लॉन्च कर चुका है।
- इन टीवी की कीमत 39,990 रुपये से 99,990 रुपये के बीच में है।
- नए QLED TV के जरिए TCL न सिर्फ 8K में जंप कर रहा है
- बल्कि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी में स्वीच कर रहा है।
- नया QLED TV को मेटल फ्रेम को 8.9mm के पतली ऐज के साथ पेश किया गया है। टीसीएल का ये टीवी एजलेस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जा रहा है।
- 65-inch QLED पैनल HDR को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह लोकल डिमिंंग टेक्नोलॉजी और MEMC को भी सपोर्ट करता है।
Audio technology -TCL QLED TV
ऑडियो टेक्नोलॉजी की बात करें तो QLED TV में कंपनी ने Harman Kardon के दो 10W स्पीकर और दो 5W स्पीकर यूज किए हैं। इसके साथ ही ये Dolby Audio के 5.1 सराउंड एक्सपीरिएंस के साथ आता है।
इसके साथ इस स्मार्ट टीवी में Play Store से करीब 5,000 ऐप्स डाउनलोड की जा सकती है।
इसके साथ ही ये टीवी Android TV के साथ बिल्ट इन Chromecast और Google Assistant के साथ पेश किए गए हैं। TCL अपने लेटेस्ट QLED TV के जरिए OnePlus और Samsung के प्रीमियम टीवी को टक्कर देना चाहती हैं।
- Nokia 6 (2018) price is listed with specifications and images(Opens in a new browser tab)
- UPTET 2018 Result: टीईटी का परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट(Opens in a new browser tab)
- खुशखबरी: PAN-Aadhaar जोड़ने को मिला एक और मौका, जानिए कब तक करा सकतें हैं लिंक(Opens in a new browser tab)
- Update Address Online Aadhaar Card, Using this portal you can update Address in your Aadhaar.