“Sponsored Links”

लांच हुआ ऐसा स्मार्टफोन जिसे जमीन पर पटक दो, या पानी में डूबाओ, उखड़े का कुछ नहीं ! इतने शानदार कीमत में मिलेगा धांसू फीचर्स !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ulefone Armor 17 Pro 2023: अगर आप तो ऐसे ही स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, जो काफी मजबूत हो और आपके साथ लंबे समय तक टिके तो आपके लिए आ गया ! यह नया खतरनाक स्मार्टफोन चाहे आप इसे उठाकर जमीन पर पटक दे ! या फिर चाहे तो पानी में डुबो दें कि इस स्मार्टफोन का कुछ नहीं उखाड़ ने वाला ! क्योंकि वह दमदार फोन अपने आप में ही काफी दमदार है |

Ulefone Armor 17 Pro Specifications

हम बात कर रहे हैं Ulefone निर्माता कंपनी द्वारा बनाए गए एक नए सेगमेंट में सबसे विचित्र विचित्र उपकरणों के लिए जाना जाता है | सबसे लाउड स्मार्टफोन या इनबिल्ट ईडब्ल्यूएस इयरबड्स होल्डर वाला रफ एंड टफ ने अब अपने नए स्मार्टफोन Ulefone Armor 17 Pro लॉन्च किए हैं |

Ulefone Armor 17 Pro Specifications दमदार फीचर्स

खासतौर पर ऐसे मजबूती स्मार्टफोन बनाने के लिए चाइनीस कंपनियां या अन्य कंपनियों द्वारा अलग से ग्राहकों से चार्ज लिया जाता है पर इस कंपनी द्वारा बनाए गए इस नए सेगमेंट के स्मार्टफोन में कुछ खास कीमतें नहीं लिखी गई है लेकिन पुरबिया काफी दमदार है |

Ulefone Armor 17 Pro

Ulefone Armor 17 Pro स्मार्टफोन की पिक्चर्स देखा जाए तो इसमें आपको FHD + रिजॉल्यूशन (1080 x 2408) और 120Hz रिफ्रेश रेट के अलावा 6.58-इंच का LCD फुल एचडी डिस्प्ले लगाए गए हैं | डिस्प्ले में मौजूद वाटर-ड्रॉप नॉच है, जिसमें 16 मेगापिक्सल कैमरा सिस्टम भी लगाया गया है |

Ulefone Armor 17 Pro पावरफुल Battery

कंपनी द्वारा बनाए गए इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 डिस्प्ले के अंतर्गत सुरक्षित किया गया है | इस स्मार्टफोन की बाड़ी रग्ड IP68/69K/MIL-STD-810G लगाए जाने की दावा करती है | फूड के तहत इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलिओ g90 गया है जो बेहतर ऊर्जा के साथ क्षेएनएम आधारित चिपसेट सेंसेरलेस है | वही इस स्मार्टफोन की 5,380mAh बैटरी की लगाई गई है | उसे चार्ज करने के लिए 66 वाट की फास्ट चार्जिंग और 15 वाट वायरलेस चार्जिंग लगाई है | जो इस स्मार्टफोन की दो विशेषताएं बताते हैं |

Ulefone Camera & Price इसे भी देख लो

इस नए डिवाइस Ulefone Armor 17 Pro की कीमत फिलहाल अमेरिकी डॉलर में 499.98 है ! वही आप भारतीय रुपए में इसे (करीब 42 हजार रुपये) बना सकते हैं | इस डिवाइस में आपको 108 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL HM2 का प्रयोग किया गया है, जिसे Ulefone नाइट में सेंसर के साथ अटैच किया गया है | साथ ही साथ इसमें 8GB रैम और 265gb स्टोरेज मौजूद है वर्चुअल रंग का विस्तार 5gb तक संभव है |

Ulefone Armor 17 Pro 2022 – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Gadgets Update Hindi Home Page LinkClick Here
Ulefone Armor 17 ProClick Here
Samsung Galaxy new variant phones 2022Click Here
Facebook PageClick Here
Instagram Joining LinkClick Here
Google NewsClick Here
telegram webClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। TV9 Bharat न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब Gadgetsupdateshindi वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment