“Sponsored Links”

Up Shram Card Apply Today : Bocw up योगी सरकार फ्री में दे रही है साइकिल और पांच सौ रुपये,तथा अन्य लाभ एक साथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Up Shram Card Apply Today : दोस्तो जैसा की आप सभी को ज्ञात होगा की अभी हाल में ही  कोरोना वायरस के चलते up में श्रमिक कार्ड ऑनलाइन उत्तर प्रदेश लगभग सभी जगह ऑफिस और काम Lock- Down और लोगो को घर से बहार न निकलने के लिए बोला जा रहा है, और ऐसे में दिहाड़ी मजदूर जिनके जीवन यापन का मजदूरी ही एक साधन है | उनके लिए सरकार ने 1000 रूपये का अनुदान RTGS के मध्यम से सीधे उनके खाते में देने का वादा किया है,

Up Shram Card Apply Today

यदि Up Shram Card में आपका Registration होता है| Up Shram Card Apply Today  तो आप सरकार की तरफ से दिए जा रहे 1000/- रूपये पाने के हकदार होंगे, इसके आलावा आप उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से श्रमिको के लिए समय समय पर चलायी जाने वाली योजनाओ का लाभ उठा सकते है

Contents

“Sponsored Links”

bocw up shram card registration | यूपी श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन क्यों कराएं

आपके मन में यह सवाल जरूर होगा की हम यूपी श्रमिक कार्ड क्यों बनवाए ! या bocw Up श्रमिक कार्ड में रजिस्ट्रेशन ( up shram card registration) क्यों करवाएं ! तो मैं आपको यूपी श्रमिक कार्ड में रजिस्ट्रेशन कराने के अनेक फायदे बताने वाला ! उत्तर प्रदेश सरकार में जितनी भी मजदूरों श्रम को लिब्रो के लिए स्कीम लाई जाती है|

Up Shram Card Apply Today / bocw Up श्रमिक कार्ड ऑनलाइन उत्तर प्रदेश

तो आप उसका इस श्रमिक कार्ड ऑनलाइन उत्तर प्रदेश के माध्यम से फायदा उठा सकते हैं ! हाल ही में कोरोना की वजह से उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी मजदूर वर्ग के लोगों को ₹1000 उनके बैंक खाते में देने का वादा किया है, bocw Up, Shram Card Update यदि आपका इसमें रजिस्ट्रेशन होगा , तो आप ₹1000 के हकदार होंगे ! इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार की स्कीम का फायदा उठा सकते हैं ! जो श्रमिकों के लिए समय-समय पर चलाई जाती है !

bocw Up उत्तर प्रदेश में श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनायें-

उत्तर प्रदेश में मजदूर श्रम या bocw Up लेवल के लिए निम्न योजनाएं चलाई जाती हैं जिनका आप आवेदन करके भविष्य फायदा उठा सकते हैं

Up shramik card ke labh in hindi (bocw Up के लिए लाभकारी योजनाये)

Up Govt द्वारा प्रदेश में श्रमिको और लेबरो के समुचित विकास व उनके हितो की सुरक्षा के लिए

बहुत सी योजनाये चलायी जाती है, जिनमे से कुछ प्रमुख निम्नलिखित है, जिनमे आवेदन कर आप

भी भविष्य में bocw up Shramik Card ke labh उठा सकते है|

  • ? मातृत्व और शिशु एवं बालिका मदद योजना
  • ? पुत्री विवाह अनुदान योजना/ Kanya Vivah Yojana
  • ? चिक्तिसा सुविधा लाभ / Hospital Facility Scheme
  • ? मेधावी छात्र योजना / Merit Student Scheme
  • ? सन्त रविदास शिक्षा सहाय योजना-bocw Up
  • ? निर्माण कामगार आवास सहायता योजना
  • ? कौशल विकास एवं तकनिकी उन्नयन व प्रमाणन योजना
  • ? सौर उर्जा उपकरण सहायता योजना

उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत लाभार्थी श्रमिकों के नवजात शिशुओं को ! उनके जन्म से दो वर्ष की आयु पूर्ण होने तक पौष्टिक आहार की व्यवस्था कराया जाना !

bocw Up मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना पात्रता

सभी पंजीकृत कर्मकार (महिला एवं पुरूष) (लाभ अधिकतम दो बच्चों तक देय होगा) !

bocw Up, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना हितलाभ

वर्ष में एक बार एक मुश्त (bocw Up, लडका होने पर 10000 लडकी पर 12000प्रति शिशु की दर से)‚ दो वर्ष की आयु तक ही देय है !

२. पुत्री विवाह अनुदान योजना

उद्देश्य- bocw U

उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत लाभार्थी श्रमिकों की विवाह ! योग्य पुत्रियों के विवाह संस्कार को सुगमता से सम्पन्न करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना !

पुत्री विवाह अनुदान योजना पात्रता

सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिक (महिला एवं पुरूष)श्रमिक का न्यूनतम03 वर्ष तक नियमित सदस्य होना अनिवार्य है तथा नियमित अंशदान जमा हो !

हितलाभ

पंजीकृत निर्माण श्रमिक को समस्त आर्हताओं की पूर्ति की स्थिति में ! उसकी पुत्री के विवाह हेतु रू 51,000 की धनराशि बोर्ड द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी ! तथा अन्र्तजातीय विवाह हेतु रू 55,000 की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी ! सामूहिक विवाह की स्थिति में न्यूनतम 11 जोड़ों के विवाह एक साथ एक स्थल पर आयोजित होने की दशा ! में रू 5,000 प्रति जोड़े की दर से आयोजन में होने वाले व्यय का भुगतान बोर्ड द्वारा !

  1. मेधावी छात्र योजना !
  2. संत रविदास शिक्षा सहायता योजना !
  3. bocw Up, निर्माण कामगार आवास सहायता योजना!
  4. चिकित्सा सुविधा योजना
    7.आवासीय विद्यालय योजना !
  5. कन्या विवाह सहायता योजना !
  6. कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
  7. सौर ऊर्जा सहायता योजना !

उत्तर प्रदेश में श्रमिकों के लिए अन्य कल्याणकारी योजनायें

  1. महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना !
  2. कामगार गंभीर बीमारी सहायता योजना !
  3. निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता योजना !
  4. निर्माण कामगार मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना !
  5. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना !
  6. शौचालय सहायता योजना !
  7. पं. दीन दयाल उपाध्याय चेतना योजना !

shramik card ke fayde in hindi (अन्य योजनाये)

  1. महात्मा गांधी पेंशन योजना
  2. कामगार गंभीर बीमारी योजना
  3. निर्माण कामगार अन्त्येस्थी सहायता योजना
  4. निर्माण कामगार मृत्यु, विकलांग सहायता अवं अक्षमता पेंशन योजना
  5. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
  6. पंडित दीन दयाल उपाध्याय चेतना योजना
  7. सौचालय सहायता योजना

Up Shram Card Apply Today Benefite

1.मेधावी छात्र योजना के तहत पुत्र एवं पुत्री को कक्षा पांच से सात, चार हजार, कक्षा आठ में पांच हजार ! कक्षा नौ व दस में पांच हजार रुपये कक्षा ग्यारह व बारह में आठ हजार रुपये, स्नातक से उपर एवं इंजीनिय¨रग ! एवं डाक्टरी की डिग्री हेतु पढ़ाई करने पर 11 हजार से 22 हजार रुपये दिये जायेंगे !
2.सौर ऊर्जा सहायता योजना में सोलर लाइट एलइडी वल्ब दिया जाता है ! कार्य स्थल पर आने जाने के लिए साइकिल दिया जाता है !

  1. अक्षमता पेंशन योजना के तहत एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जायेगी ! गंभीर बीमारी सहायता योजना में श्रमिक स्वयं या उसके परिवारिक सदस्य के इलाज के लिए व्यय धन की प्रतिपूर्ति की जायेगी !
  2. उसकी सभी पुत्री के विवाह के लिए 40 हजार रुपये प्रति पुत्री की दर से सहायता दी जायेगी ! कौशल विकास तकनीकी उन्नयन योजना के तहत पंजीकृत मजदूर !
  3. उसकी पत्नी, पुत्र एवं  अविवाहित पुत्री को प्रशिक्षण, लेखन सामग्री तथा अवधि में अनुमन्य मजदूरी भी दी जायेगी !

up labour registration eligibility (योयता)

  1. आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए
  2. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए
  3. किसी सरकारी अथवा निजी क्षेत्र के निर्माण कार्य में श्रमिक का कार्य करता हो

up labour registration documents (आवश्यक दस्तावेज)

  1. Aadhaar Card/ आधार कार्ड
  2. Bank Passbook / बैंक पासबुक
  3. Niyojak Certificate / नियोजक प्रमाण पत्र
  4. Passport Size Photo/ पासपोर्ट साइज़ फोटो
  5. Mobile Number/ मोबाइल नंबर
  6. Email id / ईमेल आईडी

up shram card registration process in hindi

  1. सबसे पहले आपको up shram vibhagya की वेबसाइट पर जाना होगा !
  2. अब आपको श्रमिक पर क्लिक करके श्रमिक पंजीयन पर क्लीक करना होगा !
  3. यंहा पर मांगी गयी सभी जानकारी भरनी हैं जिससे आपका लॉग इन आईडी और पासवर्ड बन जायेगा ! अब आपको Go To Login पर क्लीक करना हैं !
  4. अब आपको अपना लॉग इन आयडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना है !
  5. श्रमिक पंजीयन पर और श्रमिक फॉर्म पर क्लिक करना हैं !
  6. अब आपको सभी जानकारी भरनी हैं !
    7.लास्ट में आपको सभी दस्तावेग अपलोड करके सबमिट कर देना हैं !

Up Shramic labour card Niyojak Certificate

Up Labour Niyojak Certificate – लेबर से काम करवाने वाले संस्था/ व्यक्ति द्वारा जारी किये जाना वाला

एक प्रमाणपत्र है, यदि आप up Shram Card/ labour card के लिए Registration करवाना चाहते है

तो आपको आपके काम करवाने वाले यानी नियोजक से एक सर्टिफिकेट लेना होगा जिसपर उनका नाम

पता, और मोबाइल नंबर के साथ अपने वहां कितने दिनों काम किया है लिखा होगा

How to Download Up labour card Niyojak Certificate

यदि आप अपने नियोजक से हस्ताक्षर करवाने के लिए प्रमाणपत्र पाना चाहते है तो, निचे दिए दिए

लिंक से Up Labour Card Niyojan Certificate Download करे

up labour card fees (आवेदन शुल्क)

Up Shramik Registration/ Labour Card बनवाने के लिए आपको अपने Mobile या

ATM Card, Credit, Debit card, Net Banking से 40 रूपये का भुगतान करना होता है

Up Shram Card Registration process

दोस्तों यदि आप Up Shramik Card या Labour Card के लिए आवेदन कर दो तरह से आवेदन कर सकते है

  1. Online apply for up labour card shram card Registration
  2. offline application

Up Shram Card Apply Online Registration process

  1. सर्व प्रथम पर http://upbocw.in/ जाए
  2. दिए गए श्रमिक वाले विकल्प पर जाकर श्रमिक पंजीयन वाले लिंक पर क्लिक करे
  3. दिए गए स्थान पर अपना Aadhaar Number and District, Mobile No भरे
  4. और प्रमाणित करे पर क्लिक कर मोबाइल पर आये OTP को validate कर Submit करे
  5. इतना करने पर आपका एक Login id and Password बन जायेगा
  6. अब Go to  Login पर क्लिक करे और अपने Id and Password के साथ Login करे
  7. श्रमिक पंजीयन पर जाकर श्रमिक फॉर्म पर क्लिक करे
  8. मांगी गयी जानकारी को दर्ज करे
  9. फिर सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करे और Form को Final Submit करे

नोट: यदि आपको ऊपर बताये गए तरीके से फॉर्म Online करने में कोई परेशानी आ रही है

तो आप यहाँ दिए गए विडियो के माध्यम से Up Shram card registration के Online application

की पूरी जानकारी अच्छे से समझ सकते है

How to fill up labour card offline form

दोस्तों यदि आप Up labour Card offline Form Submission यानी Up Shram card Offline आवेदन

labour card form fill up करने के प्रक्रिया को जानना चाहते है या आवेदन करना चाहते है तो दिए गए

आवेदन फॉर्म labour card application form को डाउनलोड कर नजदीकी श्रम कल्याण विभाग के कार्यालय में संपर्क करे

Labour card renewal कैसे करे

दोस्तों यदि आपके Up Shramik Card/ Labour Card की समय अवधि सपम्त हो गयी है तो

आप श्रम विभाग की वेबसाइट पर श्रमिक टैब पर जाकर labour card renewal के लिए आवेदन कर सकते है

labour card ke fayde /up labour registration benefits

Up Labour Registartion के कुछ विशेष लाभ निम्न लिखित है

Manrega Workers Labour Registration

18-60 वर्ष के सभी व्यक्ति जिन्होंने पिछले 12 महीनो में 90 दिन Manrega में कम से कम 50

दिन कम किया है वे इस के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है

मजदूर की मृत्यु होने पर परिवार के सदस्यों अथवा आश्रितों को 5 लाख रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी

स्थायी रूप से अपांग होने पर 3 लाख प्राप्त करने के लिए पचास रूपये वर्ष जमा करना होगा

मृत्यु एवं अन्योस्थी सहायता के रूप में 15 हजार तथा एक लाभ रूपये य्तात्कल सहायता दी जाएगी

1. मातृत्व,  शिशु एवं बालिका मदद योजना

UP भवन एवं अन्य संन्निर्मान कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत Registerd लाभार्थीयो अथवा

पंजीकृत श्रमिको के नवजात बच्चो को उनके जन्म की तारीख से आगे दो वर्षो तक पूर्ण पौष्टिक

आहार मुहैया कराये जाने की व्यवस्था है

मातृत्व योजना हेतु पात्रता

  1. सभी registerd श्रमिक व कामकर मजदूर
  2. अधिकतम दो बच्चो तक मान्य
  3. महिला और पुरुष दोनों (आवेदक)

मातृत्व योजना के लाभ

  1. लड़का होने पर वर्ष में एक मुस्त 10,000 रूपये
  2. व लड़की होने पर 12,000 के हिसाब से
  3. केवल दो वर्षो तक ही देय

2 पुत्री विवाह योजना

सभी पंजीकृत महिला अथवा पुरुष श्रमिको का कम से कम 3 वर्ष तक नियमित सदस्य होना अनिवार्य है

एवं नियमित अंशदान जमा होना आवश्यक है

पुत्री योजना के लाभ

इस योजना के भीतर सभी पंजीकृत श्रमिको के समस्त योग्यताओ को पूर्ति की स्थिति में

उनकी पुत्री के विब्वः हेतु 51,000 रूपये की धनराशी ब्बोअर्द द्वारा आर्थिक सहायता के

रूप में प्रदान की हाती है

तथा अंतरजातीय (दुसरे राज्य में) विहाह की स्थिति मे यह राशी 55,000 रूपये तक प्रदान की जाती है

सामूहिक विहाह की स्थिति में कमसे कम 11 जोड़ो के साथ साथ एक स्थान पर आयिजित होने की स्थिति में

5000/- प्रति जोड़े की दर से आयोजन में होने वाले व्यय का भुगतान बोर्ड द्वारा किया जायेगा\

मेधावी छात्र योजना

इस योजना के तहत पंजीकृत मजदूर के पुत्र एवं पुत्री को कक्षा 5 से 7- चार हजार व

कक्षा 8 में 5 हजार , कक्षा 9 व दस में 5 हजार , 11-12 में 8 हजार रूपये , स्नातक से ऊपर

एवं इंजनियरिंग एवं डाक्टरी की की पढाई हेतु 11 हजार से 22 हजार रूपये तक दिए जाते है

सौर उर्जा सहायता योजना

इस योजना के भीतर सोलर लाइट एवं कम बिजली खपत वाले एल ई डी बल्ब दिए जाते है

कार्यस्थल पर आने जाने के लिए साइकिल दिया जाता है

अक्षमता पेंशन योजना

इस योजना के भीतर एक हजार रूपये हर महीने पेंशन के रूप में दी जाएगी अवं गंभीर बीमारी सहायता

योजना के भीतर श्रमिक स्वय या उसके परिवार के सदस्य के इलाज के लिए व्यय धन की पूर्ती की जाएगी

पुत्री विवाह योजना / कन्या विवाह योजना

पजीकृत श्रमिको के सभी पुत्रियों के विवाह के लिए 40 हजार रूपये के हिसाब से भुगतान

किया जायेगा

कौशल विकास और उन्नयन योजना

इस योजना के भीतर पंजीकृत मजदूर, उसकी पत्नी, पुत्र/पुत्री एवं को प्रशिक्षण लेखन में सहायता

Up Shram Card Apply Today | Labour Card Renewal UPBOCW

  • सर्वप्रथम एड्रेस बार पर “www.uplabour.gov.in”टाइप करें और इंटर बटन को दबाएँ |
  • अब आपके सामने उत्तर प्रदेश लेबर डिपार्टमेंट की वेबसाइट खुल गयी है | यदि हिंदी में वेबसाइट देखना चाहते हैं तो “हिंदी” बटन पर क्लिक करें |
  • अब “अधिनियम प्रबंधन प्रणाली (Online Registration and Renewal)” लिंक पर क्लिक करें|
  • अब आपके सामने “Labour Act Management System” वेबसाइट खुल गयी है |
  • अब यहाँ से आप अपनी भाषा का चयन कर सकते हैं | यदि हिंदी में देखना चाहते हैं तो ‘हिंदी’ भाषा का चुनाव करे |
  • वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को पढ़ें |
  • पोर्टल के उपयोग हेतु पोर्टल की सदस्यता प्राप्त करनी होगी |
  • अब यदि आप नए यूजर हैं तो “Register Now” बटन पर क्लिक करेंतत्पश्चात New Registration पर क्लिक करें |दिए गए फॉर्म में अपना विवरण भरें तथा यूजर-आईडी(User Name) और पासवर्ड बनाएं |
  • अप आप अपना यूजर-आईडी(उपयोगकर्ता नाम) और पासवर्ड डालकर लोग-इन करें |
  • अब इस पोर्टल के अधिनियमों के अंतर्गत पंजीयन, नवीनीकरण, वार्षिक रिटर्न, निरिक्षण रिपोर्ट इत्यादि के लिए उपयोग कर सकते हैं |
  • सर्वप्रथम एक्ट (Act) का चयन करें और पंजीयन (Registration) पर क्लिक करें |
  • अब दिया गया निर्देश पढ़ें और “I have read all instructions carefully” पर टिक कर के I AGREE बटन पर क्लिक करें |
  • अब दिए गए फॉर्म को भर के ‘शुल्क की गणना (Calculate Fee)’ करें और फॉर्म को सुरक्षित (सेव) करें |
  • सुरक्षित आवेदन (View Application) पर जा कर आप अपना सुरक्षित (सेव्ड) फॉर्म देख सकते हैं |
  • अब आप अपना सुरक्षित फॉर्म (Application) का चयन कर के उसको संपदित (एडिट) कर सकते हैं, जरुरी संलग्नक लगा सकते हैं, भुगतान कर सकते हैं इत्यादि |
  • संलग्नक(Upload Attachments) बटन पर जा कर आप जरूरी संलग्नक (Attachment) अपलोड आकर सकते हैं जैसे की संस्था की फोटो, पहचान प्रमाण पत्र, पैन कार्ड |
  • CHOOSE FILE पर जा कर संलग्नक को सेलेक्ट कर के ओपन करें (नोट: संलग्नक GIF,PNG अथवा JPEG प्रारूप में होना चाहिए)
  • अब आप भुगतान (Payment) बटन पर जा कर आवेदन संख्या (APPLICATION NO.) डाल कर भुगतान प्रकार(Payment Mode) का चयन कर सकते हैं |
  • भुगतान प्रकार (Payment Mode) के 2 प्रकार है 1. चालान 2. ऑनलाइन | चालान पर क्लिक कर के आप चालान फॉर्म डाउनलोड कर सम्बंधित जिले की ट्रेजरी बैंक में जमा कर सकते हैं अथवा ऑनलाइन (Online Mode) सेलेक्ट कर के proceed to payment कर सकते हैं |
  • ऑनलाइन सेलेक्ट कर अब आप राजकोष की वेबसाइट पर हैं जहा आप pay without registration पर क्लिक कर के डिपार्टमेंट (SRV-श्रम तथा रोजगार विभाग, उ० प्र०) सेलेक्ट करें |
  • उसके बाद Division के कॉलम में सम्बंधित क्षेत्रीय कार्यालय का नाम डालें उसके बाद Select Treasury के कालम में सम्बंधित जनपद की Treasury को चुनें उसके बाद depositor name में फर्म का नाम डालें उसके पश्चात सावधानीपूर्वक सम्बंधित अधिनियम के हेड का चयन कर शुल्क अंकित करें :-
एक्ट / अधिनियम का नाम (Name of the Act)संबंधित हेड (Related Head)विवरण (Description)सीरीयल नम्बर (Serial no.)
मोटर परिवहन कार्यकर अधिनियम, 1961 Motor Transport Workers Act, 1961023000800060000मोटर परिवहन कार्यकर अधिनियम, 1961के अधीन फीस12
  • भुगतान कर पेमेंट स्लिप सेव कर लें |
  • 21. भुगतान के पश्चात चालान नंबर, दिनांक, बैंक का नाम आवेदन पत्र में अंकित कर फाइनल सबमिट करें |
  • 22. अब आपकी एप्लीकेशन सम्बंधित उप श्रमायुक्त के पास प्रेषित हो चुकी है |
  • 23. उप श्रमायुक्त निरीक्षण के बाद एप्लीकेशन को अप्प्रूव/रिजेक्ट कर सकते हैं |
  • 24. रिजेक्ट होने की दशा में कमियों को दूर करते हुए एप्लीकेशन पुनः सबमिट करें |
  • 25. Signed Certificate downloadकरने के लिए रजिस्ट्रेशन एप्रूव्ड होने के बाद view application पर जाएँ तत्पश्चात application को सेलेक्ट करें तथा नीचे आ रहे optionsमें से download certificate पर क्लिक करें |
  • 26. अब आप सुरक्षित आवेदन में जा कर निरीक्षण रिपोर्ट, रिजेक्शन रिपोर्ट इत्यादिदेख सकते हैं |
  • 21. भुगतान के पश्चात चालान नंबर, दिनांक, बैंक का नाम आवेदन पत्र में अंकित कर फाइनल सबमिट करें |
  • 22. अब आपकी एप्लीकेशन सम्बंधित उप श्रमायुक्त के पास प्रेषित हो चुकी है |
  • 23. उप श्रमायुक्त निरीक्षण के बाद एप्लीकेशन को अप्प्रूव/रिजेक्ट कर सकते हैं |
  • 24. रिजेक्ट होने की दशा में कमियों को दूर करते हुए एप्लीकेशन पुनः सबमिट करें |
  • 25. Signed Certificate downloadकरने के लिए रजिस्ट्रेशन एप्रूव्ड होने के बाद view application पर जाएँ तत्पश्चात application को सेलेक्ट करें तथा नीचे आ रहे optionsमें से download certificate पर क्लिक करें |
  • 26. अब आप सुरक्षित आवेदन में जा कर निरीक्षण रिपोर्ट, रिजेक्शन रिपोर्ट इत्यादिदेख सकते हैं |

Note:

Payment आप्शन पर जा कर Payment Details (Challan no. challan date and bank name) अवश्य भरेंअन्यथा आपकी application department में नहीं आ सकेगी |

Up Shram Card Apply Today List of Documents

  • Photograph of Establishment
  • Identity Proof
  • DIN/PAN Card
  • Treasury Challan/Bank Name

FAQ : Up Shram Card Apply Today

↪️ How to make Up Shram Card Registration

If you want to get a labor card by staying in Uttar Pradesh! So it has become very easy for you! Because the Uttar Pradesh government has started taking online applications for this! Related information is given above

↪️ Will the application be online?

Yes, the application process is completely online. Read this article to know in detail.

↪️ श्रम कार्ड पंजीकरण की वेबसाइट क्या है?

श्रम कार्ड पंजीकरण वेब पोर्टल http://upbocw.in/

↪️ What will be the benefit of registration in Labor Department?

If you get registered in the labor department then you will get the benefit of all the schemes of this department.

↪️ कैसे करें Shram Card Registration

यदि आप उत्तर प्रदेश में रहकर श्रमिक कार्ड बनवाना चाहते हैं ! तो यह आप बहुत ही आसान हो गया है ! क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया है ! संबंधित जानकारी ऊपर दिया गया है

↪️ What is the website of Shram Card Registration 2024?

Shram Card Registration Webste Portal http://upbocw.in/


मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

2 thoughts on “Up Shram Card Apply Today : Bocw up योगी सरकार फ्री में दे रही है साइकिल और पांच सौ रुपये,तथा अन्य लाभ एक साथ”

  1. “Sponsored Links”

Leave a Comment