UPI Payment: यूपीआई से पैसे भेजने वालों की लगी वाट! यूपीआई ट्रांजैक्शन पर 1 अप्रैल से देना होगा PPI चार्ज

UPI Payment Charges: नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन आफ इंडिया (NPCI) – के तरफ से जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार 1 अप्रैल 2023 से यूपीआई पेमेंट ट्रांजैक्शन करने वाले ग्राहकों लग सकता है बड़ा झटका ! बैंकिंग सेक्टर में बदलते दौर को देखते हुए जिस तरह से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) यानी यूपीआई जैसे-जैसे ग्राहक बीच लोकप्रिय होता चला गया वैसे हर व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है |

UPI Payment Charges
UPI Payment Charges:

NPCI के तरफ से 24 मार्च, 2023 को जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार यूपीआई से मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट फीस लागू कर दिया गया है | जारी किए गए निर्देशों के अनुसार व्यक्ति प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट जैसे मोबाइल वॉलेट के जरिए व्यापारियों को ₹2000 से अधिक पैसे ट्रांसफर करने की स्थिति में इसे इंटरचेंज फीस देना होगा | इस नई प्रक्रिया के अंतर्गत कार्ड और वॉलेट भी आता है |

अब देना होगा इतना इंटरचेंज चार्ज

UPI Payment Charges – इकनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के अनुसार NPCI के सर्कुलर के मुताबिक बताया गया है कि ₹2000 क्रिकेट राजस्थान पर ही इंटरचेंज चार्ज वसूला जाएगा या फिर आमतौर पर ग्राहकों से ₹2000 से अधिक की राशि पर कुल 1.1 फीसदी चार्ज लिया जाएगा |

इसके अतिरिक्त एनपीसीआई द्वारा अलग-अलग क्षेत्र के अनुसार कृषि और टेलीकॉम क्षेत्र में सबसे कम इंटरचेंज फीस वसूले गा | यह चार्ज मैनेजमेंट ट्रांजैक्शन यानी व्यापारियों को पेमेंट करने के दौरान ग्राहकों को देना पड़ेगा |

ऐसे यूपीआई ट्रांजैक्शन पर नहीं देना होगा इंटरचेंज चार्ज

UPI Payment Charges :- जी हां आपने सही सुना नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार बैंक अकाउंट और पीपीआई बैलट के बीच पीयर-टू-पीयर (P2P) के साथ पीयर-टू-पीयर-मर्चेंट (P2PM) के बीच किए गए टार्जन पर कोई अलग से शुल्क नहीं देना होगा |

इस नए नियम को 1 अप्रैल से पूरी तरह से लागू किया जाएगा इसकी समीक्षा 30 सितंबर 2023 से पहले हो जाएगा |

महत्वपूर्ण लिंक –  UPI Payment Charges

UPI Payment ChargesBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here
✅Website Click Here

Leave a Comment