ऐसा भारतीय पहलवान जो कोई कुश्ती नहीं हारा पर लंदन चैम्पियनशिप में क्यों नहीं मिली एंट्री, पढ़ें पूरा किस्सा

इनके जन्मदिन के मौके पर गूगल ने इनका डूडल बनाकर इन्हें याद किया है

गामा ने 50 साल के लम्बे कॅरियर में कई खिताब जीते 

इनकी उपलब्धियों के कारण ही इन्हें द ग्रेट गामा और रुस्तम-ए-हिन्द के नाम भी जाना गया. 

गामा हमेशा से ही ताकत और कुश्ती लड़ने के खास अंदाज के कारण चर्चा में रहे. 

गामा पहलवान का असली नाम गुलाम मोहम्मद बख्श भट्ट था. 

22 मई 1878 को अमृतसर के जब्बोवाल गांव में जन्मे गुलाम मोहम्मद की लम्बाई 5 फीट 7 इंच थी और वजन करीब 113 किलो बताया गया. 

उन्होंने 1910 मेंवर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप और 1927 में वर्ल्ड कुश्ती चैम्पियनशिप जीती.  

ऐसा भारतीय पहलवान जो कोई कुश्ती नहीं हारा पर लंदन चैम्पियनशिप में क्यों नहीं मिली एंट्री, पढ़ें पूरा किस्सा