“Sponsored Links”

अपने Android स्मार्टफ़ोन में ‘Fix Google Keeps Stopping Error’ समस्या को ठीक करने के लिए सरल उपाय

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Fix Google Keeps Stopping Error :- पिछले कुछ दिनों से एंड्रॉयड फोन में गूगल app crash होने की समस्या आ रही है | एक रिपोर्ट की माने दो गूगल ऐप में बग्गी अपडेट होने के चलते ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है | वैसे अगर आपको भी ऐसी समस्या आ रही है, तो ज्यादा घबराने की आवश्यकता नहीं है |

Fix Google Keeps Stopping Error

नीचे कुछ आसान चरणों को अपना कर इस समस्या से निजात पाया जा सकता है | अगर आपके भी एंड्रॉयड फोन पर गूगल रुकता रहता है, ऐसी त्रुटि बार-बार दिखाई दे रही है | तो इस समस्या को आपको तुरंत ठीक करने की आवश्यकता है, जिसके संबंधित मार्गदर्शन जानकारी दीजिए उपलब्ध है देख ले |

ऐसे करें ठीक “Fix Google Keeps Stopping Error ” समस्या को

इस समस्या से संबंधित कुछ नया तरीका अपनाने से पहले आप सभी एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं को पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को रीस्टार्ट करके देख लेना चाहिए, अगर ‘Fix Google Keeps Stopping Error की समस्या एंड्रॉयड स्मार्टफोन रीस्टार्ट करने से ही ठीक हो जाता है तो अच्छी बात है वरना नीचे बताएगा कुछ साधारण चरण को देखकर यह समस्या 100% दूर होने वाली है |

अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन का रीस्टार्ट करें

Fix Google Keeps Stopping Error:- एंड्राइड फोन को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ समस्याएं आती रहती हैं, ऐसे में लोग फर्स्ट उपचार की माने तो अपने एंड्राइड स्मार्टफोन को रीस्टार्ट करके समस्याओं से कुछ हद तक निजात पा लेते हैं | ऐसा करने के लिए आपको अपने एंड्रॉयड फोन पावर बटन को कुछ सेकंड के लिए दबाकर रखना होता है |

अब आपके फोन के स्क्रीन पर 3 दिखाई देंगे जिस में शामिल होगा पावर ऑफ, रीस्टार्ट, इमरजेंसी मोड, उपयोगकर्ताओं को रीस्टार्ट का चुनाव करना चाहिए | यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के उपरांत 2 या 4 मिनट के बाद फिर से आपको पावर बटन कुछ समय के लिए दबाकर रखना होता है |

ताकि आपका एंड्राइड फोन ऑन हो सके | इस प्रक्रिया को अपनाकर आप ‘Fix Google Keeps Stopping Error’ समस्या से निजात पा सकते हैं | यह विधि काम में ना आए तो नीचे दूसरी विधि को भी आजमाया जा सकता है |

गूगल एंड्राइड ऐप का कैश और डाटा को क्लीन करना

Fix Google Keeps Stopping Error कि इस समस्या को निपटाने के लिए उपयोगकर्ता अपने गूगल एप का कैश और डाटा क्लीन करके भी समस्या से निजात पा सकता है | इससे गूगल ऐप द्वारा बनाए गए कैच फाइल तथा स्टोरेज कचरा फाइल को क्लीन करके इस समस्या से निजात पाने हेतु संबंधित जानकारी नीचे चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध है देखें |

इस चरण का इस्तेमाल करने से गूगल एप्स में सेव डाटा भी खत्म हो सकता है | ऐसे में किसी भी तरह का ऐप या गूगल ऐप इस्तेमाल करने के दौरान आपके फोन के स्टोरेज से अनावश्यक डाटा जीबी में खपत करता है | इसीलिए समय-समय पर क्लीन भी करना आवश्यक होता है |

  1. आप अपने गूगल ऐप आइकन को लगातार दबाए रखें |
  2. कुछ सेकंड बाद आपके सामने एक पॉप अप खुलकर आएगा |
  3. जहां आपको (App info- “i”) के विकल्प का चयन करना होगा |
  4. अब आपको स्टोरेज और कैश विकल्प पर क्लिक करना है |
  5. नए पृष्ठ में किलियर कैच और फिर किलियर स्टोरेज विकल्प का चयन करके टैप करें |
  6. यह प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत दोबारा से गूगल ऐप ओपन करें |
  7. क्या आपकी समस्या पहले जैसी ही बनी हुई है, तो नीचे अगले चरण का अनुसरण करें |

एंड्राइड एप्स को ज़बरदस्ती रोके- सीखे तरीका

अगर ऊपर बताए गए दो विधियों का प्रयोग करने के बाद भी Fix Google Keeps Stopping Error की समस्या दूर नहीं हो पा रही है, वह आप अगली विधि गूगल ऐप को फोर्स स्टॉप रोक रुक सकते हैं | इस प्रक्रिया से आपके गूगल ऐप के अंदर चल रही किसी भी तरह की गतिविधियां अचानक से रुक जाएंगे | जिससे वह करता है कि आपका गूगल एप्स कीप्स स्टॉपिंग समस्या दूर हो जाए | इस प्रक्रिया को करने की विधि नीचे दर्ज है देखें:-

  1. उपयोगकर्ता अपने एंड्रॉयड फोन की मेन सेटिंग में जाएं |
  2. फोन सेटिंग के अंतर्गत एप्स और नोटिफिकेशन विकल्प का चयन करें |
  3. जहां एप्स के संबंधित पूरी सूची आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा |
  4. यहां से आप जिस ऐप को “Force Stop” करना चाहते हैं, उसे चुने |
  5. अब उपयोगकर्ता को ऐप इन्फो पृष्ठ पर जाना होगा |
  6. जहां मौजूद “Force Stop” विकल्प पर टैप करें, और पॉप-अप को भी कंफर्म करें |

अब आप अपने मोबाइल ऐप को खोलें आपको समस्या नजर नहीं आएगी, लेकिन यह सब करने के उपरांत भी समस्या बनी हुई है तो अगले विधि को देखें |

गूगल ऐप एवं अपडेट को अनइंस्टॉल करें – सीख लो

अगर ऊपर बताए गए वीडियो का उपयोग करके भी आपकी “Fix Google Keeps Stopping Error समस्या बनी हुई है, तो सबसे अंतिम उपचार के तौर पर गूगल ऐप अपडेट को अनइंस्टॉल करें | गूगल ऐप अनइनस्टॉल करने के संबंधित सभी प्रक्रियाएं नीचे चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध है जरूर देखें:-

  1. उपयोगकर्ता को गूगल ऐप आइकन पर लगातार दबाए रखना है |
  2. अब आपके सामने एप इन्फो का विकल्प दिखाई देगा |
  3. गूगल एप इन्फो के विकल्प पर टैप करें, तथा “अपडेट अनइंस्टॉल करें”
  4. इस प्रक्रिया के उपरांत आप “गूगल प्ले स्टोर” नए अपडेट वर्जन को इंस्टॉल करें |
  5. दोबारा से गूगल ऐप ओपन करें आपकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा |
  6. आपको हमेशा के लिए गूगल ऐप को बंद नहीं करना चाहिए |

तो आपने इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से “Fix Google Keeps Stopping Error” की समस्या से हमेशा के लिए निजात पा चुके होंगे | ऐसे ही टेक्नॉलॉजी या गैजेट के संबंधित लगातार जानकारी लेने हेतु, आप सभी को इस वेबसाइट को बुकमार्क कर के रख लेना चाहिए | ताकि भविष्य में ऐसी छोटे-बड़े समस्याओं समाधान आसानी से मिलता रह, अब तक यह लेख पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद!

Fix Google Keeps Stopping Error – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Gadgets Update Hindi Home Page LinkClick Here
Fix Google Keeps Stopping Error 2024Click Here
Bajaj EMI Card Kaise Banaye Click Here
Instagram Joining LinkClick Here

FAQ:- Fix Google Keeps Stopping Error

Fix Google Keeps Stopping Error समस्या का समाधान कैसे करें?

Fix Google Keeps Stopping Error समस्या के संबंधित मैंने चार विधियां बताई हैं जिनकी मदद से आप 100% इस समस्या से निजात पा सकते हैं |

क्यों आती है “Keeps Stopping” ऐसी समस्या?

गूगल ऐप में कई तरह के कैश फाइल तथा और बिना काम के डाटा फाइल आपके फोन में स्टोर होती है जिससे बग्गी उत्पन्न होता है | और अभी समस्याएं उत्पन्न हो जाते हैं |

कितने समय में समस्या समाधान हो जाएगा?

Fix Google Keeps Stopping Error:- इस लेख को पढ़ने के उपरांत 20 सेकंड में Google Keeps Stopping कि समस्या का समाधान हो जाएगा |


भारत में जब से जिओ 4G नेटवर्क का विस्तार हुआ तभी से मुझे टेक्नोलॉजी सीखना तथा उसके बारे में लोगों को बताना अच्छा लगता था | इसलिए मैं गैजेट अपडेट हिंदी.कॉम के साथ पिछले चार वर्षो से जुड़ा हूं! पर गैजेट्स, कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य क्षेत्र के संबंध आर्टिकल लिखना मैं 1 वर्ष पहले से ही शुरू किया है | और मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पोस्ट लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं | मैं लोगों की उन आम समस्याओं को बड़े ही सरल तरीके से बताने की पूरी कोशिश करता हूं! ताकि उन्हें एक बार किसी भी जानकारी को ग्रहण करने को उपरांत बार-बार कहीं और जाने की आवश्यकता ना हो |

Leave a Comment